ETV Bharat / state

पबजी खेलते-खेलते शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, धर्म परिवर्तन और फिर निकाह, अब खुदकुशी की कोशिश के बाद कोमा में है जिंदगी - Woman tried to commit suicide - WOMAN TRIED TO COMMIT SUICIDE

मुबंई की हर्षदा मुरादाबाद के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. पबजी खेलते-खेलते शादीशुदा हर्षदा को फुजैल नाम के युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. हर्षदा धर्म परिवर्तन के बाद जीनत फात्मा बन गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 4:09 PM IST

मुरादाबाद पहुंची हर्षदा की मौसी ने फुजैल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुरादाबाद: मुबंई की हर्षदा मुरादाबाद के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. पबजी खेलते-खेलते शादीशुदा हर्षदा को फुजैल नाम के युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. हर्षदा धर्म परिवर्तन के बाद जीनत फात्मा बन गई. दोनों को एक बेटी भी हुई. फिर एक दिन अचानक हर्षदा ने खुदकुशी की कोशिश की. हर्षदा अभी कोमा में है. अस्पताल पहुंचे हर्षदा के परिजनों ने कहा है कि उनकी बेटी के साथ बेरहमी की गई. इसके साथ ही हर्षदा से डोनर का काम कराने सहित कई गंभीर आरोप फुजैल पर लगाए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पति फुजैल सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पहले से शादीशुदा हर्षदा की एक 6 साल की बेटी

महाराष्ट्र की रहने वाली हर्षदा पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक 6 साल की बेटी भी है. मोबाइल पर पबजी खेलते-खेलते हर्षदा को मुरादाबाद के रहने वाले फुजैल से प्यार हो गया. फुजैल उस समय महाराष्ट्र में किराये के मकान में रहता था. 2022 मार्च में फुजैल और हर्षदा ने अपनी मर्जी से निकाह कर लिया. निकाह के समय हर्षदा धर्म परिवर्तन कर जीनत फातमा बन गई. दोनों मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र के असलतपुरा में रहने लगे.

शादी के बाद हुई बेटी, रिश्तों में आई दरार

परिजनों के मुताबिक शादी के 6 महीने बाद हर्षदा ने एक बेटी को जन्म दिया. दो साल के बाद दोनों के रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो गई. आरोप है कि फुजैल हर्षदा के साथ मारपीट करने लगा. इस बात की जानकारी 15 अप्रैल 2024 को हर्षदा ने अपनी मां माधुरी को महाराष्ट्र में दी. 17 अप्रैल को माधुरी को फोन पर जानकारी मिली कि उनकी बेटी मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है. उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. माधुरी महाराष्ट्र से मुरादाबाद आईं. हॉस्पिटल पहुंचकर जब बेटी का हालचाल जाना तो पता चला कि उसकी हालत बहुत गम्भीर है. माधुरी ने अपनी बेटी की इस हालत का जिम्मेदार उसके पति को ठहराते हुए पुलिस में शिकायत की.

परिजनों ने कहा- डोनर का काम करवाता था पति

हर्षदा उर्फ जीनत फातमा की मौसी सारिका ने फुजैल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई है. जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने थाना ग़लशहीद थाने में दर्ज कराई है. यह भी कहा है कि हर्षदा से फुजैल डोनर का काम का भी करवाता था. जिनके बच्चे नहीं होते थे, उनके लिए हर्षदा डोनर बनती थी. इससे फुजैल को अच्छी-खासी रकम मिल जाती थी. हर्षदा जब इस काम से मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना गलशहीद में आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी फ़ुजैल सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: हवा में कई फीट ऊंचे उछले सिलिंडर, तेज धमाके के साथ फटे, आग की लपटों में स्वाहा हो गया ट्रक - Cylinder Caught Fire

यह भी पढ़ें : ड्राइवर को झपकी आने पर कार खंभे से टकराई, देहरादून के परिवार के चार सदस्यों की मौत; दो घायल - Moradabad Road Accident

मुरादाबाद पहुंची हर्षदा की मौसी ने फुजैल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुरादाबाद: मुबंई की हर्षदा मुरादाबाद के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. पबजी खेलते-खेलते शादीशुदा हर्षदा को फुजैल नाम के युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. हर्षदा धर्म परिवर्तन के बाद जीनत फात्मा बन गई. दोनों को एक बेटी भी हुई. फिर एक दिन अचानक हर्षदा ने खुदकुशी की कोशिश की. हर्षदा अभी कोमा में है. अस्पताल पहुंचे हर्षदा के परिजनों ने कहा है कि उनकी बेटी के साथ बेरहमी की गई. इसके साथ ही हर्षदा से डोनर का काम कराने सहित कई गंभीर आरोप फुजैल पर लगाए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पति फुजैल सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पहले से शादीशुदा हर्षदा की एक 6 साल की बेटी

महाराष्ट्र की रहने वाली हर्षदा पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक 6 साल की बेटी भी है. मोबाइल पर पबजी खेलते-खेलते हर्षदा को मुरादाबाद के रहने वाले फुजैल से प्यार हो गया. फुजैल उस समय महाराष्ट्र में किराये के मकान में रहता था. 2022 मार्च में फुजैल और हर्षदा ने अपनी मर्जी से निकाह कर लिया. निकाह के समय हर्षदा धर्म परिवर्तन कर जीनत फातमा बन गई. दोनों मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र के असलतपुरा में रहने लगे.

शादी के बाद हुई बेटी, रिश्तों में आई दरार

परिजनों के मुताबिक शादी के 6 महीने बाद हर्षदा ने एक बेटी को जन्म दिया. दो साल के बाद दोनों के रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो गई. आरोप है कि फुजैल हर्षदा के साथ मारपीट करने लगा. इस बात की जानकारी 15 अप्रैल 2024 को हर्षदा ने अपनी मां माधुरी को महाराष्ट्र में दी. 17 अप्रैल को माधुरी को फोन पर जानकारी मिली कि उनकी बेटी मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है. उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. माधुरी महाराष्ट्र से मुरादाबाद आईं. हॉस्पिटल पहुंचकर जब बेटी का हालचाल जाना तो पता चला कि उसकी हालत बहुत गम्भीर है. माधुरी ने अपनी बेटी की इस हालत का जिम्मेदार उसके पति को ठहराते हुए पुलिस में शिकायत की.

परिजनों ने कहा- डोनर का काम करवाता था पति

हर्षदा उर्फ जीनत फातमा की मौसी सारिका ने फुजैल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई है. जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने थाना ग़लशहीद थाने में दर्ज कराई है. यह भी कहा है कि हर्षदा से फुजैल डोनर का काम का भी करवाता था. जिनके बच्चे नहीं होते थे, उनके लिए हर्षदा डोनर बनती थी. इससे फुजैल को अच्छी-खासी रकम मिल जाती थी. हर्षदा जब इस काम से मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना गलशहीद में आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी फ़ुजैल सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: हवा में कई फीट ऊंचे उछले सिलिंडर, तेज धमाके के साथ फटे, आग की लपटों में स्वाहा हो गया ट्रक - Cylinder Caught Fire

यह भी पढ़ें : ड्राइवर को झपकी आने पर कार खंभे से टकराई, देहरादून के परिवार के चार सदस्यों की मौत; दो घायल - Moradabad Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.