ETV Bharat / state

शुक्रवार को हरियाणा का बजट पेश करेंगे सीएम मनोहर लाल, बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में गिरा अविश्वास प्रस्ताव, सीएम ने की दो बड़ी घोषणा - Congress no confidence motion

Haryana budget session 2024 Update
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 10:50 PM IST

19:27 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे खारिज कर दिया गया. सदन की कार्यवाही अब 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे.

बजट सत्र के तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव गिरा: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पिछली बार कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. तब मुझे इनमें थोड़ा जोश लगा था. तब सरकार के साढे तीन साल बचे थे, तो सोचा होगा कि सरकार गिरा देंगे, लेकिन अब तो सरकार के पास ज्यादा समय भी नहीं है. अब कोई जोश नहीं है. कांग्रेस विधायक पानी पीपी कर सरकार को कोस रहे हैं.

सीएम ने की दो बड़ी घोषणाएं: बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में 2 बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि शहरी इलाके में 20 साल से मकान में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए एक सप्ताह में पॉलिसी लाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने तिगांव को सब-डिविजन का दर्जा देने का ऐलान किया.

सीएम ने गिनवाई घोटालों की लिस्ट: सीएम ने कहा कि अगर हमसे कोई गलती हुई है, तो उसका सुधार कर एक्शन भी लिया, लेकिन अपनी गलतियों को कारपेट के नीचे नहीं सरकाया. सीएम ने कहा कि घोटालों की बहुत बात की गई. कांग्रेस का पहला घोटाला था जीप घोटाला. आकाश में 2 जी घोटाला और पाताल में कोयला घोटाला, हरियाणा में एजीएल घोटाला, इंडस्ट्रियल प्लॉट के घोटाले हुए. इसके अलावा भी बहुत हुए जिसकी लिस्ट लंबी है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस से अविश्वास का नाता पुराना है. कांग्रेस में लोग अपने घर में किसी पर विश्वास नहीं कर रहे. कांग्रेस को विश्वास नहीं था कि 370 हट नहीं सकती. राम मंदिर पर भी कांग्रेस ने कहा था कि ये नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाए. वो मैं बताता हूं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस जिन कामों को कर नहीं सकी, वो हमने किए. आज बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लग रही है. 88 हजार नौकरी कांग्रेस ने लगाई. वहीं 1 लाख से ज्यादा हमने लगाई. अभी 20000 और भर्ती होने वाली है.

एचपीएससी को लेकर सीएम ने कहा कि 2005 से 2014 तक 3593 लोगों को नौकरी मिली. उसके बाद अप्रैल 2015 से इस साल तक 6808 नौकरियां पूरी हो जाएंगी. सीएम ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन अपने आप लोगों के घर पहुंच जाएगी. ये कांग्रेस ने कहां सोचा था. बहुत लोग ऐसे थे. जिसको पेंशन नहीं मिल रही थी. हमने सवा लाख लोगों के घर जाकर उनके हस्ताक्षर लिए और पेंशन शुरू की. उन्होंने कहा कि विधायक गीता भुक्कल की बेटी असिस्टेंट प्रोफेसर लगी, जो दिखती है कि हमारी भर्ती में कितनी पारदर्शिता है. अगर कांग्रेस सरकार होती और उन्हें पता चल जाता कि कोई हमारा (बीजेपी) रिश्तेदार है, तो वो नहीं लगता. इसपर गीता भुक्कल ने कड़ी आपत्ति जताई. गीता भुक्कल ने कहा कि मैं अपनी बेटी को बोल दूंगी कि वो रिजाइन कर दे. आपने बहुत बड़ा अहसान कर दिया. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उसका सम्मान करुंगा.

16:56 February 22

आज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे लंच के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिसपर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

अविश्वास प्रस्ताव पर असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि पहले हम राजा की प्रजा होते थे. संविधान के बाद हमें नागरिक का दर्जा मिला, देश को कांग्रेस ने बनाया. इसपर भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई और कहा कि कांग्रेस किसने बनाई. जिस पर शमशेर गोगी ने कहा कि मुझे पता है कि कांग्रेस किसने बनाई, तुम बताओ अंग्रेजों के चमचे कौन थे. इसपर पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने कहा ह्यूम आपके बाप थे? इसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. गोगी ने कहा कि जो हराम की औलाद होती है.

इस बीच स्पीकर ने गोगी को बोलने से रोका. गोगी ने फिर कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि जो हराम की औलाद होती है. स्पीकर ने कहा कि किसको कह रहे हो. अपने शब्द वापस लो, नहीं तो सदन से बाहर चले जाओ. इसपर गोगी ने कहा कि मुझे निकालने से ज्यादा आप क्या कर सकते हो. शब्द वापस ले लो, मुझे क्या करना है. शमशेर गोगी ने कहा कि संविधान को खत्म करने की कोशिश 10 साल से चल रही है. भाईचारा बिगाड़ने का काम चल रहा है.

कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस विधायक ने कहा कि सूबे में नफरत कितनी फैल गईं किसी को अंदाजा नहीं. ये कह रहे थे जाति पर नहीं जाना चाहिए, फिर धर्म के नाम पर वोट क्यों मांगते हो. पगड़ी वालों को खालिस्तानी कहते हो. इन पगड़ी वालों का देश के लिए इतिहास देखो. इसपर बीजेपी ने कहा कि 1984 भी आपको याद होना चाहिए. कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार ने असंवैधानिक काम किया है. ‌देश को बांट रही है. ताकि शायद इनके नंबर मोदी जी के सामने बढ़ जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के बॉर्डर को भारत पाकिस्तान का बॉर्डर मत बनाओ. किसानों की मांग मान लो.

इसके बाद जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हूं, लेकिन ये शर्त है कि सरकार मेरी बात माने. सरकार युवाओं को रोजगार दे. किसानों का ध्यान रखें. उनके लिए भी कुछ करें. मुख्यमंत्री हमारे यहां तीन जगह गए थे, कई वादे भी किए थे. वो भी पूरे करो.

बिजली मंत्री ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां: इस बीच बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों की रैंकिंग बेहतरीन हुई है. प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है. आज 5800 से ज़्यादा गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस के ये हालात हैं कि राहुल गांधी को भी अखिलेश यादव के घर जाकर समझौता करना पड़ता है. रणजीत चौटाला बोले मैं भी कांग्रेस में था. इससे पहले चौधरी बंसीलाल, भजनलाल जैसे कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी.

