चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दो नए ओएसडी नियुक्त कर दिए हैं. राज नेहरू और भारत भूषण भारती को हरियाणा सीएम का ओएसडी बनाया गया है.
हरियाणा सीएम के ओएसडी नियुक्त : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने दो ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त कर दिए हैं. राज नेहरू और भारत भूषण भारती को ओएसडी बनाया गया है. आज हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने दोनों की नियुक्ति के ऑर्डर जारी कर दिए हैं. विवेक जोशी ने जो ऑर्डर जारी किया है, उसमें लिखा गया है कि दोनों की नियुक्ति के नियम और शर्तें बाद में जारी की जाएंगी. राज नेहरू की अगर बात करें तो वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. राज नेहरू श्री विश्वकर्मा स्किल्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं. साथ ही वे संघ से भी जुड़े रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब जम्मू के संगठन महामंत्री थे तब उस वक्त उनकी मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात हुई थी और फिर वे मनोहर लाल खट्टर के करीबी बन गए थे. वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूसरे ओएसडी भारत भूषण भारती मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं.
पहले वीरेंद्र सिंह थे ओएसडी : इससे पहले हरियाणा की बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में ओएसडी अभिमन्यु सिंह के इस्तीफे के बाद भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह को 12 जून 2024 को सीएम नायब सिंह सैनी का ओएसडी बनाया गया था. वे पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी भी रह चुके थे.
क्यों अहम होता है ओएसडी ? : ओएसडी का फुल फॉर्म होता है 'ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी'. राज्यों के मुख्यमंत्री के कार्यालय यानि कि CMO में इनकी नियुक्ति की जाती है. ओएसडी को काफी अहम पद माना जाता है क्योंकि ओएसडी के हाथ में सीएम ऑफिस के कामकाज की पूरी जिम्मेदारी होती है. प्रदेश के जरूरी मुद्दों पर सीएम कई बार ओएसडी से सलाह भी लेते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम, किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, दिल्ली कूच टला
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं
ये भी पढ़ें : हरियाणा में दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार, दुल्हन के पिता को 11 लाख रुपए लौटाए