ETV Bharat / state

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर की अफसरों को सीधी चेतावनी, राशन वितरण में गड़बड़ी की तो खैर नहीं

हरियाणा के नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने राशन को लेकर अफसरों पर सख्ती दिखाई है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Haryana Civil Supplies Minister Rajesh Nagar warned officials instructed to give ration to people on time
हरियाणा के मंत्री राजेश नागर की अफसरों को सीधी चेतावनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

चंडीगढ़ : हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को हरियाणा की गरीब जनता को राशन मुहैया कराने के लिए लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि अफसरों के खिलाफ शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अफसरों को सख्त निर्देश : मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें. जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. राजेश नागर ने इसके अलावा सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

"राशन वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं" (Etv Bharat)

"मोदी के सपने को साकार करना चाहते हैं ": उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी. राजेश नागर ने विभाग की पहली बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक़ से वंचित न रहे, हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है.

अधिकारियों को दे डाली चेतावनी : राजेश नागर ने कहा कि ग़रीबों को अंत्योदय अन्न योजना यानि एएवाई और बीपीएल कार्ड के जरिए दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा हर महीने एक तारीख के पहले पहुंचाई जाए ताकि सही समय पर इसका वितरण किया जा सके. उन्होंने गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों अफसरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी. इससे डिपो होल्डरों के काम में पारदर्शिता आएगी और गरीब लोगों को राशन में होने वाले धांधली से भी बचाया जा सकेगा.

"100 प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करें" : राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप और टेक्स्ट-मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए. डिपो के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये. उन्होंने ये भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए. मिलीभगत से कई डिपो का लाइसेंस लेने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार की बढ़ी मुश्किलें !, मंत्रिमंडल पर हाईकोर्ट ने भेज डाला नोटिस

ये भी पढ़ें : लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी !, फरीदाबाद के अस्पताल को उड़ा देंगे, पुलिस की तफ्तीश जारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

चंडीगढ़ : हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को हरियाणा की गरीब जनता को राशन मुहैया कराने के लिए लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि अफसरों के खिलाफ शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अफसरों को सख्त निर्देश : मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें. जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. राजेश नागर ने इसके अलावा सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

"राशन वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं" (Etv Bharat)

"मोदी के सपने को साकार करना चाहते हैं ": उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी. राजेश नागर ने विभाग की पहली बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक़ से वंचित न रहे, हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है.

अधिकारियों को दे डाली चेतावनी : राजेश नागर ने कहा कि ग़रीबों को अंत्योदय अन्न योजना यानि एएवाई और बीपीएल कार्ड के जरिए दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा हर महीने एक तारीख के पहले पहुंचाई जाए ताकि सही समय पर इसका वितरण किया जा सके. उन्होंने गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों अफसरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी. इससे डिपो होल्डरों के काम में पारदर्शिता आएगी और गरीब लोगों को राशन में होने वाले धांधली से भी बचाया जा सकेगा.

"100 प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करें" : राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप और टेक्स्ट-मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए. डिपो के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये. उन्होंने ये भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए. मिलीभगत से कई डिपो का लाइसेंस लेने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार की बढ़ी मुश्किलें !, मंत्रिमंडल पर हाईकोर्ट ने भेज डाला नोटिस

ये भी पढ़ें : लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी !, फरीदाबाद के अस्पताल को उड़ा देंगे, पुलिस की तफ्तीश जारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.