ETV Bharat / state

बवानीखेड़ा सीट पर बीजेपी ने राज्यमंत्री विशंभर वाल्मीकि का काटा टिकट, जानें किस नाम पर लगी मुहर - Haryana Assembly Elections 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 1:55 PM IST

Haryana Assembly Elections 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने उन चेहरों को भी इस बार चुनावी रण में उतारा है. भिवानी के बवानी खेड़ा से बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. कौन है कपूर वाल्मीकि क्या है राजनीतिक इतिहास खबर में विस्तार से जानें.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Baharat)

भिवानी: हरियाणा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार, 5 सितंबर से सूबे में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. यहां से राज्य मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि का टिकट काटकर बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को मैदान में उतारा है.

कपूर हाउस पर जश्न: बवानीखेड़ा शहर से कपूर वाल्मीकि को टिकट दिए जाने पर बवानीखेड़ा में उनके आवास पर जश्न का माहौल है. उनके निवास पर काफी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. यहां से मिठाई बांटकर जश्न की तस्वीरें सामने आई है. वहीं, खरक गांव में मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि के आवास पर सन्नाटा पसर गया है. उनके समर्थकों में काफी रोष देखा जा रहा है.

विशंभर सिंह की टिकट कटने का कारण!: हालांकि बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि के रूप में एक नया चेहरा मैदान में उतारा है, जिसने सबको चौंका दिया है. मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि की नेगेटिव रिपोर्ट के कारण टिकट कटने का अंदेशा बवानीखेड़ा वासियों को पहले ही हो गया था. लेकिन हलका बवानीखेड़ा में बीजेपी के सबसे प्रमुख दावेदारों में मनमोहन भुरटाना, सुरेश ओड व जयसिंह अंदेशा वाल्मीकि का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था.

कौन है कपूर वाल्मीकि?: बता दें कि कपूर वाल्मीकि 2003 से 2018 तक लगातार तीन बार वार्ड नंबर चार से नगर पालिका के पार्षद चुने गए हैं. वे 2003 से 2008 तक नपा चेयरमैन भी रहे हैं. अभी 22 अगस्त को ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी. इससे पहले वे जेजेपी पार्टी में थे. कपूरी वाल्मीकि को पार्टी ज्वाइन करवाने व टिकट दिलवाने में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का योगदान बताया जा रहा है. टिकट मिलने पर कपूर सिंह के परिजनों ने बीजेपी हाईकमान का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP से गठबंधन पर बाजवा की कांग्रेस को सलाह, बोले- 'जितनी दूरी, उतना लाभ', मनोहर लाल ने कसा तंज - Congress AAP alliance controversy

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी की लिस्ट आते ही बगावत तेज, टिकट कटने पर नाराज नेताओं-विधायकों ने दिया इस्तीफा, समर्थकों की बुलाई बैठक - Haryana Assembly Elections 2024

भिवानी: हरियाणा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार, 5 सितंबर से सूबे में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. यहां से राज्य मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि का टिकट काटकर बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को मैदान में उतारा है.

कपूर हाउस पर जश्न: बवानीखेड़ा शहर से कपूर वाल्मीकि को टिकट दिए जाने पर बवानीखेड़ा में उनके आवास पर जश्न का माहौल है. उनके निवास पर काफी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. यहां से मिठाई बांटकर जश्न की तस्वीरें सामने आई है. वहीं, खरक गांव में मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि के आवास पर सन्नाटा पसर गया है. उनके समर्थकों में काफी रोष देखा जा रहा है.

विशंभर सिंह की टिकट कटने का कारण!: हालांकि बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि के रूप में एक नया चेहरा मैदान में उतारा है, जिसने सबको चौंका दिया है. मंत्री विशंभर सिंह वाल्मीकि की नेगेटिव रिपोर्ट के कारण टिकट कटने का अंदेशा बवानीखेड़ा वासियों को पहले ही हो गया था. लेकिन हलका बवानीखेड़ा में बीजेपी के सबसे प्रमुख दावेदारों में मनमोहन भुरटाना, सुरेश ओड व जयसिंह अंदेशा वाल्मीकि का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था.

कौन है कपूर वाल्मीकि?: बता दें कि कपूर वाल्मीकि 2003 से 2018 तक लगातार तीन बार वार्ड नंबर चार से नगर पालिका के पार्षद चुने गए हैं. वे 2003 से 2008 तक नपा चेयरमैन भी रहे हैं. अभी 22 अगस्त को ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी. इससे पहले वे जेजेपी पार्टी में थे. कपूरी वाल्मीकि को पार्टी ज्वाइन करवाने व टिकट दिलवाने में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का योगदान बताया जा रहा है. टिकट मिलने पर कपूर सिंह के परिजनों ने बीजेपी हाईकमान का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP से गठबंधन पर बाजवा की कांग्रेस को सलाह, बोले- 'जितनी दूरी, उतना लाभ', मनोहर लाल ने कसा तंज - Congress AAP alliance controversy

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी की लिस्ट आते ही बगावत तेज, टिकट कटने पर नाराज नेताओं-विधायकों ने दिया इस्तीफा, समर्थकों की बुलाई बैठक - Haryana Assembly Elections 2024

Last Updated : Sep 5, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.