दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज महाराष्ट्र जाने से पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि नायब सिंह सैनी ने इस दौरान हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर जेपी नड्डा के साथ चर्चा की है.
जेपी नड्डा से हरियाणा सीएम की मुलाकात : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में जाने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सुबह एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हरियाणा के कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. जेपी नड्डा से हुई इस अहम मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए जहां पर वे बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे. नवंबर के महीने में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ये दूसरा दिल्ली दौरा है. इससे पहले वे 8 नवंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे.
मुलाकात में क्या हुई बात ? : आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी के CMO यानि चीफ मिनिस्टर ऑफिस में कई अहम नियुक्तियां होनी है. ऐसे में सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि इसको लेकर भी जेपी नड्डा से नायब सिंह सैनी की चर्चा हुई है क्योंकि सीएमओ का गठन दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद ही होगा. बताया जा रहा है कि सीएम के वापस हरियाणा लौटने के बाद सीएमओ के गठन पर फाइनल मुहर लगाई जा सकती है. ऐसे भी चर्चाएं हैं कि कई अफसरों को नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर की बीवी ने सास को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : संकष्टी चतुर्थी कब है, जान लीजिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में मधुमक्खियों का डेंजरस अटैक, 1 की मौत, दौड़ते-भागते लोगों ने बचाई जान