ETV Bharat / state

दिल्ली के बाहरी जिले में हरियाणा के इनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तार, हत्या का है आरोपी - Haryana criminal arrested in delhi - HARYANA CRIMINAL ARRESTED IN DELHI

Haryana criminal arrested in delhi: दिल्ली में पुलिस ने हरियाणा के बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को हरियाणा पुलिस काफी समय से तलाश रही थी.

Haryana criminal arrested in delhi
Haryana criminal arrested in delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने हरियाणा के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पिछले साल सोनीपत के सरपंच की हत्या की थी, जिसपर हरियाणा पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.

डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि हत्या का एक आरोपी पीतमपुरा गांव के पास आने वाला है. इस जानकारी के बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई, जिन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इसके बाद जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, पुलिस के इनफॉर्मर ने उसकी पहचान की और पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-मुठभेड़ में रणदीप भाटी गैंग का बदमाश घायल, नोएडा पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश

आरोपी की पहचान राहुल महिला उर्फ प्रदीप है, जो रोशन विहार नजफगढ़ का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि 2023 में उसने सोनीपत के सरपंच की गोली मारकर हत्या की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने इसपर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

आरोपी के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में 2018 में आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. फिलहाल इसकी गिरफ्तारी को लेकर रानी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी की जानकारी सोनीपत और हरियाणा पुलिस को भी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें-शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने हरियाणा के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पिछले साल सोनीपत के सरपंच की हत्या की थी, जिसपर हरियाणा पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.

डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि हत्या का एक आरोपी पीतमपुरा गांव के पास आने वाला है. इस जानकारी के बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई, जिन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इसके बाद जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, पुलिस के इनफॉर्मर ने उसकी पहचान की और पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-मुठभेड़ में रणदीप भाटी गैंग का बदमाश घायल, नोएडा पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश

आरोपी की पहचान राहुल महिला उर्फ प्रदीप है, जो रोशन विहार नजफगढ़ का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि 2023 में उसने सोनीपत के सरपंच की गोली मारकर हत्या की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने इसपर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

आरोपी के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में 2018 में आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. फिलहाल इसकी गिरफ्तारी को लेकर रानी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी की जानकारी सोनीपत और हरियाणा पुलिस को भी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें-शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.