ETV Bharat / state

'डिप्रेशन में चले गए हैं अरविंद केजरीवाल...अब उनको हर चीज खराब नजर आती है', अनिल विज ने केजरीवाल पर किया पलटवार - ANIL VIJ ON ARVIND KEJRIWAL

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार किया है.

Anil Vij on Arvind Kejriwal
Anil Vij on Arvind Kejriwal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 3:49 PM IST

अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उठाया गया ईवीएम विवाद आए दिन सियासी हलचल तेज कर रहा है. जिसके चलते सूबे में नेताओं की जुबानी जंग तेज है. ईवीएम मुद्दे को लेकर अब बाकी विपक्षी दल भी कांग्रेस के साथ आ गए हैं. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. विज ने कहा कि इन्होंने हार को हार मानने की बजाय बहाने बनाने शुरू कर दिये हैं. कोई कहता है कि मेरी स्याही गिर गई थी. कोई कहता है कि मेरी कलम टूट गई थी. इसलिए मैं पेपर नहीं दे सकता. जबकि वास्तविकता तो ये है कि जनता ने इनको नकार दिया है.

विज ने केजरीवाल को बताया डिप्रेस्ड: इसके अलावा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर लोगों से कहा था कि अगर वे लोग बीजेपी को वोट देंगे तो उनकी झोपड़ियां गायब हो जाएगी. इस पर भी अनिल विज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कभी नहीं कहा उन्होंने केजरीवाल को झूठ की मशीनगन बताया है. विज ने कहा कि केजरीवाल झूठ पर झूठ बोलते हैं. वहीं, विज ने कहा कि केजरीवाल की ऐसी नकारात्मक सोच हो गई है. वे डिप्रेशन में चले गए हैं. जिसमें उन्हें हर चीज गलत नजर आती है. हर चीज में वे खोट देखते हैं.

Anil Vij on Arvind Kejriwal (Etv Bharat)

डेंगू को लेकर हुड्डा पर कसा तंज: तो वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा सरकार पर बढ़ते डेंगू को लेकर लगातार हमलावर है. जिसके चलते हुड्डा ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. तो वहीं, विज ने हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि, हरियाणा में बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में जो-जो कदम डेंगू को कम करने के लिए उठाए जाने चाहिए, वे सभी प्रयास किया जा रहे हैं. अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी की गई है. एक्सट्रा बेड अस्पतालों में लगाए गए हैं. डेंगू को तो कंट्रोल किया जा रहा है, तो हुड्डा साहब को डेंगू कहां से काट गया. जबकि डेंगू तो अब कंट्रोल में जा रहा है.

'सबको समानता से जीने का अधिकार': इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के स्कूल में बच्चे तिलक लगाकर आए तो अध्यापकों ने उन्हें प्रताड़ित कर दिया. जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर आदमी को हमारे देश का संविधान अपने धर्म की पालना करने की इजाजत देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी को रोका नहीं जा सकता. सबको अपनी सोच-विचार के मुताबिक जीने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: "हु्ड्डा बस किसानों को भड़काने का काम करते हैं", विज का कटाक्ष, बोले- AAP पार्टी संविधान को नहीं मानती

ये भी पढ़ें:

अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उठाया गया ईवीएम विवाद आए दिन सियासी हलचल तेज कर रहा है. जिसके चलते सूबे में नेताओं की जुबानी जंग तेज है. ईवीएम मुद्दे को लेकर अब बाकी विपक्षी दल भी कांग्रेस के साथ आ गए हैं. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. विज ने कहा कि इन्होंने हार को हार मानने की बजाय बहाने बनाने शुरू कर दिये हैं. कोई कहता है कि मेरी स्याही गिर गई थी. कोई कहता है कि मेरी कलम टूट गई थी. इसलिए मैं पेपर नहीं दे सकता. जबकि वास्तविकता तो ये है कि जनता ने इनको नकार दिया है.

विज ने केजरीवाल को बताया डिप्रेस्ड: इसके अलावा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर लोगों से कहा था कि अगर वे लोग बीजेपी को वोट देंगे तो उनकी झोपड़ियां गायब हो जाएगी. इस पर भी अनिल विज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कभी नहीं कहा उन्होंने केजरीवाल को झूठ की मशीनगन बताया है. विज ने कहा कि केजरीवाल झूठ पर झूठ बोलते हैं. वहीं, विज ने कहा कि केजरीवाल की ऐसी नकारात्मक सोच हो गई है. वे डिप्रेशन में चले गए हैं. जिसमें उन्हें हर चीज गलत नजर आती है. हर चीज में वे खोट देखते हैं.

Anil Vij on Arvind Kejriwal (Etv Bharat)

डेंगू को लेकर हुड्डा पर कसा तंज: तो वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा सरकार पर बढ़ते डेंगू को लेकर लगातार हमलावर है. जिसके चलते हुड्डा ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. तो वहीं, विज ने हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि, हरियाणा में बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में जो-जो कदम डेंगू को कम करने के लिए उठाए जाने चाहिए, वे सभी प्रयास किया जा रहे हैं. अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी की गई है. एक्सट्रा बेड अस्पतालों में लगाए गए हैं. डेंगू को तो कंट्रोल किया जा रहा है, तो हुड्डा साहब को डेंगू कहां से काट गया. जबकि डेंगू तो अब कंट्रोल में जा रहा है.

'सबको समानता से जीने का अधिकार': इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के स्कूल में बच्चे तिलक लगाकर आए तो अध्यापकों ने उन्हें प्रताड़ित कर दिया. जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर आदमी को हमारे देश का संविधान अपने धर्म की पालना करने की इजाजत देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी को रोका नहीं जा सकता. सबको अपनी सोच-विचार के मुताबिक जीने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: "हु्ड्डा बस किसानों को भड़काने का काम करते हैं", विज का कटाक्ष, बोले- AAP पार्टी संविधान को नहीं मानती

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 28, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.