इसपर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि स्वर्गीय बंसीलाल जी ने कांग्रेस छोड़ी, लेकिन उनके बेटे सुरेंद्र सिंह कांग्रेस में थे और रणबीर महेंद्रा कांग्रेस में हैं. इस दौरान किरण चौधरी और भूपेंद्र हुड्डा के बीच नौक-झौंक हुई.

बीजेपी विधायक असीम गोयल का कांग्रेस पर निशाना: इसके बाद बीजेपी विधायक असीम गोयल ने सदन में अपनी बात रखी. असीम गोयल ने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूं. पोर्टल का जरूरतमंद वर्ग बहुत सराहना करता है. आज नौकरी पर्ची खर्ची पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर मिलती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि नेशनल फ्लैग से चोरी करके पार्टी का फ्लैग बनाया गया ये सबसे बड़ा violation है. असीम गोयल के फ्लैग के बयान पर कांग्रेस ने एतराज जताया. इसपर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का फ्लैग आजादी से पहले का था. असीम गोयल को पता ही नहीं है. इसके बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बीजेपी विधायक असीम गोयल के बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने की बात कही.

15:43 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन लंच के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिसपर तीन घंटे चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक वरुण और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

सदन में गूंजा कांग्रेस विधायक मामन खान का मामला: सदन में नूंह हिंसा और कांग्रेस विधायक मामन खान का मामला भी उठा. इसपर नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मामन खान को कोर्ट से जमानत मिली हुई है. विधायकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. विधायक के ऊपर टेररिस्ट एक्ट लगा हुआ है, जो गलत है. देश में करीब 800 लोगों के ऊपर ये कानून लगा है. मामन खान के ऊपर जो धाराएं लगाई गई हैं. उस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए.

इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस मामले की जांच चल रही है, उस पर चर्चा सही नहीं है. यदि कोई नई धारा जोड़ी गई है, तो वो चालान में ही जाएगी. जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना ने कहा कि बीजेपी ने राम राज्य स्थापना की बात की थी. युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देना था. हरियाणा स्मार्ट सिटी बनानी थी, पिछड़ों के बैकलॉग को भरना था. मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार योजना के तहत गरीबों की आय दो गुना करनी थी. वन क्षेत्र 30% तक बढ़ाना था. सबका साथ सबका विकास, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नारे दिए गए, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि पंचवर्षीय योजनाओं को बंद कर दिया गया. अब ना कोई पूछने वाला है ना कोई बताने वाला है.

वरुण मुलाना का अनिल विज पर निशाना: उन्होंने कहा कि आज सत्ताधारी भाजपा की कोई ऐसी रैली नहीं होती जहां पर कुर्सियां खाली नहीं रहती. ये अविश्वास ही है. विकसित भारत यात्रा को गांव में घुसने का एक जरिया बनाया गया. वरना लोगों में भाजपा की आने पर रोक लगा दी थी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज जब घर से चाय पीने के लिए निकलते हैं. तब भी गाड़ियों का काफिला होता है. विधायक वरुण मुलाना के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई और कहा कि ये गलत है.

'लोगों में बीजेपी के खिलाफ अविश्वास': इसके बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि पहले जमाना होता था कि यदि एक सरपंच भी पंचायत में कोई वादा करता था, तो लोग विश्वास कर लेते थे, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बयान पर भी विश्वास नहीं करती. ये लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास है. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि उनके सभी विभागों में ऑनलाइन प्रणाली स्थापित की जा रही है, लेकिन मुख्य सचिव कार्यालय में भी अभी भी फाइल में ही चलती है. जनता के ऊपर ऑनलाइन प्रणाली तो लागू कर दी, लेकिन जिन लोगों के पास सब साधन है. उनके ऊपर ऑनलाइन पूरी तरीके से लागू नहीं हुई.

कांग्रेस विधायक वरुण ने कहा कि 2014 तक हरियाणा के ऊपर 70000 करोड़ का कर्ज था. जो आज बढ़कर पौने 3 करोड़ के आसपास हो गया है. सरकार के 2 लाख पद खाली पड़े हैं, स्कूल बंद हो रहे हैं, सड़कें टूटी पड़ी हैं, लेकिन पैसा बच क्यों नहीं रहा. उन्होंने सरकार से पूछा कि दादूपुर नलवी नहर को डिनोटिफाई कर दिया, बिजली का कोई नया थर्मल नहीं लगा. फिर भी कर्ज कैसे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़ों में हरियाणा महिला अपराध में नंबर वन है. ये हमारे प्रदेश के हालात हैं. बच्चों के प्रति अपराध में हरियाणा तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे चर्चा होगी. एक घंटा विपक्ष और एक घंटा सरकार बोलेगी. इस पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सदन का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए. विपक्ष की मांग पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दोनों पार्टियों को 30-30 मिनट का अतिरिक्त समय मंजूर किया.

14:58 February 22

लंच ब्रेक के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन तो कर दिया जाता है, लेकिन उसकी रिपोर्ट में क्या आया. ये आजतक नहीं बताया गया.

प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम ने सदन में सड़कों को लेकर दी जानकारी: सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दादरी-रोहतक रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हो जाएगा. निर्माण कार्य के लिए सभी प्रकार की अनुमति मिल चुकी है. खैरड़ी मोड़ से रोहतक फाटक तक की लिंक रोड के लिए वन विभाग की अनुमति पेंडिंग है. वन विभाग की अनुमति मिलते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सदन में उठा मतलौडा विश्राम गृह का मुद्दा: इसराना के मतलौडा में विश्राम गृह बनाने के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में कहा कि पॉलिसी के अनुसार 20 किलोमीटर की दूरी में एक विश्राम गृह बनाया जाता है. इसराना में सिंचाई विभाग का रेस्ट हाउस है. मतलौड़ा से पानीपत के विश्राम गृह की भी दूरी 12 किमी की है, लेकिन इसराना विधानसभा हेड क्वार्टर है, इसलिए आने वाले समय में पॉलिसी में बदलाव होता है, तो सरकार जरूर विचार करेगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनसंख्या के विस्तार को देखते हुए ग्रेटर फरीदाबाद में नया एसडीएम कार्यालय खोलने का सुझाव बहुत अच्छा है. सरकार इस प्रस्ताव पर जरूर विचार करेगी. फिलहाल एक जुलाई 2024 तक केंद्र सरकार ने भूमि की नई सीमाओं के निर्धारण पर रोक लगा रखी है.

