बहादुरगढ़ के आसौदा गांव से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है. 36 बिरादरी के जन समर्थन के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर भी अपना बयान दिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.
Haryana Live: खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने ली चंडीगढ़ बम विस्फोट की जिम्मेदारी, जेजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, 17 सितंबर को लोहारू में अमित शाह की रैली - Haryana Live Updates
Published : Sep 15, 2024, 9:33 AM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 7:45 PM IST
हरियाणा की ताजा खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लेकर क्राइम तक की सभी खबरें एक क्लिक में मिलेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी- बड़ी खबर भी आपको यहां मिलेगी.
LIVE FEED
अनिल विज के सीएम बनने की चाहत पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा - देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है
खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने ली चंडीगढ़ बम विस्फोट की जिम्मेदारी
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित 575 निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल के बंगले पर हैंड ग्रेनेड बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है.
हरियाणा में सीएम का चेहरा सिर्फ नायब सिंह सैनी - धर्मेंद्र प्रधान
करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अनिल विज के बयान पर बोलते हुए साफ-साफ लहजे में कह दिया है कि हरियाणा में अगर भाजपा का सीएम चेहरा कोई है तो वो मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं.
हरियाणा चुनाव से पहले अनिल विज ने CM पद के लिए ठोंका दावा
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोंक दिया है. उन्होंने विधायक-मंत्री रहते हुए खुद के कराए काम गिनवाए और कहा कि हरियाणा में वे पार्टी के सबसे सीनियर नेता हैं. अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा. पार्टी बनाती है या नहीं, ये उनका फैसला है. आपको बता दें कि अनिल विज से पहले गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी CM पद के लिए खुलकर अपना दावा पेश कर चुके हैं. हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नायब सिंह सैनी के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोंक रहे हैं.
जेजेपी ने चुनाव आयोग से की प्रत्याशियों की शिकायत
जेजेपी ने चार कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों की चुनाव आयोग से शिकायत की है. इनमें महम से निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू, सफीदों से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गांगुली, समालखा से कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छौक्कर और निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र मछरौली के नाम शामिल हैं. अपनी शिकायत में जेजेपी ने प्रत्याशियों पर समाज सेवा के बहाने आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है. जेजेपी ने कहा है कि चुनाव में मतदाताओं को फ्री बस सेवा का लालच देकर प्रभावित किया जा रहा है. धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों तक मुफ्त बस सेवा का लालच वोटर्स को दिया जा रहा है और आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
घर लौटने पर खिलाड़ी योगेश कथुनिया का जोरदार स्वागत, पैरालंपिक के डिस्कस थ्रो में जीता है सिल्वर मेडल
बहादुरगढ़ पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद रविवार को डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश कथुनिया का घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. योगेश ने डिस्कस थ्रो में लगातार दो बार सिल्वर मेडल जीता है.
जींद में दुष्यंत चौटाला की चुनावी घोषणाएं
शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान उचाना विधानभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने चुनावी घोषाएं की. उन्होंने कहा कि टीचिंग जॉब्स में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इससे शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी. इसके अलावा सहकारी सेक्टर की वीटा बूथ, हरहित स्टोर जैसी अनेक योजनाओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी और आंगनबाड़ी-आशा वर्करों का मानदेय बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा.
17 सितंबर को लोहारू के बहल गांव में अमित शाह की रैली
भिवानी जिले की लोहारू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जेपी दलाल ने बताया है कि 17 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो लोहारू के बहल गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
हरियाणा की ताजा खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लेकर क्राइम तक की सभी खबरें एक क्लिक में मिलेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी- बड़ी खबर भी आपको यहां मिलेगी.
LIVE FEED
अनिल विज के सीएम बनने की चाहत पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा - देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है
बहादुरगढ़ के आसौदा गांव से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है. 36 बिरादरी के जन समर्थन के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर भी अपना बयान दिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.
खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने ली चंडीगढ़ बम विस्फोट की जिम्मेदारी
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित 575 निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल के बंगले पर हैंड ग्रेनेड बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है.
हरियाणा में सीएम का चेहरा सिर्फ नायब सिंह सैनी - धर्मेंद्र प्रधान
करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अनिल विज के बयान पर बोलते हुए साफ-साफ लहजे में कह दिया है कि हरियाणा में अगर भाजपा का सीएम चेहरा कोई है तो वो मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं.
हरियाणा चुनाव से पहले अनिल विज ने CM पद के लिए ठोंका दावा
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोंक दिया है. उन्होंने विधायक-मंत्री रहते हुए खुद के कराए काम गिनवाए और कहा कि हरियाणा में वे पार्टी के सबसे सीनियर नेता हैं. अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा. पार्टी बनाती है या नहीं, ये उनका फैसला है. आपको बता दें कि अनिल विज से पहले गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी CM पद के लिए खुलकर अपना दावा पेश कर चुके हैं. हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नायब सिंह सैनी के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोंक रहे हैं.
जेजेपी ने चुनाव आयोग से की प्रत्याशियों की शिकायत
जेजेपी ने चार कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों की चुनाव आयोग से शिकायत की है. इनमें महम से निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू, सफीदों से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गांगुली, समालखा से कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छौक्कर और निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र मछरौली के नाम शामिल हैं. अपनी शिकायत में जेजेपी ने प्रत्याशियों पर समाज सेवा के बहाने आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है. जेजेपी ने कहा है कि चुनाव में मतदाताओं को फ्री बस सेवा का लालच देकर प्रभावित किया जा रहा है. धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों तक मुफ्त बस सेवा का लालच वोटर्स को दिया जा रहा है और आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
घर लौटने पर खिलाड़ी योगेश कथुनिया का जोरदार स्वागत, पैरालंपिक के डिस्कस थ्रो में जीता है सिल्वर मेडल
बहादुरगढ़ पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद रविवार को डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश कथुनिया का घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. योगेश ने डिस्कस थ्रो में लगातार दो बार सिल्वर मेडल जीता है.
जींद में दुष्यंत चौटाला की चुनावी घोषणाएं
शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान उचाना विधानभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने चुनावी घोषाएं की. उन्होंने कहा कि टीचिंग जॉब्स में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इससे शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी. इसके अलावा सहकारी सेक्टर की वीटा बूथ, हरहित स्टोर जैसी अनेक योजनाओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी और आंगनबाड़ी-आशा वर्करों का मानदेय बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा.
17 सितंबर को लोहारू के बहल गांव में अमित शाह की रैली
भिवानी जिले की लोहारू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जेपी दलाल ने बताया है कि 17 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो लोहारू के बहल गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.