नई दिल्ली: डीडीए के नाले में एक महिला और उसके बेटे के गिरने से मौत के मामले में हंगामा मचा है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने डीडीए पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राजनिवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को घेरा है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं और उनके मंत्री सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में आए दिन कोई न कोई हादसे हो रहे हैं."
हादसे के लिए जिम्मेदारी ले दिल्ली सरकार- हर्ष मल्होत्रा
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता जेल में हैं. उनके दिमाग में यह बात आ गई है कि जेल से सरकार चल सकती है. लेकिन यहां संभव नहीं है. दिल्ली में बहुत ही कमजोर गवर्नेंस है. राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में भी इतना बड़ा हादसा हो गया. नगर निगम आम आदमी पार्टी की है और दिल्ली में सरकार भी आम आदमी पार्टी की है. हैरानी की बात यह है कि कोई हादसों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं."
जनता को सुविधा देने में नाकाम AAP सरकार
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, "दिल्ली का बजट 85 हजार करोड़ रुपये है. दिल्ली जल बोर्ड, बिजली, हेल्थ, एजुकेशन इनके पास है. लेकिन अफसोस की एक भी फील्ड के अंदर ये लोग जनता को सुविधा नहीं दे पा रहे हैं. यदि जेल के अंदर कोई फाइल साइन करने के लिए जाए तो वह साइन नहीं हो सकती. क्योंकि उसमें गोपनीयता होती है. कोई भी कागज बिना सुपरिंटेंडेंट के पढ़े अंदर नहीं जा सकती है. इस कारण सरकार नहीं चल पा रही है."
खुले नाले में गिरकर गई थी मां-बेटे की जान
बीती 21 जुलाई को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में निर्माणाधीन नाले में बारिश के दौरान गिरकर 2.5 साल के बच्चे और मां की मौत हो गई थी. आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि इस घटना के बाद दिल्ली के सांसद कुछ नहीं बोल रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बता दें कि पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हर्ष मल्होत्रा हैं. वह केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं.
गाजीपुर मां-बेटे की मौत मामले पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, उपराज्यपाल और बीजेपी पर साधा निशाना