लंच ब्रेक के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा: लंच ब्रेक के बाद कांग्रेस की तरफ से दिए गए अविश्वास पसताव पर चर्चा हुई. अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे तक चर्चा हुई. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सदन में कहा कि ये घोटालों की सरकार है. इस सरकार से प्रत्येक नागरिक दुखी है. बीबी बत्रा ने कहा कि इनके घोटालों की इतनी बड़ी लिस्ट है कि आपका दिल दहल जाएगा. आप लोगों (बीजेपी) के रोम रोम में घोटाले हैं. उन्होंने दावा किया कि मैंने अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी. मुख्यमंत्री की नाक के नीचे यमुनानगर में रेत और पत्थर का घोटाला हुआ. ईडी ने भी इसका संज्ञान लिया. यमुनानगर खान का हजारों करोड़ का घोटाला है. इस सदन का प्रत्येक सदस्य यमुनानगर के घोटाले को जानता है.

बीबी बत्रा ने सरकार को बताया अहंकारी: बीबी बत्रा ने कहा कि गीता के पहले श्लोक में आता है कर्म क्षेत्रे कुरुक्षेत्रे. राज धर्म सरकार का धर्म है, संविधान की रक्षा करना हमारा धर्म है. राम राज का अर्थ है. निष्पक्ष काम हो, मौलिक अधिकारों की रक्षा हो, अहंकार दुर्योधन में भी था. अर्जुन में भी था. जिसे गीता के ज्ञान में श्री कृष्ण ने दूर किया. उन्होंने कहा कि ये सरकार अहंकारी सरकार है. रोम रोम में अहंकार भरा है. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नमन करता हूं कि उसने लोकतंत्र को बचाए रखा.

रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा "लोग परेशान हैं. सरकार अंत्योदय का नारा दे रही है, लेकिन गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है. लोगों को पानी नहीं मिल रहा. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. ये घोटालों की सरकार है. इतने घोटाले बताऊंगा कि आपका दिल दहल जाएगा. मैनें 70 सालों में ऐसी सरकार नहीं देखी. इन लोगों ने यमुना का रास्ता बदल दिया. यमुना के साथ पत्थर उखड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकता फिर ये घोटाले क्यों हो रहे हैं?"

बीबी बत्रा ने कहा कि 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जमीन अधिग्रहण करके एक इंच भी किसी कंपनी को या बिल्डर को नहीं दी. हम चैलेंज करते हैं. समय आने पर पता नहीं कितने सीएलयू और ऑर्डर निकलेंगे. जहां पर घोटालों की बू आएगी. भूपेंद्र हुड्डा ने एक इंच जमीन किसी बिल्डर को नहीं दी. उन्होंने इस्लामपुर में 6 बिघा जमीन छोड़ी, 41 कनाल जमीन 2021 में छोड़ी, गांव बडोली में 8 कनाल जमीन छोड़ी, 4 एकड़ जमीन आपने फिर गुरुग्राम में छोड़ी.'

कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि 'आप कहते हैं कि खर्ची पर्ची की सरकार नहीं चलती. आपको दिखा देता हूं. कैथल कॉपरेटिव सोसाइटी में 56 कर्मचारियों की नियुक्ति हुई, बिना इंटरव्यू के नियुक्ति की गई है. इसके अलावा पेपर लीक हो रहे हैं. युवाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. 2019 से लेकर अभी तक 8250 में से 900 की भर्ती हुई है. 5350 पद विभिन्न कारणों से वापस लिए गए.' बीबी बत्रा ने कहा 'एसआईटी बनाने की बात घोटालों को लेकर होती है. मगर उनकी रिपोर्ट क्यों नहीं रखी जाती. 100 करोड़ का सहकारिता घोटाला क्यों हुआ. इसका जवाब मुख्यमंत्री दें. शराब समेत अन्य घोटालों की बात की जाती है. मगर उनकी रिपोर्ट नहीं आती.'

14:23 February 22

किसान आंदोलन औप नूंह हिंसा के आरोपियों पर UAPA लगाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया.

किसान आंदोलन और भगवंत मान के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह गंभीर मसला है और इसे शांति से निपटाया जाना चाहिए पुलिस और किसानों को भी शांति से मामले को संभालना करना चाहिए. उन्होंने कहा सरकार और किसानों को बातचीत के जरिए इसका हल निकालना चाहिए. कांग्रेस विधायक मामन खान पर नूंह हिंसा मामले को लेकर यूएपीए लगाया गया है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यूएपीए लगाने का कोई मतलब नहीं बनता, यह धारा आतंकवादियों पर लगाई जाती है. मामन खान हमारा विधायक है. हम इस बारे में बात करेंगे.

12:37 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आयुष्मान भारत कार्ड पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सवाल जवाब का दौर जारी है.

आयुष्मान भारत कार्ड पर सदन में सवाल: बजट सत्र के तीसर दिन सदन में आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. कांग्रेस से विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से बिल पास कराए जा रहे हैं. मृत व्यक्तिओं के नाम पर भी बिल पास कराए जा रहा है. वहीं, जरूरतमंद लोग आयुष्मान कार्ड बनवा ही नहीं रहे हैं. लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गीता भुक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में बहुत ज्यादा घपलेबाजी हुई है. बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल इसे स्वीकार नहीं करते हैं. कई अस्पताल जानबूझकर लोगों को भर्ती कर लेते हैं और बिल बनाते हैं.

गीता भुक्कल ने कहा "रोहतक पीजीआई में ऐसे मामले सामने आए, जिसमें कई मरीजों की मौत के बाद उनके नाम पर सामान लिया गया. उनके ऑपरेशन के नाम पर दवाएं ली गईं. सरकार अपने लोगों को बचा रही है. हमारे अस्पतालों में पहले ही सुविधाओं की कमी है और डॉक्टरों की भी कमी है. ऊपर से फर्जीवाड़ा हो रहा है.मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह मामला था. स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया. आखिर सरकार किन्हें बचाने का काम कर रही है. मै मानती हूं स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करेंगे."

इस सवाल पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "मेरी कलम को पकड़ने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ. अनिल विज ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पतालों के रेट केंद्र तय करता है. जिन मामलों की बात की जा रही है ऐसे मामलों को लेकर जो शिकायतें मिली, उन पर कार्रवाई की गई है."

12:32 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में एम्स का मुद्दा उठा है.

सदने में उठा एम्स का मुद्दा: सदन में चिरंजीवी राव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है एम्स बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट लगेगा. एम्स की घोषणा 2015 में हुई शिलान्यास 2024 में शिलान्यास हुआ. 9 साल तो बीत गए, अब आप कह रहे हैं हम इस पर 300 करोड़ खर्च करेंगे. इतने में तो एम्स की चारदीवारी भी नहीं होगी. इसके अलावा चिंरजीव राव ने कहा कि वहां ओपीडी और एमबीबीएस की कक्षाओं की शुरुआत कब तक होगी. इस एम्स के साथ 20 एम्स की भी घोषणा हुई थी. उनमें से ज्यादातर में ओपीडी और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं.

