ETV Bharat / state

31 अगस्त को आ सकती है हरियाणा बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करीब 40-50 नामों की हो सकती है घोषणा - Haryana BJP Candidate List - HARYANA BJP CANDIDATE LIST

Haryana BJP Candidate List: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हाईकमान की बैठकों का दौर जारी है. समय उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का है. बीजेपी-कांग्रेस गहनता से मंथन करने के बाद उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. क्योंकि दोनों ही सियासी पार्टियों में इस बार कांटे की टक्कर है. दोनों ही दल लोकसभा चुनाव में 5-5 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस एक्टिव मोड में है. खबर में विस्तार से जानें बीजेपी-कांग्रेस की बैठकों में क्या कुछ खास रहा.

Haryana BJP Candidate List
Haryana BJP Candidate List (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 9:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस का दिल्ली में लगातार उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. एक तरफ कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है. जिसमें शुक्रवार को भी मंथन जारी रहेगा. वहीं, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर वीरवार शाम को दिल्ली में करीब दो घंटे बैठक हुई.

बैठक में दिग्गज रहे मौजूद: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

बैठक में किन नामों पर लगी मुहर?: सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में करीब 55 उम्मीदवारों के नाम तय होने की खबर है. इनमें वे नाम शामिल है, जिन को लेकर पार्टी ने मंथन कर लिया है. वहीं, बाकी नाम भी जल्द पार्टी के आला नेता बैठक में तय कर लेंगे. जिन नामों पर इस बैठक में मोहर लगी है. उनमें सीएम नायब सैनी सहित कई और दिग्गज नेता भी शामिल है.

लाडवा से सीएम लड़ेंगे चुनाव!: सूत्रों के मुताबिक, सीएम नायब सैनी इस बार करनाल की जगह लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर, जगाधरी और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही दो से तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काटना भी तय है. साथ ही कुछ विधायकों की भी टिकट कट सकती है. इसके पीछे इनकी परफॉर्मेंस को आधार बनाया गया है.

इंद्रजीत की बेटी उतरेगी मैदान में!: सूत्रों की मानें तो केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. नांगल चौधरी से मौजूदा मंत्री अभय सिंह यादव के साथ साथ मौजूदा मंत्री बनवारी लाल की टिकट भी पक्की मानी जा रही है. वहीं, फरीदाबाद सीट से पूर्व मंत्री विपुल गोयल का टिकट भी पक्का माना जा रहा है. इसके साथ ही रोहतक से लोकसभा सांसद रहे अरविंद शर्मा को भी पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो विधानसभा चुनाव जब दिग्गज बंसीलाल और भजनलाल के खिलाफ लड़ गये देवीलाल, जानिए क्या हुआ - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बिल्डर्स की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त - ED Action on Bhupinder Singh Hooda

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस का दिल्ली में लगातार उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. एक तरफ कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है. जिसमें शुक्रवार को भी मंथन जारी रहेगा. वहीं, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर वीरवार शाम को दिल्ली में करीब दो घंटे बैठक हुई.

बैठक में दिग्गज रहे मौजूद: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

बैठक में किन नामों पर लगी मुहर?: सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में करीब 55 उम्मीदवारों के नाम तय होने की खबर है. इनमें वे नाम शामिल है, जिन को लेकर पार्टी ने मंथन कर लिया है. वहीं, बाकी नाम भी जल्द पार्टी के आला नेता बैठक में तय कर लेंगे. जिन नामों पर इस बैठक में मोहर लगी है. उनमें सीएम नायब सैनी सहित कई और दिग्गज नेता भी शामिल है.

लाडवा से सीएम लड़ेंगे चुनाव!: सूत्रों के मुताबिक, सीएम नायब सैनी इस बार करनाल की जगह लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर, जगाधरी और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही दो से तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काटना भी तय है. साथ ही कुछ विधायकों की भी टिकट कट सकती है. इसके पीछे इनकी परफॉर्मेंस को आधार बनाया गया है.

इंद्रजीत की बेटी उतरेगी मैदान में!: सूत्रों की मानें तो केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. नांगल चौधरी से मौजूदा मंत्री अभय सिंह यादव के साथ साथ मौजूदा मंत्री बनवारी लाल की टिकट भी पक्की मानी जा रही है. वहीं, फरीदाबाद सीट से पूर्व मंत्री विपुल गोयल का टिकट भी पक्का माना जा रहा है. इसके साथ ही रोहतक से लोकसभा सांसद रहे अरविंद शर्मा को भी पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो विधानसभा चुनाव जब दिग्गज बंसीलाल और भजनलाल के खिलाफ लड़ गये देवीलाल, जानिए क्या हुआ - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बिल्डर्स की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त - ED Action on Bhupinder Singh Hooda

Last Updated : Aug 30, 2024, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.