ETV Bharat / state

हरियाणा के सीएम, मंत्री और बीजेपी विधायकों ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन, प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना - Haryana Cabinet visit Ram Mandir - HARYANA CABINET VISIT RAM MANDIR

Haryana Cabinet visit Ram Mandir: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी मंत्रियों और बीजेपी विधायकों समेत अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. सभी ने मिलकर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.

Haryana Cabinet visit Ram Mandir
Haryana Cabinet visit Ram Mandir (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 2:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी मंत्रियों और बीजेपी विधायकों समेत अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तमाम मंत्री विधायक अयोध्या पहुंचे. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीएम और तमाम विधायक सुबह ही अयोध्या के लिए रवाना हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए राम लला के दर्शन करना सौभाग्य की बात है. राम लाला आज दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हैं.

'भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के मापदंड': सीएम ने कहा "जय श्री राम। लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा,निज आयुध भुजचारी। भूषन बनमाला,नयन बिसाला,सोभासिंधु खरारी॥ राम लला के अप्रतिम सौंदर्य और उनके व्यक्तित्व की विशालता का दर्शन श्री अयोध्या जी धाम,राम जन्मभूमि पहुंचकर किया। भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के हमारे मापदंड हैं। उनके आदर्शों, मर्यादाओं और राम राज्य के सद्गुणों के साथ हरियाणावासियों की सेवा में जुटा रहूंगा। ये संकल्प और आशीर्वाद हमें रामलला की कृपा से ही प्राप्त हुआ है।"

राम लला के किए दर्शन: सीएम नायब सैनी ने कहा कि दुनिया भर से लोग राम लला के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. हम सब ने भी दर्शन किए हैं. प्रदेश खुशहाल और विकास में आगे बढ़े. ऐसी कामना हमने भगवान राम से की. उन्होंने कहा "राम-राज्य की एक नई ऊर्जा,सनातन का नया अभ्युदय नई प्रेरणा और नए संकल्पों के साथ रामलला का आशीर्वाद पाकर हम सभी हरियाणा के परिवारजनों की सेवा में फिर से जुट जाएंगे।" मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लगातार हर जिले से बसें जा रही हैं. इसके तहत बुजुर्ग निशुल्क राम लला व अन्य तीर्थों पर जा सकते हैं.

श्रमिकों और गरीबों के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा: सीएम ने कहा कि श्रमिक भी जो जाना चाहते हैं. उनको भी ले जाने के लिए अधिकारियों को कहा है. गरीब व्यक्ति जिसकी आय 1 लाख 80 से नीचे है. ऐसे लोगों को सरकार तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत घुमा रही है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. जंगल सफारी की भी शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नायब सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'बापू-बेटा एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे हैं, हुड्डा ने झूठ बोलकर बटोरे वोट' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी मंत्रियों और बीजेपी विधायकों समेत अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तमाम मंत्री विधायक अयोध्या पहुंचे. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीएम और तमाम विधायक सुबह ही अयोध्या के लिए रवाना हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए राम लला के दर्शन करना सौभाग्य की बात है. राम लाला आज दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हैं.

'भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के मापदंड': सीएम ने कहा "जय श्री राम। लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा,निज आयुध भुजचारी। भूषन बनमाला,नयन बिसाला,सोभासिंधु खरारी॥ राम लला के अप्रतिम सौंदर्य और उनके व्यक्तित्व की विशालता का दर्शन श्री अयोध्या जी धाम,राम जन्मभूमि पहुंचकर किया। भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के हमारे मापदंड हैं। उनके आदर्शों, मर्यादाओं और राम राज्य के सद्गुणों के साथ हरियाणावासियों की सेवा में जुटा रहूंगा। ये संकल्प और आशीर्वाद हमें रामलला की कृपा से ही प्राप्त हुआ है।"

राम लला के किए दर्शन: सीएम नायब सैनी ने कहा कि दुनिया भर से लोग राम लला के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. हम सब ने भी दर्शन किए हैं. प्रदेश खुशहाल और विकास में आगे बढ़े. ऐसी कामना हमने भगवान राम से की. उन्होंने कहा "राम-राज्य की एक नई ऊर्जा,सनातन का नया अभ्युदय नई प्रेरणा और नए संकल्पों के साथ रामलला का आशीर्वाद पाकर हम सभी हरियाणा के परिवारजनों की सेवा में फिर से जुट जाएंगे।" मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लगातार हर जिले से बसें जा रही हैं. इसके तहत बुजुर्ग निशुल्क राम लला व अन्य तीर्थों पर जा सकते हैं.

श्रमिकों और गरीबों के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा: सीएम ने कहा कि श्रमिक भी जो जाना चाहते हैं. उनको भी ले जाने के लिए अधिकारियों को कहा है. गरीब व्यक्ति जिसकी आय 1 लाख 80 से नीचे है. ऐसे लोगों को सरकार तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत घुमा रही है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. जंगल सफारी की भी शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नायब सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'बापू-बेटा एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे हैं, हुड्डा ने झूठ बोलकर बटोरे वोट' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

Last Updated : Jun 24, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.