ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनावी मशक्कत के बीच कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती - deepak babaria in aiims - DEEPAK BABARIA IN AIIMS

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार है.

delhi news
हरियाणा कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ले जाया गया. कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 6.30 बजे ब्लड प्रेशर बढ़ने और एब्डॉमिनल पेन की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर कुछ जांच की. उनके एब्डोमिन (छाती के नीचे का हिस्सा) में संक्रमण पाया गया है.

उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. साथ ही आज किसी भी मीटिंग में न शामिल होने के लिए भी कहा गया है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य होने पर अब घर जाने की सलाह दी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस में टिकट के लिए मारामारी और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के चलते भारी दबाव के बीच बावरिया काम कर रहे हैं. इसलिए ही उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा है और उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई है. उल्लेखनीय के हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 5 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन करने के लिए 11 सितंबर अंतिम तिथि है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अभी तक 67 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस अपनी दो सूची के माध्यम से 42 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बता दें कि हरियाणा में पिछले 10 साल से भाजपा का शासन है. इस बार कांग्रेस ने भी भाजपा से सत्ता हथियाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में 90 सीटों के लिए 2056 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है, जिसके चलते वहां टिकट बंटवारे को लेकर के पार्टी बहुत ज्यादा चिंतन और मंथन कर रही है. वहीं, भाजपा में पहली सूची जारी होने के बाद खासा घमासान मचा हुआ है.

पार्टी के कई बड़े नेता और मौजूदा विधायक जिनका टिकट कटा है वह पार्टी छोड़ चुके हैं. इनमें से कुछ नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. वहीं भाजपा आलाकमान इन नेताओं को मनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इसी तरह कांग्रेस भी फूंक फूंककर कदम रखना चाहती है कि कहीं टिकट बंटवारे के नाम पर कोई बवाल न हो.

ये भी पढ़ें: कवि डॉक्टर कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, मैनेजर ने दर्ज कराई FIR

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ले जाया गया. कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 6.30 बजे ब्लड प्रेशर बढ़ने और एब्डॉमिनल पेन की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर कुछ जांच की. उनके एब्डोमिन (छाती के नीचे का हिस्सा) में संक्रमण पाया गया है.

उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. साथ ही आज किसी भी मीटिंग में न शामिल होने के लिए भी कहा गया है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य होने पर अब घर जाने की सलाह दी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस में टिकट के लिए मारामारी और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के चलते भारी दबाव के बीच बावरिया काम कर रहे हैं. इसलिए ही उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा है और उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई है. उल्लेखनीय के हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 5 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन करने के लिए 11 सितंबर अंतिम तिथि है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अभी तक 67 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस अपनी दो सूची के माध्यम से 42 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बता दें कि हरियाणा में पिछले 10 साल से भाजपा का शासन है. इस बार कांग्रेस ने भी भाजपा से सत्ता हथियाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में 90 सीटों के लिए 2056 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है, जिसके चलते वहां टिकट बंटवारे को लेकर के पार्टी बहुत ज्यादा चिंतन और मंथन कर रही है. वहीं, भाजपा में पहली सूची जारी होने के बाद खासा घमासान मचा हुआ है.

पार्टी के कई बड़े नेता और मौजूदा विधायक जिनका टिकट कटा है वह पार्टी छोड़ चुके हैं. इनमें से कुछ नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. वहीं भाजपा आलाकमान इन नेताओं को मनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इसी तरह कांग्रेस भी फूंक फूंककर कदम रखना चाहती है कि कहीं टिकट बंटवारे के नाम पर कोई बवाल न हो.

ये भी पढ़ें: कवि डॉक्टर कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, मैनेजर ने दर्ज कराई FIR

Last Updated : Sep 9, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.