ETV Bharat / state

हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 15 अगस्त तक सभी मांगों को पूरा करने का सरकार ने दिया आश्वासन - Haryana Doctor Strike Update

Haryana Doctor Strike Update: हरियाणा में दो दिन से चल रही डॉक्टर की हड़ताल शुक्रवार आधी रात को खत्म हो गई. यानी आज से सभी डॉक्टर काम पर लौटेंगे. प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. देर रात करीब 12 बजे डॉक्टर और सरकार के बीच सहमति बनी है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगें 15 अगस्त से पहले पूरी की जाएंगी.

Haryana Doctor Strike Update
Haryana Doctor Strike Update (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 8:48 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिन से जारी एचसीएमएस के डॉक्टरों ने तीसरे दिन हड़ताल खत्म कर दी है. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश ख्यालिया ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर समेत अन्य एसोसिएशन की सभी मांगें मानने का भरोसा दिया है. सरकार ने आश्वस्त किया है कि आगामी 15 अगस्त तक सभी मांग संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. यह हरियाणा के लोगों के लिए राहत की बात है, क्योंकि आज से ओपीडी समेत सभी स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तरह दोबारा सुचारू रूप से बहाल हो जाएंगी.

9 दिन में दूसरी बार मिला भरोसा: डॉक्टर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है. जबकि बीते महज 9 दिन में प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच अब दूसरी बार सहमति बनी है. बीती 18 जुलाई को भी डॉक्टरों के विशेष कैडर का गठन, एसएमओ के सभी पद पदोन्नति से भरने, बॉन्ड राशि 1 करोड़ से 50 लाख रुपए करने समेत कई मांगों पर सहमति बनी थी. लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से डॉक्टर एसोसिएशन ने 25 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.

मेडिकल स्टूडेंट्स के भरोसे रहे अस्पताल: एचसीएमएस के करीब 3 हजार डॉक्टरों के बीते दो दिन हड़ताल पर रहने के दौरान प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई. जिसके चलते सभी अस्पताल एनएचएम, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट (डीएनबी) और चंद कांट्रेक्चुअल डॉक्टरों के सहारे रहे. लेकिन अस्पताल आने वाले अनेक मरीजों को बेइलाज वापस लौटना पड़ा.

स्वास्थ्य मंत्री की डॉक्टरों से अपील: इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अतिरिक्त प्रमुख सचिव स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की बात कही थी. उन्होंने डॉक्टरों से एसीपी और बॉन्ड पॉलिसी संबंधी मांगों पर सरकार और डॉक्टर्स एसोसिएशन का रुख सकारात्मक बताया था. उन्होंने डॉक्टर्स की सभी मांगें पूरी होने का भरोसा देते हुए डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD - Doctors strike in Haryana

ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं ठप! डॉक्टरों के बाद अब NHM कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, मरीजों ने बयां किया अपना दर्द - Haryana NHM workers strike

चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिन से जारी एचसीएमएस के डॉक्टरों ने तीसरे दिन हड़ताल खत्म कर दी है. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश ख्यालिया ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर समेत अन्य एसोसिएशन की सभी मांगें मानने का भरोसा दिया है. सरकार ने आश्वस्त किया है कि आगामी 15 अगस्त तक सभी मांग संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. यह हरियाणा के लोगों के लिए राहत की बात है, क्योंकि आज से ओपीडी समेत सभी स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तरह दोबारा सुचारू रूप से बहाल हो जाएंगी.

9 दिन में दूसरी बार मिला भरोसा: डॉक्टर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है. जबकि बीते महज 9 दिन में प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच अब दूसरी बार सहमति बनी है. बीती 18 जुलाई को भी डॉक्टरों के विशेष कैडर का गठन, एसएमओ के सभी पद पदोन्नति से भरने, बॉन्ड राशि 1 करोड़ से 50 लाख रुपए करने समेत कई मांगों पर सहमति बनी थी. लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से डॉक्टर एसोसिएशन ने 25 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.

मेडिकल स्टूडेंट्स के भरोसे रहे अस्पताल: एचसीएमएस के करीब 3 हजार डॉक्टरों के बीते दो दिन हड़ताल पर रहने के दौरान प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई. जिसके चलते सभी अस्पताल एनएचएम, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट (डीएनबी) और चंद कांट्रेक्चुअल डॉक्टरों के सहारे रहे. लेकिन अस्पताल आने वाले अनेक मरीजों को बेइलाज वापस लौटना पड़ा.

स्वास्थ्य मंत्री की डॉक्टरों से अपील: इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अतिरिक्त प्रमुख सचिव स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की बात कही थी. उन्होंने डॉक्टरों से एसीपी और बॉन्ड पॉलिसी संबंधी मांगों पर सरकार और डॉक्टर्स एसोसिएशन का रुख सकारात्मक बताया था. उन्होंने डॉक्टर्स की सभी मांगें पूरी होने का भरोसा देते हुए डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD - Doctors strike in Haryana

ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं ठप! डॉक्टरों के बाद अब NHM कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, मरीजों ने बयां किया अपना दर्द - Haryana NHM workers strike

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.