इस पर अनिल विज ने कहा कि मुझे लगा कि आप लोग एम्स के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का काम रही है, लेकिन यह काम जल्दी ही हो जाएगा. वहीं, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ब्लॉक नवंबर 2025 कर बन जाएगा और ओपीडी शुरू हो जाएगी. चिरंजीव राव ने कहा कि हमें कहा गया है कि एम्स 2025 तक एम्स का सारा काम पूरा हो जाएगा.

12:30 February 22

भव्य बिश्नोई ने पशुओं के डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया.

आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने प्रदेश में पशुओं के डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया. इस कमी की वजह से हर साल प्रदेश में बड़ी संख्या में पशुओं की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है. कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वेटरनरी डॉक्टरों की कमी है जिसे पूरा किया जा रहा है. हम स्पेशल वाहन भी चला रहे हैं, जिससे डॉक्टरों मौके पर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे. इसके अलावा पशुपालकों के लिए पशुओं का बीमा दिया जाता है. भव्य बिश्नोई ने कहा कि पशुओं का बीमा उनकी कीमत के हिसाब से हो. भेड़ बकरियों का भी बीमा हो. कृषि मंत्री ने कहा कि भेड़ बकरियों का बीमा भी किया जाता है.

12:01 February 22

Haryana budget session 2024 Update: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024 का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है

तीसरे दिन सदन की कार्यवाही जारी: बजट सत्र के तीसरे दिन निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने आरओबी को लेकर सवाल किया. इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटौला ने कहा कि आरओबी 2024 जुलाई में काम शुरू हो जाएगा. लिंक रोड के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वन विभाग से मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा.

आदर्श ग्राम योजना पर मामन खान ने किए सवाल: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक मामन खान ने पूछा कि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत फिरोजपुर झिरका में काम पूरे क्यों नहीं हुए? इस पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि विधायक की तरफ से 31 काम आए थे, 1 पूरा हुआ है. 13 काम प्रगति पर है. 11 काम ईटेंडरिंग से लगे है और 6 काम पेंडिंग है. एसडीओ ने रिजाइन दे दिया था. ये सभी काम जल्द पूरे करवाए जाएंगे.

विधायक मामन खान ने पूछा कि सरकार अधिकारियों पर क्या संज्ञान ले रही है? इस पर देवेंद्र बबली ने कहा कि 50 प्रतिशत काम 5 लाख से कम के हैं. 3 से 4 जिलों में रेट का मतभेद था, वो एनसीआर के आसपास थे. इसके लिए कमेटी बनाई है. डीसी अपने लेवल पर रेट इनक्रीज कर सकते हैं. विधायक अपने डीसी से बात करें. कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि आप डीसी को आदेश दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का हर काम टेंडर से होता है. इसमें किसी को कोई छूट नहीं होगी, जो काम होगा टेंडर से होगा.

11:38 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है.

विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन: बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कैथल में छौत गांव से गुहणा गांव का रास्ता तीन करम का है. तीन करम के रास्ते को पीडब्ल्यूडी टेकअप नहीं कर सकता. दुष्यंत चौटाला ने दोनों बड़े गांवों की कनेक्टिविटी को देखते हुए प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि अगर किसान सरकार की सहमति से सात करम सड़क की मांग करेंगे तो इसे जरूर टेकअप करेंगे.

सदन में डबवाली विधायक अमित सिहाग ने सवाल किया है कि डबवाली को पुलिस जिला बनाया गया था. नशे और अपराध पर नकेल कसी जाए. चौटाला गांव की पुलिस चौकी को थाने में कन्वर्ट किया जाए.

इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चौटाला पुलिस चौकी को थाना कर दिया जाएगा.

11:33 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाही जारी है.

सदन में आज समालखा में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर सवाल किया गया. इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एनएच- 44, 45 और 47 जुड़े राजमार्गों पर काम चल रहा है. अगर 43 पर काम शुरू करेंगे तो जाम लग जाएगा. जैसे ही इसका काम पूरा होगा, इसको मई तक टेकअप कर लिया जाएगा.

सदन में बीजेपी विधायक अभय यादव ने नारनौल में एसटीपी को लेकर सवाल पूछा. अभय यादव ने कहा कि 3 में से एक भी एसटीपी वर्किंग नहीं है. इस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि फॉरेस्ट की एनओसी नहीं आई थी, जल्द इसे शुरू करवा दिया जाएगा.

कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने पूछा कि वार्ड नम्बर- 20 में नंदी शाला में कितने नंदी हैं? इसकी क्या स्थिति है? इस सवाल पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि 93 नंदी रखे गए हैं. चारे का प्रबंध भी गौ सेवा सदन की तरफ से किया जा रहा है. पूरे हरियाणा में 2 महीने में स्पेशल अभियान चलाकर सभी नंदी नंदीशाला में पहुंचाए जाएंगे. इसको लेकर सरकार गौशाला आयोग के साथ मिलकर अभियान चलाएगी.

11:09 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है.

प्रश्नकाल से शुरू हुई सदन की कार्यवाही: आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. नांगल चौधरी से भाजपा विधायक अभय सिंह यादव ने सदन में अपना सवाल रखा है.

वहीं, समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि नारायणा गांव में मुख्य सड़क पर फाटक पर अंडरपास बनाया जाए. इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी काम शुरू करने से वहां पर हाईवे पर जाम लगना आगे जाएगा. वहां दूसरे हाईवे पर काम पूरा होने के बाद इस अंडरपास का काम शुरू किया जाएगा

10:49 February 22

Haryana budget session 2024 Update: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024

चंडीगढ़: आज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024 का तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. इस दौरान विधायक अलग-अलग मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, प्रश्न काल के बाद रेवाड़ी एम्स और आयुष्मान कार्ड को लेकर लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद अनुपूरक अनुमानों पर चर्चा और मतदान किया जाएगा. नियम 121 के अधीन प्रस्ताव रखे जाएंगे.

कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: वहीं, आज सजन में कांग्रेस की ओर से मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद विधायी कार्य किए जाएंगे. हरियाणा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक को पुरःस्थापित किया जाएगा. हरियाणा नगर पालिका विधायक 2024 और औद्योगिक विवाद निरसन विधेयक 2024 पर विचार और पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन 2024: पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग तेज, AAP-BJP के बीच वार-पलटवार

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन 2024 Update: चंडीगढ़ में SKM की अहम बैठक, युवक की मौत पर हरियाणा में 2 घंटे चक्का जाम

19:27 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे खारिज कर दिया गया. सदन की कार्यवाही अब 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे.

बजट सत्र के तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव गिरा: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पिछली बार कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. तब मुझे इनमें थोड़ा जोश लगा था. तब सरकार के साढे तीन साल बचे थे, तो सोचा होगा कि सरकार गिरा देंगे, लेकिन अब तो सरकार के पास ज्यादा समय भी नहीं है. अब कोई जोश नहीं है. कांग्रेस विधायक पानी पीपी कर सरकार को कोस रहे हैं.

सीएम ने की दो बड़ी घोषणाएं: बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में 2 बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि शहरी इलाके में 20 साल से मकान में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए एक सप्ताह में पॉलिसी लाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने तिगांव को सब-डिविजन का दर्जा देने का ऐलान किया.

सीएम ने गिनवाई घोटालों की लिस्ट: सीएम ने कहा कि अगर हमसे कोई गलती हुई है, तो उसका सुधार कर एक्शन भी लिया, लेकिन अपनी गलतियों को कारपेट के नीचे नहीं सरकाया. सीएम ने कहा कि घोटालों की बहुत बात की गई. कांग्रेस का पहला घोटाला था जीप घोटाला. आकाश में 2 जी घोटाला और पाताल में कोयला घोटाला, हरियाणा में एजीएल घोटाला, इंडस्ट्रियल प्लॉट के घोटाले हुए. इसके अलावा भी बहुत हुए जिसकी लिस्ट लंबी है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस से अविश्वास का नाता पुराना है. कांग्रेस में लोग अपने घर में किसी पर विश्वास नहीं कर रहे. कांग्रेस को विश्वास नहीं था कि 370 हट नहीं सकती. राम मंदिर पर भी कांग्रेस ने कहा था कि ये नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाए. वो मैं बताता हूं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस जिन कामों को कर नहीं सकी, वो हमने किए. आज बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लग रही है. 88 हजार नौकरी कांग्रेस ने लगाई. वहीं 1 लाख से ज्यादा हमने लगाई. अभी 20000 और भर्ती होने वाली है.

एचपीएससी को लेकर सीएम ने कहा कि 2005 से 2014 तक 3593 लोगों को नौकरी मिली. उसके बाद अप्रैल 2015 से इस साल तक 6808 नौकरियां पूरी हो जाएंगी. सीएम ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन अपने आप लोगों के घर पहुंच जाएगी. ये कांग्रेस ने कहां सोचा था. बहुत लोग ऐसे थे. जिसको पेंशन नहीं मिल रही थी. हमने सवा लाख लोगों के घर जाकर उनके हस्ताक्षर लिए और पेंशन शुरू की. उन्होंने कहा कि विधायक गीता भुक्कल की बेटी असिस्टेंट प्रोफेसर लगी, जो दिखती है कि हमारी भर्ती में कितनी पारदर्शिता है. अगर कांग्रेस सरकार होती और उन्हें पता चल जाता कि कोई हमारा (बीजेपी) रिश्तेदार है, तो वो नहीं लगता. इसपर गीता भुक्कल ने कड़ी आपत्ति जताई. गीता भुक्कल ने कहा कि मैं अपनी बेटी को बोल दूंगी कि वो रिजाइन कर दे. आपने बहुत बड़ा अहसान कर दिया. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उसका सम्मान करुंगा.

16:56 February 22

आज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे लंच के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिसपर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

अविश्वास प्रस्ताव पर असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि पहले हम राजा की प्रजा होते थे. संविधान के बाद हमें नागरिक का दर्जा मिला, देश को कांग्रेस ने बनाया. इसपर भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई और कहा कि कांग्रेस किसने बनाई. जिस पर शमशेर गोगी ने कहा कि मुझे पता है कि कांग्रेस किसने बनाई, तुम बताओ अंग्रेजों के चमचे कौन थे. इसपर पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने कहा ह्यूम आपके बाप थे? इसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. गोगी ने कहा कि जो हराम की औलाद होती है.

इस बीच स्पीकर ने गोगी को बोलने से रोका. गोगी ने फिर कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि जो हराम की औलाद होती है. स्पीकर ने कहा कि किसको कह रहे हो. अपने शब्द वापस लो, नहीं तो सदन से बाहर चले जाओ. इसपर गोगी ने कहा कि मुझे निकालने से ज्यादा आप क्या कर सकते हो. शब्द वापस ले लो, मुझे क्या करना है. शमशेर गोगी ने कहा कि संविधान को खत्म करने की कोशिश 10 साल से चल रही है. भाईचारा बिगाड़ने का काम चल रहा है.

कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस विधायक ने कहा कि सूबे में नफरत कितनी फैल गईं किसी को अंदाजा नहीं. ये कह रहे थे जाति पर नहीं जाना चाहिए, फिर धर्म के नाम पर वोट क्यों मांगते हो. पगड़ी वालों को खालिस्तानी कहते हो. इन पगड़ी वालों का देश के लिए इतिहास देखो. इसपर बीजेपी ने कहा कि 1984 भी आपको याद होना चाहिए. कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार ने असंवैधानिक काम किया है. ‌देश को बांट रही है. ताकि शायद इनके नंबर मोदी जी के सामने बढ़ जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के बॉर्डर को भारत पाकिस्तान का बॉर्डर मत बनाओ. किसानों की मांग मान लो.

इसके बाद जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हूं, लेकिन ये शर्त है कि सरकार मेरी बात माने. सरकार युवाओं को रोजगार दे. किसानों का ध्यान रखें. उनके लिए भी कुछ करें. मुख्यमंत्री हमारे यहां तीन जगह गए थे, कई वादे भी किए थे. वो भी पूरे करो.

बिजली मंत्री ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां: इस बीच बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों की रैंकिंग बेहतरीन हुई है. प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है. आज 5800 से ज़्यादा गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस के ये हालात हैं कि राहुल गांधी को भी अखिलेश यादव के घर जाकर समझौता करना पड़ता है. रणजीत चौटाला बोले मैं भी कांग्रेस में था. इससे पहले चौधरी बंसीलाल, भजनलाल जैसे कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी.

इसपर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि स्वर्गीय बंसीलाल जी ने कांग्रेस छोड़ी, लेकिन उनके बेटे सुरेंद्र सिंह कांग्रेस में थे और रणबीर महेंद्रा कांग्रेस में हैं. इस दौरान किरण चौधरी और भूपेंद्र हुड्डा के बीच नौक-झौंक हुई.

