सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर में आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा का आयोजन किया, जिसे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, अनुराग ढांडा और प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने संबोधित किया.
बदलाव की राह पर हरियाणा की जनता: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जनसभा के बाद मीडिया से बात की. संजय सिंह ने कहा कि "हरियाणा की जनता आज बदलाव की राह पर है. हरियाणा की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को मौका दिया लेकिन सभी ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने अग्निवीर की योजना लाकर हरियाणा और देश के युवाओं के पीठ में छुरा घोपने का काम किया. देश के किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की जगह उनको गोली मारने का काम किया". उन्होंने बीजेपी पर जमकर बरसते हुए कहा कि "दिल्ली में झाड़ू चुराने आए थे लेकिन हमने उन्हें वहां से भगा दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान पर कहते थे कि केजरीवाल को हरा देना लेकिन दिल्ली ने हमें 67 सीट दी".
जनता आम आदमी पार्टी के साथ: आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि "हमने बीजेपी को दिल्ली में स्कूटर पार्टी बनाकर वापिस भेज दिया. हमारी जमानत जब्त कराने वालों को ये पता चला की चुनाव में इनकी ही जमानत जब्त हो गई. हरियाणा में बीजेपी के नेता जनता के बीच में नहीं जा रहे. पीपीपी व प्रॉपर्टी के नाम पर जनता को परेशान किया गया". पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर कोर्ट में आरोप तय होने पर अनुराग ढांडा ने कहा कि "अब जवाब दे बीजेपी के नेता और हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जो कहते थे इस्तीफा नहीं लेंगे. ये सरकार महिला विरोधी है".