ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव में हिमाचल से बीजेपी-कांग्रेस के सिर्फ दो-दो स्टार प्रचारक, इन चेहरों को मिली जगह - BJP Congress Star Campaigners

Haryana BJP congress Star Campaigners List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी कांग्रेस ने इस सूची में हिमाचल के बड़े नामों को भी शामिल किया है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

कांग्रेस बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
कांग्रेस बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 5:55 PM IST

शिमला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. दोनों ने अपनी सूची में 40-40 स्टार प्रचारकों को जगह दी है. हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी के भी कई बड़े चेहरे हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं लेकिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दोनों ही दलों ने हिमाचल से सिर्फ दो-दो चेहरों को इस सूची में जगह दी है.

बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट में हिमाचल से कौन-कौन

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को जगह दी है. इसके अलावा बिलासपुर से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा भी इस लिस्ट में हैं लेकिन वो पार्टी अध्यक्ष के रूप में प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2024 में कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को भी जगह मिली है. ये चारों नेता हरियाणा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते दिखेंगे.

बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की सूची
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची (BJP)

वैसे बीजेपी की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के रूप में जेपी नड्डा का नाम शामिल हैं, जो बिलासपुर के रहने वाले हैं. वहीं कांग्रेस के हिमालच प्रभारी राजीव शुक्ला भी स्टार प्रचारकों में से एक हैं.

कंगना का नाम लिस्ट में नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है. वजह कुछ भी हो लेकिन वो एक सेलिब्रिटी हैं और बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कंगना ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया था. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कंगना का नाम नहीं है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे अंतिम नाम फोगाट सिस्टर्स में से एक बबीता फोगाट का है. बबीता फोगाट का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है.

कांग्रेस की सूची में ये नाम

कांग्रेस की सूची में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कुल 40 नाम शामिल हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, विनेश फोगट, बजरंग पुनिया का नाम भी शामिल है. विनेश फोगाट हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और प्रदेश स्तर के दल 40 स्टार प्रचारक तक रख सकते हैं. गैर मान्यता प्राप्त दलों को 20 स्टार प्रचारकों को अपनी सूची में शामिल करने का अधिकार है.

बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की सूची
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची (BJP)

कौन होते हैं स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है. पार्टियां किसी भी सदस्य का नाम स्टार प्रचारक के रूप में दर्ज कर कर सकती हैं. यह फिल्म अभिनेता और खिलाड़ी भी हो सकते हैं. पार्टियों को स्टार प्रचारकों की एक सूची निर्वाचन आयोग को देना जरूरी होता है. इस सूची में निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना बदलाव नहीं हो सकता है. स्टार प्रचारक के तौर पर किया गया व्यय उम्मीदवार के चुनाव खर्च में नहीं जोड़ा जाता है. यह खर्च पार्टी वहन करती है.

हरियाणा में कब है चुनाव ?

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. इसी दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे. हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा की नजर विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक पर है, लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है.

ये भी पढ़ें: "मैं और मेरी पार्टी शुरू करेंगे राहुल गांधी को जूता मारो अभियान", रामदास अठावले का नेता प्रतिपक्ष को लेकर विवादित बयान

शिमला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. दोनों ने अपनी सूची में 40-40 स्टार प्रचारकों को जगह दी है. हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी के भी कई बड़े चेहरे हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं लेकिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दोनों ही दलों ने हिमाचल से सिर्फ दो-दो चेहरों को इस सूची में जगह दी है.

बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट में हिमाचल से कौन-कौन

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को जगह दी है. इसके अलावा बिलासपुर से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा भी इस लिस्ट में हैं लेकिन वो पार्टी अध्यक्ष के रूप में प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2024 में कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को भी जगह मिली है. ये चारों नेता हरियाणा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते दिखेंगे.

बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की सूची
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची (BJP)

वैसे बीजेपी की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के रूप में जेपी नड्डा का नाम शामिल हैं, जो बिलासपुर के रहने वाले हैं. वहीं कांग्रेस के हिमालच प्रभारी राजीव शुक्ला भी स्टार प्रचारकों में से एक हैं.

कंगना का नाम लिस्ट में नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है. वजह कुछ भी हो लेकिन वो एक सेलिब्रिटी हैं और बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कंगना ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया था. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कंगना का नाम नहीं है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे अंतिम नाम फोगाट सिस्टर्स में से एक बबीता फोगाट का है. बबीता फोगाट का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है.

कांग्रेस की सूची में ये नाम

कांग्रेस की सूची में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कुल 40 नाम शामिल हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, विनेश फोगट, बजरंग पुनिया का नाम भी शामिल है. विनेश फोगाट हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और प्रदेश स्तर के दल 40 स्टार प्रचारक तक रख सकते हैं. गैर मान्यता प्राप्त दलों को 20 स्टार प्रचारकों को अपनी सूची में शामिल करने का अधिकार है.

बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की सूची
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची (BJP)

कौन होते हैं स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है. पार्टियां किसी भी सदस्य का नाम स्टार प्रचारक के रूप में दर्ज कर कर सकती हैं. यह फिल्म अभिनेता और खिलाड़ी भी हो सकते हैं. पार्टियों को स्टार प्रचारकों की एक सूची निर्वाचन आयोग को देना जरूरी होता है. इस सूची में निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना बदलाव नहीं हो सकता है. स्टार प्रचारक के तौर पर किया गया व्यय उम्मीदवार के चुनाव खर्च में नहीं जोड़ा जाता है. यह खर्च पार्टी वहन करती है.

हरियाणा में कब है चुनाव ?

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. इसी दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे. हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा की नजर विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक पर है, लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है.

ये भी पढ़ें: "मैं और मेरी पार्टी शुरू करेंगे राहुल गांधी को जूता मारो अभियान", रामदास अठावले का नेता प्रतिपक्ष को लेकर विवादित बयान

Last Updated : Sep 13, 2024, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.