बीजेपी विधायक असीम गोयल का कांग्रेस पर निशाना: इसके बाद बीजेपी विधायक असीम गोयल ने सदन में अपनी बात रखी. असीम गोयल ने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूं. पोर्टल का जरूरतमंद वर्ग बहुत सराहना करता है. आज नौकरी पर्ची खर्ची पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर मिलती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि नेशनल फ्लैग से चोरी करके पार्टी का फ्लैग बनाया गया ये सबसे बड़ा violation है. असीम गोयल के फ्लैग के बयान पर कांग्रेस ने एतराज जताया. इसपर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का फ्लैग आजादी से पहले का था. असीम गोयल को पता ही नहीं है. इसके बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बीजेपी विधायक असीम गोयल के बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने की बात कही.

15:43 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन लंच के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिसपर तीन घंटे चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक वरुण और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

सदन में गूंजा कांग्रेस विधायक मामन खान का मामला: सदन में नूंह हिंसा और कांग्रेस विधायक मामन खान का मामला भी उठा. इसपर नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मामन खान को कोर्ट से जमानत मिली हुई है. विधायकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. विधायक के ऊपर टेररिस्ट एक्ट लगा हुआ है, जो गलत है. देश में करीब 800 लोगों के ऊपर ये कानून लगा है. मामन खान के ऊपर जो धाराएं लगाई गई हैं. उस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए.

इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस मामले की जांच चल रही है, उस पर चर्चा सही नहीं है. यदि कोई नई धारा जोड़ी गई है, तो वो चालान में ही जाएगी. जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना ने कहा कि बीजेपी ने राम राज्य स्थापना की बात की थी. युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देना था. हरियाणा स्मार्ट सिटी बनानी थी, पिछड़ों के बैकलॉग को भरना था. मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार योजना के तहत गरीबों की आय दो गुना करनी थी. वन क्षेत्र 30% तक बढ़ाना था. सबका साथ सबका विकास, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नारे दिए गए, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि पंचवर्षीय योजनाओं को बंद कर दिया गया. अब ना कोई पूछने वाला है ना कोई बताने वाला है.

वरुण मुलाना का अनिल विज पर निशाना: उन्होंने कहा कि आज सत्ताधारी भाजपा की कोई ऐसी रैली नहीं होती जहां पर कुर्सियां खाली नहीं रहती. ये अविश्वास ही है. विकसित भारत यात्रा को गांव में घुसने का एक जरिया बनाया गया. वरना लोगों में भाजपा की आने पर रोक लगा दी थी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज जब घर से चाय पीने के लिए निकलते हैं. तब भी गाड़ियों का काफिला होता है. विधायक वरुण मुलाना के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई और कहा कि ये गलत है.

'लोगों में बीजेपी के खिलाफ अविश्वास': इसके बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि पहले जमाना होता था कि यदि एक सरपंच भी पंचायत में कोई वादा करता था, तो लोग विश्वास कर लेते थे, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बयान पर भी विश्वास नहीं करती. ये लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास है. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि उनके सभी विभागों में ऑनलाइन प्रणाली स्थापित की जा रही है, लेकिन मुख्य सचिव कार्यालय में भी अभी भी फाइल में ही चलती है. जनता के ऊपर ऑनलाइन प्रणाली तो लागू कर दी, लेकिन जिन लोगों के पास सब साधन है. उनके ऊपर ऑनलाइन पूरी तरीके से लागू नहीं हुई.

कांग्रेस विधायक वरुण ने कहा कि 2014 तक हरियाणा के ऊपर 70000 करोड़ का कर्ज था. जो आज बढ़कर पौने 3 करोड़ के आसपास हो गया है. सरकार के 2 लाख पद खाली पड़े हैं, स्कूल बंद हो रहे हैं, सड़कें टूटी पड़ी हैं, लेकिन पैसा बच क्यों नहीं रहा. उन्होंने सरकार से पूछा कि दादूपुर नलवी नहर को डिनोटिफाई कर दिया, बिजली का कोई नया थर्मल नहीं लगा. फिर भी कर्ज कैसे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़ों में हरियाणा महिला अपराध में नंबर वन है. ये हमारे प्रदेश के हालात हैं. बच्चों के प्रति अपराध में हरियाणा तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे चर्चा होगी. एक घंटा विपक्ष और एक घंटा सरकार बोलेगी. इस पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सदन का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए. विपक्ष की मांग पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दोनों पार्टियों को 30-30 मिनट का अतिरिक्त समय मंजूर किया.

14:58 February 22

लंच ब्रेक के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन तो कर दिया जाता है, लेकिन उसकी रिपोर्ट में क्या आया. ये आजतक नहीं बताया गया.

प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम ने सदन में सड़कों को लेकर दी जानकारी: सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दादरी-रोहतक रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हो जाएगा. निर्माण कार्य के लिए सभी प्रकार की अनुमति मिल चुकी है. खैरड़ी मोड़ से रोहतक फाटक तक की लिंक रोड के लिए वन विभाग की अनुमति पेंडिंग है. वन विभाग की अनुमति मिलते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सदन में उठा मतलौडा विश्राम गृह का मुद्दा: इसराना के मतलौडा में विश्राम गृह बनाने के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में कहा कि पॉलिसी के अनुसार 20 किलोमीटर की दूरी में एक विश्राम गृह बनाया जाता है. इसराना में सिंचाई विभाग का रेस्ट हाउस है. मतलौड़ा से पानीपत के विश्राम गृह की भी दूरी 12 किमी की है, लेकिन इसराना विधानसभा हेड क्वार्टर है, इसलिए आने वाले समय में पॉलिसी में बदलाव होता है, तो सरकार जरूर विचार करेगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनसंख्या के विस्तार को देखते हुए ग्रेटर फरीदाबाद में नया एसडीएम कार्यालय खोलने का सुझाव बहुत अच्छा है. सरकार इस प्रस्ताव पर जरूर विचार करेगी. फिलहाल एक जुलाई 2024 तक केंद्र सरकार ने भूमि की नई सीमाओं के निर्धारण पर रोक लगा रखी है.

