ETV Bharat / state

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में संत समाज के की मुलाकात, जानें क्या दिया बड़ा बयान

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बाबा मोहन दास आश्रम में हवन यज्ञ में हिस्सा लिया.

Haryana CM Nayab Saini in Uttarakhand
Haryana CM Nayab Saini in Uttarakhand (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 7:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज, शनिवार को हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहन दास आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने संत की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति दी. सीएम के आगमने के मद्देनजर उत्तराखंड प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. वहीं, आश्रम परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने संत समाज के प्रमुखों से भी मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. साथ ही गोपाष्टमी के पर्व पर नायब सैनी ने गौ पूजन भी किया.

उत्तराखंड सिल्वर जुबली पर नायब सैनी ने दी बधाई : सीएम सैनी ने उत्तराखंड वासियों को प्रदेश की सिल्वर जुबली पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गौरवशाली प्रदेश है और नई ऊंचाइयों को छुए ऐसी मैं कैदार बाबा से प्रार्थना करता हूं. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी सराहना की.

'देश के प्रति सचेत होने की जरुरत': इसके अलावा, बटेंगे तो कटेंगे के सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमें अपने प्रति और देश के प्रति सचेत होने की जरुरत है. 1947 में भारत बंटा है. बांग्लादेश से बंटा है तब अलग हुआ है, हमें अपने देश की अखंडता के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि उसको काम करना चाहिए खुद भी आगे बढ़ना चाहिए, देश को भी आगे बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी पर सांसद धर्मबीर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कांग्रेस सांसद भी रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: हरियाणा में हार पर कांग्रेस का मंथन, 53 नेताओं संग दिल्ली में बैठक, क्या कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस?

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज, शनिवार को हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहन दास आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने संत की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति दी. सीएम के आगमने के मद्देनजर उत्तराखंड प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. वहीं, आश्रम परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने संत समाज के प्रमुखों से भी मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. साथ ही गोपाष्टमी के पर्व पर नायब सैनी ने गौ पूजन भी किया.

उत्तराखंड सिल्वर जुबली पर नायब सैनी ने दी बधाई : सीएम सैनी ने उत्तराखंड वासियों को प्रदेश की सिल्वर जुबली पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गौरवशाली प्रदेश है और नई ऊंचाइयों को छुए ऐसी मैं कैदार बाबा से प्रार्थना करता हूं. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी सराहना की.

'देश के प्रति सचेत होने की जरुरत': इसके अलावा, बटेंगे तो कटेंगे के सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमें अपने प्रति और देश के प्रति सचेत होने की जरुरत है. 1947 में भारत बंटा है. बांग्लादेश से बंटा है तब अलग हुआ है, हमें अपने देश की अखंडता के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि उसको काम करना चाहिए खुद भी आगे बढ़ना चाहिए, देश को भी आगे बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी पर सांसद धर्मबीर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कांग्रेस सांसद भी रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: हरियाणा में हार पर कांग्रेस का मंथन, 53 नेताओं संग दिल्ली में बैठक, क्या कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.