ETV Bharat / state

चुनाव में हार पर मंथन कर रही कांग्रेस पर सीएम का निशाना, बोले- 'अपनी चादर से ज्यादा पैर पसारने का नतीजा है' - HARYANA CM NAIB SAINI ON CONGRESS

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हार को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे मंथन को लेकर निशाना साधा है.

Haryana CM Naib Saini On Congress
Haryana CM Naib Saini On Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 1:57 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडी संधू को बीजेपी में शामिल करवाया. कांग्रेस द्वारा अपनी हार के मंथन के लिए 8 सदस्य कमेटी पर मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चादर से ज्यादा पैर पसार रखे हैं, जिसके चलते उनकी चादर फटी है. वहीं, पाली जलाने को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनी है और पहला सत्र लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा.

पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह बीजेपी पर सभी का अधिकारी है. अगर कोई अपनी गलती को सुधार कर पार्टी में आना चाहता है तो हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर विचार कर अगली कार्रवाई अमल में लाएगा. वहीं, पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जुर्माना डबल कर दिया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है.

हमने पराली प्रबंधन को लेकर बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है और प्रशासन को भी कहा गया है कि सब्सिडी पर अगर अन्य मशीनरी पराली प्रबंधन को लेकर जरुरी है, तो उसे किया जाए ताकि किसी तरह से भी पराली को जलाने से रोका जाए. जो किसान पराली नहीं जलाएंगे उनको लाभ रूप में इंसेटिंव भी दिया जाएगा.

Haryana CM Naib Saini On Congress (Etv Bharat)

कांग्रेस पर सीएम का निशाना: कांग्रेस द्वारा अपनी हार के मंथन के लिए आठ सदस्य कमेटी बनाई गई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा हर पार्टी हार के बाद मंथन करती है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इसलिए भी मंथन कर रही है, कि वह पहले से ही सोच बैठे थे कि वह जीते पड़े हैं. लेकिन जनता ने उनकी मंशा जैसी थी उसका जवाब वैसा ही दे दिया. कांग्रेस शासन काल में हरियाणा में भ्रष्टाचार लोगों को प्रताड़ित करना व लोगों को सुविधाओं से वंचित रखना.

यह कांग्रेस की पॉलिसी और नीति का हिस्सा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे द्वारा भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया है, की झूठी घोषणाएं न करें. जो पूरी ना हो सके. लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास करना बंद कर दिया है. आने वाले समय में केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी सदस्यता अभियान आज से शुरू, इस लक्ष्य के साथ भाजपा तैयार करेगी आगे की रणनीति

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'गब्बर' की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

करनाल: हरियाणा के करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडी संधू को बीजेपी में शामिल करवाया. कांग्रेस द्वारा अपनी हार के मंथन के लिए 8 सदस्य कमेटी पर मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चादर से ज्यादा पैर पसार रखे हैं, जिसके चलते उनकी चादर फटी है. वहीं, पाली जलाने को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनी है और पहला सत्र लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा.

पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह बीजेपी पर सभी का अधिकारी है. अगर कोई अपनी गलती को सुधार कर पार्टी में आना चाहता है तो हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर विचार कर अगली कार्रवाई अमल में लाएगा. वहीं, पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जुर्माना डबल कर दिया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है.

हमने पराली प्रबंधन को लेकर बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है और प्रशासन को भी कहा गया है कि सब्सिडी पर अगर अन्य मशीनरी पराली प्रबंधन को लेकर जरुरी है, तो उसे किया जाए ताकि किसी तरह से भी पराली को जलाने से रोका जाए. जो किसान पराली नहीं जलाएंगे उनको लाभ रूप में इंसेटिंव भी दिया जाएगा.

Haryana CM Naib Saini On Congress (Etv Bharat)

कांग्रेस पर सीएम का निशाना: कांग्रेस द्वारा अपनी हार के मंथन के लिए आठ सदस्य कमेटी बनाई गई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा हर पार्टी हार के बाद मंथन करती है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इसलिए भी मंथन कर रही है, कि वह पहले से ही सोच बैठे थे कि वह जीते पड़े हैं. लेकिन जनता ने उनकी मंशा जैसी थी उसका जवाब वैसा ही दे दिया. कांग्रेस शासन काल में हरियाणा में भ्रष्टाचार लोगों को प्रताड़ित करना व लोगों को सुविधाओं से वंचित रखना.

यह कांग्रेस की पॉलिसी और नीति का हिस्सा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे द्वारा भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया है, की झूठी घोषणाएं न करें. जो पूरी ना हो सके. लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास करना बंद कर दिया है. आने वाले समय में केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी सदस्यता अभियान आज से शुरू, इस लक्ष्य के साथ भाजपा तैयार करेगी आगे की रणनीति

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'गब्बर' की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

Last Updated : Nov 8, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.