ETV Bharat / state

हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित, 112 उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में मिलेगी नियुक्ति - Haryana Civil Services Exam Result - HARYANA CIVIL SERVICES EXAM RESULT

Haryana Civil Services Exam Result: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा-2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पानीपत जिले के बोदवाल माजरी गांव की शिवानी पांचाल ने बीसीए कैटेगरी में 21वां रैंक हासिल किया है.

Haryana Civil Services Exam Result
Haryana Civil Services Exam Result (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 12:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सर्विसेज (एक्स. बीआर) और संबंध सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसमें कुल 112 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. ये नतीजे हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 30 व 31 मार्च 2024 को मुख्य परीक्षा और 10 जून से 14 जून 2024 तक व्यक्तित्व साक्षात्कार और मौखिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर घोषित किए गए हैं.

नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता सूची: हरियाणा सिविल सर्विसेज (एक्स. बीआर), डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसायटी, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी, यातायात प्रबंधक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, सहायक इंप्लॉयमेंट अधिकारी, ए क्लास नायब तहसीलदार.

किस श्रेणी में कितने पद: सामान्य श्रेणी 55 पदों में से 4 PwBD-VH, 3 PwBD-OH, 1 PwBD-ID/MD, 2 PwBD-HH और 1 ESM का शामिल है. इनके अलावा SC के 22, BC(A) के 19, BC(B) के 7 EWS के 9, जिसमें 1 PwBD-OH शामिल है. ऐसे कुल 112 पदों के लिए नियुक्ति हुई है. एचपीएससी ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है. हालांकि किसी भी अनजाने त्रुटि से इंकार नहीं किया जा सकता. आयोग किसी भी त्रुटि को बाद के चरण में सुधार का अधिकार सुरक्षित रखता है. ये परिणाम आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.

पानीपत की शिवानी ने हासिल किया 21वां स्थान: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें पानीपत जिले के बोदवाल माजरी गांव की शिवानी पांचाल ने बीसीए कैटेगरी में 21वां रैंक हासिल किया है. शिवानी के चाचा नरेश ने बताया कि जैसे ही परिवार को शिवानी के रिजल्ट का पता चला तो परिवार में खुशियां छा गई. पड़ोसियों ने भी बधाईयां देनी शुरू कर दी. नरेश ने बातया कि शिवानी के पिता दिलबाग सिंह की 2005 में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद माता सविता और संयुक्त परिवार ने शिवानी को पढ़ाया.

शिवानी के घर में लगा बधाईयों का तांता: शिवानी ने 12वीं कक्षा समालखा से पास की. उसके बाद बीटेक सिविल इंजीनियरिंग एनआईटी कुरुक्षेत्र से पास की. उसके बाद शिवानी ने बावल स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी में इंजीनियर पोस्ट पर नौकरी पर लग गई, पर शिवानी का सपना कुछ और ही था. शिवानी ने फिर पढ़ने का मन बनाया और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा दी. शिवानी का एक भाई वंश जो कि अभी नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. शिवानी की मां आंगनवाड़ी में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ITI में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश शुरू, जल्दी करें आवेदन, आखिरी तारीख जाने वाली है - Haryana ITI Admission 2024

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सर्विसेज (एक्स. बीआर) और संबंध सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसमें कुल 112 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. ये नतीजे हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 30 व 31 मार्च 2024 को मुख्य परीक्षा और 10 जून से 14 जून 2024 तक व्यक्तित्व साक्षात्कार और मौखिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर घोषित किए गए हैं.

नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता सूची: हरियाणा सिविल सर्विसेज (एक्स. बीआर), डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसायटी, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी, यातायात प्रबंधक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, सहायक इंप्लॉयमेंट अधिकारी, ए क्लास नायब तहसीलदार.

किस श्रेणी में कितने पद: सामान्य श्रेणी 55 पदों में से 4 PwBD-VH, 3 PwBD-OH, 1 PwBD-ID/MD, 2 PwBD-HH और 1 ESM का शामिल है. इनके अलावा SC के 22, BC(A) के 19, BC(B) के 7 EWS के 9, जिसमें 1 PwBD-OH शामिल है. ऐसे कुल 112 पदों के लिए नियुक्ति हुई है. एचपीएससी ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है. हालांकि किसी भी अनजाने त्रुटि से इंकार नहीं किया जा सकता. आयोग किसी भी त्रुटि को बाद के चरण में सुधार का अधिकार सुरक्षित रखता है. ये परिणाम आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.

पानीपत की शिवानी ने हासिल किया 21वां स्थान: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें पानीपत जिले के बोदवाल माजरी गांव की शिवानी पांचाल ने बीसीए कैटेगरी में 21वां रैंक हासिल किया है. शिवानी के चाचा नरेश ने बताया कि जैसे ही परिवार को शिवानी के रिजल्ट का पता चला तो परिवार में खुशियां छा गई. पड़ोसियों ने भी बधाईयां देनी शुरू कर दी. नरेश ने बातया कि शिवानी के पिता दिलबाग सिंह की 2005 में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद माता सविता और संयुक्त परिवार ने शिवानी को पढ़ाया.

शिवानी के घर में लगा बधाईयों का तांता: शिवानी ने 12वीं कक्षा समालखा से पास की. उसके बाद बीटेक सिविल इंजीनियरिंग एनआईटी कुरुक्षेत्र से पास की. उसके बाद शिवानी ने बावल स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी में इंजीनियर पोस्ट पर नौकरी पर लग गई, पर शिवानी का सपना कुछ और ही था. शिवानी ने फिर पढ़ने का मन बनाया और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा दी. शिवानी का एक भाई वंश जो कि अभी नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. शिवानी की मां आंगनवाड़ी में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ITI में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश शुरू, जल्दी करें आवेदन, आखिरी तारीख जाने वाली है - Haryana ITI Admission 2024

Last Updated : Jun 19, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.