चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस का दिल्ली में लगातार उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. एक तरफ कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है. जिसमें शुक्रवार को भी मंथन जारी रहेगा. वहीं, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर वीरवार शाम को दिल्ली में करीब दो घंटे बैठक हुई.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उपस्थिति में भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति बैठक आयोजित की गई। pic.twitter.com/le1sXXT0Ps
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 29, 2024
बैठक में दिग्गज रहे मौजूद: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में किन नामों पर लगी मुहर?: सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में करीब 55 उम्मीदवारों के नाम तय होने की खबर है. इनमें वे नाम शामिल है, जिन को लेकर पार्टी ने मंथन कर लिया है. वहीं, बाकी नाम भी जल्द पार्टी के आला नेता बैठक में तय कर लेंगे. जिन नामों पर इस बैठक में मोहर लगी है. उनमें सीएम नायब सैनी सहित कई और दिग्गज नेता भी शामिल है.
लाडवा से सीएम लड़ेंगे चुनाव!: सूत्रों के मुताबिक, सीएम नायब सैनी इस बार करनाल की जगह लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर, जगाधरी और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही दो से तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काटना भी तय है. साथ ही कुछ विधायकों की भी टिकट कट सकती है. इसके पीछे इनकी परफॉर्मेंस को आधार बनाया गया है.
इंद्रजीत की बेटी उतरेगी मैदान में!: सूत्रों की मानें तो केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. नांगल चौधरी से मौजूदा मंत्री अभय सिंह यादव के साथ साथ मौजूदा मंत्री बनवारी लाल की टिकट भी पक्की मानी जा रही है. वहीं, फरीदाबाद सीट से पूर्व मंत्री विपुल गोयल का टिकट भी पक्का माना जा रहा है. इसके साथ ही रोहतक से लोकसभा सांसद रहे अरविंद शर्मा को भी पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है.