ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट पर सस्पेंस! दिल्ली से बेटे के साथ लौटे हरीश रावत, नारसन में किया रोड शो, चुनाव प्रचार को दी धार - Lok Sabha Election 2024

Harish Rawat and Virendra Rawat campaigned कांग्रेस ने अब तक हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा नहीं की है. लेकिन हरीश रावत ने बेटे वीरेंद्र रावत के साथ आज नारसन बॉर्डर से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हरीश रावत पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे.

PHOTO -ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 8:40 PM IST

दिल्ली से बेटे के साथ लौटे हरीश रावत.

देहरादूनः उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान के लिए प्रत्याशी घोषित करना कशमकश की स्थिति बनती जा रही है. वोटिंग के लिए एक माह का भी समय नहीं बचा है. लेकिन अभी तक हाईकमान दोनों सीटों पर प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाया है. दूसरी तरफ हरीश रावत पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. कहा जा रहा है कि हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए हरिद्वार सीट से टिकट की पैरवी कर रहे हैं. हालांकि, शनिवार को उन्होंने उत्तराखंड पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया. इससे माना जा रहा है कि हाईकमान के आगे हरीश रावत की पैरवी ने उनके पक्ष में फैसला दिया है.

हरीश रावत आज बेटे वीरेंद्र रावत के साथ दिल्ली से लौटते हुए सबसे पहले रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर से हरिद्वार होते हुए देहरादून तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं से भेंट की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहनाकर हरीश रावत और वीरेंद्र रावत का भव्य स्वागत किया. उनका ये पूरा कार्यक्रम शुक्रवार देर रात उनके कार्यालय के जारी किया गया था. ऐसे में उनका ये कार्यक्रम चुनावी अभियान के आगाज के रूप में देखा जा रहा है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साफ कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते हरीश रावत पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र हैं. कांग्रेस अच्छे परिणाम के लिए ही चुनाव लड़ रही है. हरीश रावत का पार्टी में अपना कद है. इसलिए उन्होंने नारसन बॉर्डर से प्रचार की शुरुआत की है. भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हैं. भाजपा की जन विरोधी नीतियों की वजह से हरिद्वार के निवासी त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार के दो साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, कहा-हर मोर्चे पर फेल हुई सरकार - Congress attacks Dhami government

दिल्ली से बेटे के साथ लौटे हरीश रावत.

देहरादूनः उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान के लिए प्रत्याशी घोषित करना कशमकश की स्थिति बनती जा रही है. वोटिंग के लिए एक माह का भी समय नहीं बचा है. लेकिन अभी तक हाईकमान दोनों सीटों पर प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाया है. दूसरी तरफ हरीश रावत पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. कहा जा रहा है कि हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए हरिद्वार सीट से टिकट की पैरवी कर रहे हैं. हालांकि, शनिवार को उन्होंने उत्तराखंड पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया. इससे माना जा रहा है कि हाईकमान के आगे हरीश रावत की पैरवी ने उनके पक्ष में फैसला दिया है.

हरीश रावत आज बेटे वीरेंद्र रावत के साथ दिल्ली से लौटते हुए सबसे पहले रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर से हरिद्वार होते हुए देहरादून तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं से भेंट की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहनाकर हरीश रावत और वीरेंद्र रावत का भव्य स्वागत किया. उनका ये पूरा कार्यक्रम शुक्रवार देर रात उनके कार्यालय के जारी किया गया था. ऐसे में उनका ये कार्यक्रम चुनावी अभियान के आगाज के रूप में देखा जा रहा है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साफ कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते हरीश रावत पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र हैं. कांग्रेस अच्छे परिणाम के लिए ही चुनाव लड़ रही है. हरीश रावत का पार्टी में अपना कद है. इसलिए उन्होंने नारसन बॉर्डर से प्रचार की शुरुआत की है. भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हैं. भाजपा की जन विरोधी नीतियों की वजह से हरिद्वार के निवासी त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार के दो साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, कहा-हर मोर्चे पर फेल हुई सरकार - Congress attacks Dhami government

Last Updated : Mar 23, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.