रोहतक : हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चुनावी समर में कूद चूके हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था, लेकिन अभी हरियाणा में उनकी 3 और रैली प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को सोनीपत जिले के राई और 2 अक्टूबर को पलवल में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, हिसार में भी प्रधानमंत्री की रैली होगी, लेकिन अभी इस रैली की डेट निर्धारित नहीं हुई है. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने मंगलवार को रोहतक में दी है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेशाध्यक्ष बडौली ने कहा कि राई में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के संयोजक वे खुद होंगे, जबकि हिसार की रैली के संयोजक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और पलवल की रैली के संयोजक केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को बनाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत अन्य केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं.
कांग्रेस को लिया निशाने पर : मोहन लाल बडौली ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करेंगे. एक सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलकर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसी क्रम में उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण के बारे में दिए गए बयान की आलोचना की. मोहन लाल बड़ौली ने प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों का भी जिक्र किया.
कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर : एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी तो कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह तय नहीं है. कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. बड़ौली ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी का भी जिक्र किया.
गोपाल कांडा से गठबंधन से किया इंकार : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोड़ने पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पहले कहा था कि वे आरोप लगते ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे, लेकिन केजरीवाल ने जेल से ही सरकार चलाने का रिकॉर्ड बनाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल आएंगे तो जनता उनसे सवाल पूछेगी. एक अन्य सवाल के जवाब में मोहन लाल बडौली ने हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा से किसी भी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता का कांडा की पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है. जहां तक सिरसा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे, रोहतास जांगड़ा के नामांकन पत्र वापसी का सवाल है तो इस बारे में जांगड़ा को बुलाकर बातचीत की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि रोहतास जांगड़ा के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने किसी निर्दलीय का समर्थन नहीं किया है.