चंडीगढ़/अंबाला : जनवरी बीतने को है लेकिन ठंड जाने का नाम ही नहीं ले रही. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर से लोग कांप रहे हैं. लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. ऊपर से कोहरे की मार से लोगों का हाल बेहाल है. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें सुबह-सुबह ऑफिस या कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले 3 दिन तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. सिरसा में पहले ही न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया जा चुका है. जगह-जगह पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
कोहरे से गाड़ियों पर ब्रेक : अंबाला की बात करें तो यहां घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की चादर ने सड़क पर फर्राटे से दौड़ती गाड़ियों पर ब्रेक लगा दिया. घने कोहरे के चलते सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी जैसे हालात है. गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए आगे रास्ता तक देखना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, वे जगह-जगह पर सड़कों पर अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अलाव का सहारा : लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर रोजगार के चलते वे घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं. साथ ही वे ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं कारोबारियों का कहना है कि ठंड के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ऐसे में कारोबार मंदा चल रहा है. बाजारों से रौनक गायब है. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि अबकी बार जितनी ठंड महसूस हो रही है, उन्हें पहले कभी इतनी ठंड महसूस नहीं हुई.
लेट हुई ट्रेनें : आज धुंध के चलते करीब 3 दर्जन रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. नई दिल्ली से कालका जाने वाली नई दिल्ली कालका शताब्दी 5 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. वहीं संबलपुर से जम्मू तवी जाने वाली संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल 9 घंटे देरी से चल रही है. हावड़ा से कालका जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से चल रही है. जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रही है. कटिहार से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. सियालदह से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. धनबाद से अमृतसर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. डॉ. अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने के लिए मालवा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. अंबाला के स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. सभी वेंडरों का कहा गया है कि यात्रियों के लिए गर्म पानी, गर्म चाय, दूध जैसी चीजों का पूरा इंतजाम रखें जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
ठंड से फिलहाल राहत नहीं : वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ और दिनों तक लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. साथ ही उन्होंने 1 फरवरी के आस-पास हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है. वहीं हरियाणा के अंबाला, करनाल, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल में मौसम को लेकर रेड अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है. जबकि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, पंचकूला, यमुनानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 250 से 320 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली जेट स्ट्रीम विंड्स ने भी ठंड बढ़ाई है.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में कोहरे के साथ ठंड का कहर जारी, कई ट्रेन लेट, यात्री परेशान