लंच ब्रेक के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा: लंच ब्रेक के बाद कांग्रेस की तरफ से दिए गए अविश्वास पसताव पर चर्चा हुई. अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे तक चर्चा हुई. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सदन में कहा कि ये घोटालों की सरकार है. इस सरकार से प्रत्येक नागरिक दुखी है. बीबी बत्रा ने कहा कि इनके घोटालों की इतनी बड़ी लिस्ट है कि आपका दिल दहल जाएगा. आप लोगों (बीजेपी) के रोम रोम में घोटाले हैं. उन्होंने दावा किया कि मैंने अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी. मुख्यमंत्री की नाक के नीचे यमुनानगर में रेत और पत्थर का घोटाला हुआ. ईडी ने भी इसका संज्ञान लिया. यमुनानगर खान का हजारों करोड़ का घोटाला है. इस सदन का प्रत्येक सदस्य यमुनानगर के घोटाले को जानता है.

बीबी बत्रा ने सरकार को बताया अहंकारी: बीबी बत्रा ने कहा कि गीता के पहले श्लोक में आता है कर्म क्षेत्रे कुरुक्षेत्रे. राज धर्म सरकार का धर्म है, संविधान की रक्षा करना हमारा धर्म है. राम राज का अर्थ है. निष्पक्ष काम हो, मौलिक अधिकारों की रक्षा हो, अहंकार दुर्योधन में भी था. अर्जुन में भी था. जिसे गीता के ज्ञान में श्री कृष्ण ने दूर किया. उन्होंने कहा कि ये सरकार अहंकारी सरकार है. रोम रोम में अहंकार भरा है. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नमन करता हूं कि उसने लोकतंत्र को बचाए रखा.

रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा "लोग परेशान हैं. सरकार अंत्योदय का नारा दे रही है, लेकिन गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है. लोगों को पानी नहीं मिल रहा. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. ये घोटालों की सरकार है. इतने घोटाले बताऊंगा कि आपका दिल दहल जाएगा. मैनें 70 सालों में ऐसी सरकार नहीं देखी. इन लोगों ने यमुना का रास्ता बदल दिया. यमुना के साथ पत्थर उखड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकता फिर ये घोटाले क्यों हो रहे हैं?"

बीबी बत्रा ने कहा कि 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जमीन अधिग्रहण करके एक इंच भी किसी कंपनी को या बिल्डर को नहीं दी. हम चैलेंज करते हैं. समय आने पर पता नहीं कितने सीएलयू और ऑर्डर निकलेंगे. जहां पर घोटालों की बू आएगी. भूपेंद्र हुड्डा ने एक इंच जमीन किसी बिल्डर को नहीं दी. उन्होंने इस्लामपुर में 6 बिघा जमीन छोड़ी, 41 कनाल जमीन 2021 में छोड़ी, गांव बडोली में 8 कनाल जमीन छोड़ी, 4 एकड़ जमीन आपने फिर गुरुग्राम में छोड़ी.'

कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि 'आप कहते हैं कि खर्ची पर्ची की सरकार नहीं चलती. आपको दिखा देता हूं. कैथल कॉपरेटिव सोसाइटी में 56 कर्मचारियों की नियुक्ति हुई, बिना इंटरव्यू के नियुक्ति की गई है. इसके अलावा पेपर लीक हो रहे हैं. युवाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. 2019 से लेकर अभी तक 8250 में से 900 की भर्ती हुई है. 5350 पद विभिन्न कारणों से वापस लिए गए.' बीबी बत्रा ने कहा 'एसआईटी बनाने की बात घोटालों को लेकर होती है. मगर उनकी रिपोर्ट क्यों नहीं रखी जाती. 100 करोड़ का सहकारिता घोटाला क्यों हुआ. इसका जवाब मुख्यमंत्री दें. शराब समेत अन्य घोटालों की बात की जाती है. मगर उनकी रिपोर्ट नहीं आती.'

14:23 February 22

किसान आंदोलन औप नूंह हिंसा के आरोपियों पर UAPA लगाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया.

किसान आंदोलन और भगवंत मान के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह गंभीर मसला है और इसे शांति से निपटाया जाना चाहिए पुलिस और किसानों को भी शांति से मामले को संभालना करना चाहिए. उन्होंने कहा सरकार और किसानों को बातचीत के जरिए इसका हल निकालना चाहिए. कांग्रेस विधायक मामन खान पर नूंह हिंसा मामले को लेकर यूएपीए लगाया गया है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यूएपीए लगाने का कोई मतलब नहीं बनता, यह धारा आतंकवादियों पर लगाई जाती है. मामन खान हमारा विधायक है. हम इस बारे में बात करेंगे.

12:37 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आयुष्मान भारत कार्ड पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सवाल जवाब का दौर जारी है.

आयुष्मान भारत कार्ड पर सदन में सवाल: बजट सत्र के तीसर दिन सदन में आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. कांग्रेस से विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से बिल पास कराए जा रहे हैं. मृत व्यक्तिओं के नाम पर भी बिल पास कराए जा रहा है. वहीं, जरूरतमंद लोग आयुष्मान कार्ड बनवा ही नहीं रहे हैं. लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गीता भुक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में बहुत ज्यादा घपलेबाजी हुई है. बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल इसे स्वीकार नहीं करते हैं. कई अस्पताल जानबूझकर लोगों को भर्ती कर लेते हैं और बिल बनाते हैं.

गीता भुक्कल ने कहा "रोहतक पीजीआई में ऐसे मामले सामने आए, जिसमें कई मरीजों की मौत के बाद उनके नाम पर सामान लिया गया. उनके ऑपरेशन के नाम पर दवाएं ली गईं. सरकार अपने लोगों को बचा रही है. हमारे अस्पतालों में पहले ही सुविधाओं की कमी है और डॉक्टरों की भी कमी है. ऊपर से फर्जीवाड़ा हो रहा है.मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह मामला था. स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया. आखिर सरकार किन्हें बचाने का काम कर रही है. मै मानती हूं स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करेंगे."

इस सवाल पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "मेरी कलम को पकड़ने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ. अनिल विज ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पतालों के रेट केंद्र तय करता है. जिन मामलों की बात की जा रही है ऐसे मामलों को लेकर जो शिकायतें मिली, उन पर कार्रवाई की गई है."

12:32 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में एम्स का मुद्दा उठा है.

सदने में उठा एम्स का मुद्दा: सदन में चिरंजीवी राव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है एम्स बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट लगेगा. एम्स की घोषणा 2015 में हुई शिलान्यास 2024 में शिलान्यास हुआ. 9 साल तो बीत गए, अब आप कह रहे हैं हम इस पर 300 करोड़ खर्च करेंगे. इतने में तो एम्स की चारदीवारी भी नहीं होगी. इसके अलावा चिंरजीव राव ने कहा कि वहां ओपीडी और एमबीबीएस की कक्षाओं की शुरुआत कब तक होगी. इस एम्स के साथ 20 एम्स की भी घोषणा हुई थी. उनमें से ज्यादातर में ओपीडी और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं.

