ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी, चाशनी में लपेटकर राहुल गांधी पर वार - NAYAB SINGH SAINI MADE JALEBI

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर जलेबी बनाई और राहुल गांधी पर करारा वार किया.

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini made Jalebi at Maturam Halwai shop in Gohana Sonipat
सैनी ने बनाई जलेबी, राहुल गांधी को दे डाली बड़ी नसीहत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2024, 8:35 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत के गोहाना में मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर जलेबी बनाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा वार किया.

नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गोहाना में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद जलेबी के लिए मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने दुकान के कारीगरों से पहले जलेबी बनाने का पूरा प्रोसेस समझा और फिर अपने हाथों से जलेबी तैयार की. पहले शुद्ध देसी घी में जलेबी को तलने के बाद उन्होंने उसे चीनी की चाशनी में डाला. इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गर्मागर्म जलेबी का खूब स्वाद भी लिया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद थे.

जलेबी से राहुल गांधी पर निशाना : मुख्यमंत्री ने जलेबी का स्वाद लेने के बाद कहा कि गोहाना की जलेबी काफी ज्यादा मशहूर है और वे पहले भी यहां पर जलेबी का स्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जलेबी को लेकर भी राजनीति करती है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हमेशा अंतर्राष्ट्रीय बातें करते है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोकल फॉर लोकल की बातें करते हैं. इसके बाद नायब सिंह सैनी ने जलेबी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर करते हुए राहुल गांधी को फिर से निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा कि "हरियाणा म्ह गोहाना की मातूराम की देशी जलेबी चलती हैं, फैक्ट्री की जलेबी नहीं."

राहुल गांधी ने क्या कहा था ? : आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान मातूराम हलवाई की जलेबियां खासी चर्चा में रही थी. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि "मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंद्र और बजरंग पूनिया से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...

ये भी पढ़ें : करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"

ये भी पढ़ें : करनाल में दनादन चली गोलियां, सरपंच के ससुर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

सोनीपत : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत के गोहाना में मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर जलेबी बनाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा वार किया.

नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गोहाना में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद जलेबी के लिए मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने दुकान के कारीगरों से पहले जलेबी बनाने का पूरा प्रोसेस समझा और फिर अपने हाथों से जलेबी तैयार की. पहले शुद्ध देसी घी में जलेबी को तलने के बाद उन्होंने उसे चीनी की चाशनी में डाला. इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गर्मागर्म जलेबी का खूब स्वाद भी लिया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद थे.

जलेबी से राहुल गांधी पर निशाना : मुख्यमंत्री ने जलेबी का स्वाद लेने के बाद कहा कि गोहाना की जलेबी काफी ज्यादा मशहूर है और वे पहले भी यहां पर जलेबी का स्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जलेबी को लेकर भी राजनीति करती है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हमेशा अंतर्राष्ट्रीय बातें करते है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोकल फॉर लोकल की बातें करते हैं. इसके बाद नायब सिंह सैनी ने जलेबी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर करते हुए राहुल गांधी को फिर से निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा कि "हरियाणा म्ह गोहाना की मातूराम की देशी जलेबी चलती हैं, फैक्ट्री की जलेबी नहीं."

राहुल गांधी ने क्या कहा था ? : आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान मातूराम हलवाई की जलेबियां खासी चर्चा में रही थी. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि "मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंद्र और बजरंग पूनिया से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...

ये भी पढ़ें : करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"

ये भी पढ़ें : करनाल में दनादन चली गोलियां, सरपंच के ससुर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.