चंडीगढ़: बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा "विनेश फोगाट के जुलाना पहुंचने की घोषणा भर से भर्ती रोको गैंग के एक अहम सदस्य और पूरे कुनबे में बेचैनी है। भर्तियों को लटका कर जिन्होंने हरियाणा के युवाओं को दर दर भटकाया उनके साथ कांग्रेस इतनी जल्दी 'न्याय' करेगी,उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। निर्दलीय लड़ने की हिम्मत है तो मौन व्रत तोड़ें!"
विनेश फोगाट के जुलाना पहुंचने की घोषणा भर से भर्ती रोको गैंग के एक अहम सदस्य और पूरे कुनबे में बेचैनी है।
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 6, 2024
भर्तियों को अटकाकर जिन्होंने हरियाणा के युवाओं को दर दर भटकाया उनके साथ कांग्रेस इतनी जल्दी 'न्याय' करेगी,उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।
निर्दलीय लड़ने की हिम्मत है तो मौन…
बीजेपी का भर्ती रोको गैंग पर तंज: बता दें कि कांग्रेस नेता परमिंदर सिंह ढुल जुलाना से विधायक रहे हैं. उनके बेटे अधिवक्ता रविंद्र ढुल कांग्रेस में हैं. उन पर हरियाणा बीजेपी ने ये आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने जो नौकरियां भर्ती निकाली. उन पर रविंद्र ढुल ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर रोक लगाई. जिसकी वजह से भर्ती रुकी हैं. बता दें कि कांग्रेस ने जुलाना से परमिंदर ढुल का टिकट काट कर इस बार पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
कांग्रेस में बगावत का वीडियो किया शेयर: इसके अलावा बीजेपी टिकट वितरण के बाद पार्टी में हुई बगावत पर डैमेज कंट्रोल करती नजर आ रही है. बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है "अभी तो शुरुआत है आगे आगे देखो होता है क्या. कांग्रेस की हरियाणा विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट से पहले ही विरोध शुरू. लोगों ने कांग्रेस दफ्तर में प्रभारी दीपक बावरिया की गाड़ी को रोका और नारेबाजी की"
अभी तो शुरुआत है आगे आगे देखो होता है क्या
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 6, 2024
कांग्रेस की हरियाणा विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट से पहले ही विरोध शुरू
लोगों ने कांग्रेस दफ्तर में प्रभारी दीपक बावरिया की गाड़ी को रोका और नारेबाजी की pic.twitter.com/i6EKpSWH24
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना: बीजेपी ने जो वीडियो पोस्ट किया है. उसमें कुछ लोग कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की गाड़ियों को घेरते नजर आ रहे हैं और कांग्रेस से खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर उन्होंने किसी बाहरी और भ्रष्टाचारी नेता को टिकट दिया तो अच्छा नहीं होगा.