इस पर अनिल विज ने कहा कि मुझे लगा कि आप लोग एम्स के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का काम रही है, लेकिन यह काम जल्दी ही हो जाएगा. वहीं, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ब्लॉक नवंबर 2025 कर बन जाएगा और ओपीडी शुरू हो जाएगी. चिरंजीव राव ने कहा कि हमें कहा गया है कि एम्स 2025 तक एम्स का सारा काम पूरा हो जाएगा.

12:30 February 22

भव्य बिश्नोई ने पशुओं के डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया.

आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने प्रदेश में पशुओं के डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया. इस कमी की वजह से हर साल प्रदेश में बड़ी संख्या में पशुओं की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है. कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वेटरनरी डॉक्टरों की कमी है जिसे पूरा किया जा रहा है. हम स्पेशल वाहन भी चला रहे हैं, जिससे डॉक्टरों मौके पर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे. इसके अलावा पशुपालकों के लिए पशुओं का बीमा दिया जाता है. भव्य बिश्नोई ने कहा कि पशुओं का बीमा उनकी कीमत के हिसाब से हो. भेड़ बकरियों का भी बीमा हो. कृषि मंत्री ने कहा कि भेड़ बकरियों का बीमा भी किया जाता है.

12:01 February 22

Haryana budget session 2024 Update: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024 का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है

तीसरे दिन सदन की कार्यवाही जारी: बजट सत्र के तीसरे दिन निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने आरओबी को लेकर सवाल किया. इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटौला ने कहा कि आरओबी 2024 जुलाई में काम शुरू हो जाएगा. लिंक रोड के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वन विभाग से मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा.

आदर्श ग्राम योजना पर मामन खान ने किए सवाल: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक मामन खान ने पूछा कि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत फिरोजपुर झिरका में काम पूरे क्यों नहीं हुए? इस पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि विधायक की तरफ से 31 काम आए थे, 1 पूरा हुआ है. 13 काम प्रगति पर है. 11 काम ईटेंडरिंग से लगे है और 6 काम पेंडिंग है. एसडीओ ने रिजाइन दे दिया था. ये सभी काम जल्द पूरे करवाए जाएंगे.

विधायक मामन खान ने पूछा कि सरकार अधिकारियों पर क्या संज्ञान ले रही है? इस पर देवेंद्र बबली ने कहा कि 50 प्रतिशत काम 5 लाख से कम के हैं. 3 से 4 जिलों में रेट का मतभेद था, वो एनसीआर के आसपास थे. इसके लिए कमेटी बनाई है. डीसी अपने लेवल पर रेट इनक्रीज कर सकते हैं. विधायक अपने डीसी से बात करें. कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि आप डीसी को आदेश दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का हर काम टेंडर से होता है. इसमें किसी को कोई छूट नहीं होगी, जो काम होगा टेंडर से होगा.

11:38 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है.

विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन: बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कैथल में छौत गांव से गुहणा गांव का रास्ता तीन करम का है. तीन करम के रास्ते को पीडब्ल्यूडी टेकअप नहीं कर सकता. दुष्यंत चौटाला ने दोनों बड़े गांवों की कनेक्टिविटी को देखते हुए प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि अगर किसान सरकार की सहमति से सात करम सड़क की मांग करेंगे तो इसे जरूर टेकअप करेंगे.

सदन में डबवाली विधायक अमित सिहाग ने सवाल किया है कि डबवाली को पुलिस जिला बनाया गया था. नशे और अपराध पर नकेल कसी जाए. चौटाला गांव की पुलिस चौकी को थाने में कन्वर्ट किया जाए.

इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चौटाला पुलिस चौकी को थाना कर दिया जाएगा.

11:33 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाही जारी है.

सदन में आज समालखा में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर सवाल किया गया. इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एनएच- 44, 45 और 47 जुड़े राजमार्गों पर काम चल रहा है. अगर 43 पर काम शुरू करेंगे तो जाम लग जाएगा. जैसे ही इसका काम पूरा होगा, इसको मई तक टेकअप कर लिया जाएगा.

सदन में बीजेपी विधायक अभय यादव ने नारनौल में एसटीपी को लेकर सवाल पूछा. अभय यादव ने कहा कि 3 में से एक भी एसटीपी वर्किंग नहीं है. इस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि फॉरेस्ट की एनओसी नहीं आई थी, जल्द इसे शुरू करवा दिया जाएगा.

कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने पूछा कि वार्ड नम्बर- 20 में नंदी शाला में कितने नंदी हैं? इसकी क्या स्थिति है? इस सवाल पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि 93 नंदी रखे गए हैं. चारे का प्रबंध भी गौ सेवा सदन की तरफ से किया जा रहा है. पूरे हरियाणा में 2 महीने में स्पेशल अभियान चलाकर सभी नंदी नंदीशाला में पहुंचाए जाएंगे. इसको लेकर सरकार गौशाला आयोग के साथ मिलकर अभियान चलाएगी.

11:09 February 22

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है.

प्रश्नकाल से शुरू हुई सदन की कार्यवाही: आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. नांगल चौधरी से भाजपा विधायक अभय सिंह यादव ने सदन में अपना सवाल रखा है.

वहीं, समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि नारायणा गांव में मुख्य सड़क पर फाटक पर अंडरपास बनाया जाए. इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी काम शुरू करने से वहां पर हाईवे पर जाम लगना आगे जाएगा. वहां दूसरे हाईवे पर काम पूरा होने के बाद इस अंडरपास का काम शुरू किया जाएगा

10:49 February 22

Haryana budget session 2024 Update: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024

चंडीगढ़: आज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024 का तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. इस दौरान विधायक अलग-अलग मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, प्रश्न काल के बाद रेवाड़ी एम्स और आयुष्मान कार्ड को लेकर लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद अनुपूरक अनुमानों पर चर्चा और मतदान किया जाएगा. नियम 121 के अधीन प्रस्ताव रखे जाएंगे.

कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: वहीं, आज सजन में कांग्रेस की ओर से मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद विधायी कार्य किए जाएंगे. हरियाणा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक को पुरःस्थापित किया जाएगा. हरियाणा नगर पालिका विधायक 2024 और औद्योगिक विवाद निरसन विधेयक 2024 पर विचार और पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन 2024: पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग तेज, AAP-BJP के बीच वार-पलटवार

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन 2024 Update: चंडीगढ़ में SKM की अहम बैठक, युवक की मौत पर हरियाणा में 2 घंटे चक्का जाम

Last Updated : Feb 22, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.