चंडीगढ़: हरियाणा आम आदमी पार्टी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रविवार, 21 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों समेत चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया. इस दौरान चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा शामिल हुए. उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री बलबीर सैनी और प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी भी मौजूद रहे.
हनुमान आरती से हुआ सुंदरकांड पाठ का समापन: हरियाणा में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान की आराधना की. उन्होंने पंडितों के साथ विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया और प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि के साथ देश की तरक्की के लिए कामना एवं प्रार्थना की. इस सुंदरकांड यज्ञ का समापन हनुमान जी की आरती के साथ हुआ.
सुख-शांति और तरक्की के लिए कराया सुंदरकांड का पाठ: डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सुख-शांति और तरक्की के लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलों में सुंदरकांड का पाठ करवा रही है. इससे सभी को तरक्की और सुख-शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम और हनुमान जी से प्रदेश की जनता की खुशी और बेहतर स्वास्थ्य, देश-प्रदेश की तरक्की के लिए कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम के विराजमान होने से पूरे देश में भक्तों में खुशी की लहर है. वहीं, प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में आप के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू समाज के साथ-साथ सभी धर्मों से जुड़े लोग भी भव्य सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए. यह भगवान का गुणगान है.
![Haryana Aam Aadmi Party Sunderkand Path](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-01-2024/hr-chd-life-dignity-sunderkand-aap-office-chandigarh-haryana-7212160_21012024222659_2101f_1705856219_920.jpg)
बीजेपी मेडिकल सेल के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश गुप्ता आप में शामिल: कार्यक्रम के बाद बीजेपी मेडिकल सेल के प्रदेश महामंत्री डॉ. चंद्र प्रकाश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इनके साथ कई अन्य लोग भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे घोषित, नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर की आवाज में 'राम आएंगे...' गाकर एआई ने जीता लोगों का दिल, आवाज सुन हो जाएंगे हैरान