ETV Bharat / state

चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा - Resignation of MLAs in JJP - RESIGNATION OF MLAS IN JJP

Resignation of MLAs in JJP: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जननायक जनता पार्टी में मानो भगदड़ मच गई है. दो दिन के भीतर पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. हलांकि ये विधायक लंबे समय से नाराज चल रहे थे और आलाकमान पर सीधा हमला कर रहे थे.

Resignation of MLAs in JJP
देवेंद्र बबली, रामकरण काला, अनूप धानक और ईश्वर सिंह (बाएं से दाएं) (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 4:49 PM IST

देवेंद्र बबली (Photo- ETV Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव के तारीख की घोषणा की है. चुनावी शंखनाद होते ही नेता भी अपना नया ठिकाना खोजने लगे हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. जेजेपी के चार विधायक पिछले दो दिन में इस्तीफा दे चुके हैं.

जेजेपी के इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

जेजेपी के जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें उकलाना से विधायक और सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक, पूर्व पंचायत मंत्री और टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, गुहला चीका विधायक ईश्वर सिंह और कुरुक्षेत्र के शाहबाद से विधायक रामकरण काला का नाम शामिल है. सभी विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी सुप्रीमो अजय चौटाला को अपना खत भेज दिया है.

किस पार्टी में शामिल होंगे इस्तीफा देने वाले विधायक?

चर्चा है कि अनूप धनक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं देवेंद्र बबली, रामकरण काला और ईश्वर सिंह के कांग्रेस में जाने के कयास लगाये जा रहे हैं. रामकरण काला और ईश्वर सिंह के बेटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. देवेंद्र बबली लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा के लिए प्रचार कर चुके हैं. बबली कुमारी सैलजा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आये थे.

जेजेपी के 7 विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

राजनीतिक गलियारों मैं चर्चा है कि जेजेपी के 10 में से सात विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. जिनमें से चार इस्तीफा दे चुके हैं. नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम पहले से ही पार्टी के खिलाफ चल रहे हैं. जबकि जेजेपी ने राम निवास सूरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग की सदस्यता रद्द करने को लेकर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दे रखा है. पार्टी ने इन दोनों पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है.

हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की गई है. 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 सितंबर को नाम वापसी की तारीख है. 2019 में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना हुई थी. इस लिहाज से इस बार 20 दिन पहले चुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कौन बनायेगा सरकार, बीजेपी या कांग्रेस? 2019 के बाद 2024 में कितने बदले समीकरण

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव की घोषणा पर बोले सीएम नायब सैनी, हमारी पूरी तैयारी, बड़े बहुमत के साथ बनायेंगे सरकार

देवेंद्र बबली (Photo- ETV Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव के तारीख की घोषणा की है. चुनावी शंखनाद होते ही नेता भी अपना नया ठिकाना खोजने लगे हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. जेजेपी के चार विधायक पिछले दो दिन में इस्तीफा दे चुके हैं.

जेजेपी के इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

जेजेपी के जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें उकलाना से विधायक और सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक, पूर्व पंचायत मंत्री और टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, गुहला चीका विधायक ईश्वर सिंह और कुरुक्षेत्र के शाहबाद से विधायक रामकरण काला का नाम शामिल है. सभी विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी सुप्रीमो अजय चौटाला को अपना खत भेज दिया है.

किस पार्टी में शामिल होंगे इस्तीफा देने वाले विधायक?

चर्चा है कि अनूप धनक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं देवेंद्र बबली, रामकरण काला और ईश्वर सिंह के कांग्रेस में जाने के कयास लगाये जा रहे हैं. रामकरण काला और ईश्वर सिंह के बेटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. देवेंद्र बबली लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा के लिए प्रचार कर चुके हैं. बबली कुमारी सैलजा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आये थे.

जेजेपी के 7 विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

राजनीतिक गलियारों मैं चर्चा है कि जेजेपी के 10 में से सात विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. जिनमें से चार इस्तीफा दे चुके हैं. नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम पहले से ही पार्टी के खिलाफ चल रहे हैं. जबकि जेजेपी ने राम निवास सूरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग की सदस्यता रद्द करने को लेकर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दे रखा है. पार्टी ने इन दोनों पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है.

हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की गई है. 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 सितंबर को नाम वापसी की तारीख है. 2019 में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना हुई थी. इस लिहाज से इस बार 20 दिन पहले चुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कौन बनायेगा सरकार, बीजेपी या कांग्रेस? 2019 के बाद 2024 में कितने बदले समीकरण

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव की घोषणा पर बोले सीएम नायब सैनी, हमारी पूरी तैयारी, बड़े बहुमत के साथ बनायेंगे सरकार

Last Updated : Aug 17, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.