ETV Bharat / state

'सरकार गिराने' जैसे बयानों से जनता में अविश्वास पैदा होने की आशंका, विधायक के बयान की हो जांच: त्रिवेंद्र - MP Trivendra Singh Rawat

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 7:05 PM IST

MP Trivendra Singh Rawat in Mussoorie: विधायक उमेश कुमार के 'सरकार गिराने' वाले बयान पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा होने की आशंका है.

MP Trivendra Singh Rawat
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत (PHOTO- ETV Bharat)
'सरकार गिराने' जैसे बयानों से जनता में अविश्वास पैदा होने की आशंका, विधायक के बयान की हो जांच: त्रिवेंद्र (VIDEO- ETV Bharat)

मसूरीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के सदन में निर्दलीय विधायक द्वारा दिए बयान की जांच की जानी चाहिए. साथ ही सरकार और विधायकों को आगे आकर ऐसे बयान का खंडन करना चाहिए. सांसद त्रिवेंद्र ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. इसको लेकर पुलिस को निर्भीक होकर काम करना चाहिए.

विधायक के 'सरकार गिराने' वाले बयान पर बोले: विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने 500 करोड़ में सरकार गिराने के बयान पर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लोग ईमानदार और अपने मान मर्यादाओं में रहने वाले होते हैं. विधानसभा में एक विधायक ने सरकार गिराने का सवाल उठाया, वह निश्चित ही गंभीर विषय है. त्रिवेंद्र ने कहा कि, आश्चर्य की बात है कि किसी भी विधायक ने न तो सदन के अंदर, न ही बाहर इसका खंडन किया. इससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा होने की आशंका है.

हालांकि, जिस विधायक ने सदन में यह सवाल उठाया वह न तो विश्वसनीय है, न ही अनुभवी और न ही उन्हें उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेना-देना है. लेकिन विधानसभा में सवाल उठाया गया है जो सदन की कार्यवाही का हिस्सा बना है. ऐसे में उनसे प्रश्न किए जाने चाहिए क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड के विश्वास को खंडित करने का कार्य किया. त्रिवेंद्र ने सरकार से कहा कि इस पूरे मामले में पटाक्षेप होना चाहिए और सरकार को भी जवाब देना चाहिए.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश की इंटेलिजेंस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? उन्होंने माना कि उत्तराखंड में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस सही तरीके से अपना कार्य नहीं कर रही है. पुलिस को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए. पुलिस को निष्पक्ष भाव से काम करना चाहिए. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस की पकड़ में तो आ रहे हैं लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. पड़ोसी प्रदेश (यूपी) में अपराधियों, असामाजिक तत्वों और गुंडों को 'कुचला' जा रहा है. उत्तराखंड में भी अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए.

हरिद्वार सांसद ने कहा, देखा जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों से अपराधी उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस का अपराधियों और असामाजिक तत्वों में इतना खौफ होना चाहिए कि उत्तराखंड में घुस ही ना सके.

ये भी पढ़ेंः शून्यकाल में उमेश कुमार ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, गुप्ता ब्रदर्स पर लगाया धामी सरकार गिराने का आरोप

ये भी पढ़ेंः 'सरकार गिराने के एक्सपर्ट अब बीजेपी में दिखा रहे हुनर', उमेश कुमार के बयान पर हरदा की चुटकी

'सरकार गिराने' जैसे बयानों से जनता में अविश्वास पैदा होने की आशंका, विधायक के बयान की हो जांच: त्रिवेंद्र (VIDEO- ETV Bharat)

मसूरीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के सदन में निर्दलीय विधायक द्वारा दिए बयान की जांच की जानी चाहिए. साथ ही सरकार और विधायकों को आगे आकर ऐसे बयान का खंडन करना चाहिए. सांसद त्रिवेंद्र ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. इसको लेकर पुलिस को निर्भीक होकर काम करना चाहिए.

विधायक के 'सरकार गिराने' वाले बयान पर बोले: विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने 500 करोड़ में सरकार गिराने के बयान पर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लोग ईमानदार और अपने मान मर्यादाओं में रहने वाले होते हैं. विधानसभा में एक विधायक ने सरकार गिराने का सवाल उठाया, वह निश्चित ही गंभीर विषय है. त्रिवेंद्र ने कहा कि, आश्चर्य की बात है कि किसी भी विधायक ने न तो सदन के अंदर, न ही बाहर इसका खंडन किया. इससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा होने की आशंका है.

हालांकि, जिस विधायक ने सदन में यह सवाल उठाया वह न तो विश्वसनीय है, न ही अनुभवी और न ही उन्हें उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेना-देना है. लेकिन विधानसभा में सवाल उठाया गया है जो सदन की कार्यवाही का हिस्सा बना है. ऐसे में उनसे प्रश्न किए जाने चाहिए क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड के विश्वास को खंडित करने का कार्य किया. त्रिवेंद्र ने सरकार से कहा कि इस पूरे मामले में पटाक्षेप होना चाहिए और सरकार को भी जवाब देना चाहिए.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश की इंटेलिजेंस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? उन्होंने माना कि उत्तराखंड में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस सही तरीके से अपना कार्य नहीं कर रही है. पुलिस को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए. पुलिस को निष्पक्ष भाव से काम करना चाहिए. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस की पकड़ में तो आ रहे हैं लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. पड़ोसी प्रदेश (यूपी) में अपराधियों, असामाजिक तत्वों और गुंडों को 'कुचला' जा रहा है. उत्तराखंड में भी अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए.

हरिद्वार सांसद ने कहा, देखा जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों से अपराधी उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस का अपराधियों और असामाजिक तत्वों में इतना खौफ होना चाहिए कि उत्तराखंड में घुस ही ना सके.

ये भी पढ़ेंः शून्यकाल में उमेश कुमार ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, गुप्ता ब्रदर्स पर लगाया धामी सरकार गिराने का आरोप

ये भी पढ़ेंः 'सरकार गिराने के एक्सपर्ट अब बीजेपी में दिखा रहे हुनर', उमेश कुमार के बयान पर हरदा की चुटकी

Last Updated : Aug 29, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.