चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने हैं. आज साफ हो जाएगा कि अगले 5 साल के लिए हरियाणा में किसकी सरकार रहने वाली है. ऐसे में जानिए कि हरियाणा में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में क्या नतीजे रहे.
2019 में क्या रहे नतीजे ? : हरियाणा में अगर 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी, उसका वोट शेयर - 36.49% था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 28.08% था. वहीं जजपा को 10 सीटें हासिल हुई थी और उसका वोट शेयर 14.80% था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी, जबकि उनका वोट शेयर 9.17% था. वहीं इनेलो ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 2.44% था. वहीं गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.66% था.
2014 में क्या रहे नतीजे ? : हरियाणा में अगर साल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 47 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 33.2% था. वहीं इनेलो ने 19 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 24.01% था. जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 20.06 % था, वहीं निर्दलीयों ने 5 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 10.06% था. इसके अलावा हरियाणा जनहित कांग्रेस यानि हजकां ने भी 2 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 3.6 % था. वहीं बसपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 4.4% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.6% था.
2009 में क्या रहे नतीजे ? :वहीं साल 2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 35.08% था, जबकि इनेलो ने 31 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 25.79% था. वहीं हजकां को 6 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 7.40 % था. वहीं बीजेपी ने 4 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 9.04% था. वहीं बीएसपी को 1 सीट मिली थी और उसका वोट शेयर 6.73% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.98% था.
अब ग्राफिक्स के जरिए जानिए कि इस बार के हरियाणा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों पर कितनी वोटिंग हुई है -
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : ये हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव की 10 सबसे हॉट सीटें, कहीं दादा-पोते, कहीं चाचा-भतीजे मैदान में
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार