हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है. आज हरियाणा में साफ हो जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा. बात करेंगे हिसार विधानसभा की. यहां 7 विधानसभा है सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की हार-जीत थोड़ी देर में पता चल जाएगी. हिसार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल, कांग्रेस प्रत्याशी निवास राडा बीजेपी से प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता आमने-सामने है.
हिसार की हॉट सीट: वहीं, आदमपुर सीट से बीजेपी के भव्य बिश्नोई और कांग्रेस से चंद्र प्रकाश के बीच कांटे की टक्कर है. जबकि झांसी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद भयाना व राहुल मक्कड़ के बीच, नारनौद से कै. अभिमन्यु व जस्सी पेडवाड के बीच, बरवाला से रणबीर गंगवा व रामनिवास घोड़ेला के बीच टक्कर है. नलवा से कांग्रेस के अनिल मान व बीजेपी के रणधीर पनिहार के साथ टक्कर है. उकलाना में नरेश सेलवाल व अनूप धानक चुनावी रण में है.
आमने-सामने कौन?: आपको बता दें हांसी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद भयाना व राहुल मक्कड़ के बीच, नारनौल से कै. अभिमन्यु व जस्सी पेडवाड के बीच, बरवाला से रणबीर गंगवा व रामनिवास घोडेला के बीच टक्कर है. नलवा से कांग्रेस के अनिल मान व बीजेपी के रणधीर पनिहार के साथ टक्कर है. उकलाना में नरेश सेलवाल व अनूप धानक में टक्कर है. जबकि हिसार के महावीर स्टेडियम में प्रत्येक मतगणना स्थल पर 14 टेबल लगाई गई. वहीं, 3 टेबल रिर्जव है. प्रत्येक टेबल पर एक काऊसिंग माइक्रो आब्र्जवर, एक काऊसिंग सुपर विजर एक काऊसिंग एस्सीटेंट को लगाया है.
ट्रैफिक व्यवस्था: महावीर स्टेडियम में चुनाव की काऊसिंग के दौरान रानी लक्ष्मी बाई चौक से मलिक चौक रोड तक शाम पांच बजे कर दिया गया है. स्टेडियम के सभी हॉल में काऊसिंग हो रही है. मतगणना स्थल पर दो सुरक्षा की लेयर बनाई है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. मतगणना स्थल पर रैड जोन घोषित कर दिया है. तीन सौ मीटर के दायरे में ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता. 100 मीटर की दूरी में कोई वाहन नहीं आ सकता. मतगणना स्थल पर हथियार ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइल, डिवाइस, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले सकते. 200 मीटर के दायरे में पांच से ज्यादा आदमी एकत्रित नहीं हो सकते.
कितने राउंड में होगी काउंटिंग: आदमपुर में 13 राउंड के साथ काउंटिंग होगी. उकलाना में 15 राउंड होंगे. नारनौद में 16, हांसी में 15, बरवाला में 13 राउंड में काउंटिंग होगी. हिसार में 12 राउंड होंगे जबकि नलवा में 13 राउंड में प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला हो जाएगा. हिसार में 7 विधानसभा के सभी पार्टियों की काऊसिंग 8 बजे से शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज किसका "मंगल", 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल" ?