कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद मुख्यमंत्री सैनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल दोनों रात को एक ही थाली में खाकर सोते हैं और उसके बाद अनाप-शनाप बोलते हैं.
कुमारी शैलजा के बयान पर किया पलटवार : सीएम सैनी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के पानीपत दौरे का भी जिक्र किया और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को लाने की अपील की. वहीं कुमारी शैलजा के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सड़कों पर और नशा मुक्ति केंद्रों पर सही काम कर रही है. फिर भी किसी के पास अगर उचित राय है तो वो हमसे बात कर सकता है.
पानीपत से पीएम करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को देर शाम लाडवा में एक निजी आलिशान पैलेस में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में एक लाख से महिलाएं शामिल होंगी. इसके लिए पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक ड्यूटियां लगा दी गई हैं और अब सरकार लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं.
पीएम के कार्यक्रम में पहुंचेंगी 1 लाख महिलाएं : उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे पानीपत से देशव्यापी प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करने जा रहें हैं. इस कार्यक्रम में प्रदेश से एक लाख महिलाएं पहुंचेगीं. हर बूथ से कम से कम 25 महिलाएं कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं.
गीता जयंती को लेकर कही ये बात : मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शानदार आगाज 28 नवम्बर को राज्यपाल की ओर से किया गया. महोत्सव में लाखों लोगों के पहुंचने की सम्भावना है. इस महोत्सव में संत सम्मेलन, 18 हजार विद्यार्थियों का वैश्विक गीता पाठ, अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार और मुख्य मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. गीता जयंती अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे विश्व में आज विख्यात हो चुकी है.
"2029 में हरियाणा में भाजपा को मिलेगी 75 पार सीटें" : एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास न कोई मुद्दा है, न कोई नीति और न ही कोई नेता इसलिए अपनी हार का सारा ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ रहे हैं, जबकि जहां से कांग्रेस को जीत हासिल हुई हैं, वहां पर ये मुद्दा नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झूठ और संविधान का सहारा लिया, लेकिन पूरी दुनिया के सामने कांग्रेस का झूठ और असली चेहरा नजर आ गया है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के पास बैठक में भी चर्चा करने का कोई विषय नहीं है. 2029 में हरियाणा में भाजपा 75 पार का आंकड़ा पार करेगी.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा सीएम को कुमारी शैलजा ने लिखा पत्र, बोलीं-पंजाब को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे का बुरा हाल, जल्द सुधारें
इसे भी पढ़ें : सैलजा का नायब सरकार पर अटैक, कहा- हरियाणा में बैखौफ घूम रहे अपराधी, सरकार बेफिक्र