चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला से प्रदेश के अभियान हर बूथ-हर घर की शुरुआत की. लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री पंचकूला विधानसभा की इंदिरा कॉलोनी स्थित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्ञान चौहान का स्वर्गवास होने पर उनके घर पर पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत ज्ञान चौहान के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही भाजपा के परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
फूल मालाओं से किया मुख्यमंत्री का स्वागत: कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने को आतुर दिखा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को भी अधिक सतर्कता बरतनी पड़ी. लेकिन लोगों की भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री को चारों तरफ से घेरे रखा. कॉलोनी की संकीर्ण गलियों के कारण सुरक्षाकर्मियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
मुख्यमंत्री ने बच्चों से की मुलाकात: पंचकूला विधानसभा की इंदिरा कॉलोनी में आने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कॉलोनी के बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने कॉलोनी निवासी महिलाओं, बड़ों व बुजुर्गों से भी बातचीत की तो लोगों ने उन्हें रोजाना होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों को उनकी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया.
कॉलोनी वासियों को थमाए 400 पार के पैम्फलेट: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कॉलोनी वासियों को चुनाव में भाजपा के 400 पार के लक्ष्य बारे लिखे पैम्फलेट थमाए. साथ ही लोगों से भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.