ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र ने संसद भवन में राहुल गांधी के आचरण को बताया अशोभनीय, घटना का आंखों देखा हाल सुनाया - RAHUL GANDHI CONTROVERSY

गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को धक्का मारने का आरोप लगा था, बीजेपी इस मामले में FIR करवा चुकी है

RAHUL GANDHI CONTROVERSY
त्रिवेंद्र रावत ने की राहुल गांधी की आलोचना (PHOTO- ETV BHARAT+ANI)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 4:33 PM IST

डोईवाला: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोर-जबरदस्ती की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भटकाव के दौर से गुजर रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को संसद भवन में हुई घटना को लेकर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि संसद के मकर द्वार पर जो हुआ उनकी आंखों के सामने हुआ.

त्रिवेंद्र रावत ने की राहुल गांधी की आलोचना: त्रिवेंद्र ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा सारा नजारा उनकी आंखों के सामने घटा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बीच में नहीं घुसना चाहिए था. उन्होंने बीजेपी सांसदों के बीच में घुसकर धक्का मुक्की की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह तरह का आचरण दिखाया वो कहीं से भी उचित नहीं था. त्रिवेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा ओडिशा के बालासोर से बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का मारा गया. राहुल गांधी के व्यवहार को उन्होंने दादागिरी वाला बताया.

त्रिवेंद्र ने संसद की घटना का आंखों देखा हाल सुनाया (VIDEO- ETV Bharat)

पूर्व सीएम ने कांग्रेस की आस्था पर उठाया सवाल: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस घटना के बाद जिस तरह राहुल गांधी जेब में हाथ डालकर घूम रहे थे, वो शोभनीय नहीं था. बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने प्रताप सारंगी के चुनाव का मैंनेजमेंट देखा था. वो बहुत ही संत जैसे व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है. त्रिवेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की न तो बाबा साहेब आंबेडकर में आस्था है और न ही लोकतंत्र में.

बालासोर से सांसद हैं प्रताप सारंगी: गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को ओडिशा की 21 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों बालासोर, मयूरभंज और भद्रक की बागडोर सौंपी गई थी. प्रताप सारंगी बालासोर से चुनाव जीतकर आए हैं.

आज है त्रिवेंद्र रावत का जन्मदिन: आज त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन भी है. उनके जन्मदिन पर डोईवाला में पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पर्यवेक्षक अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एक देश, एक चुनाव का त्रिवेंद्र ने किया समर्थन, संसद गतिरोध पर विपक्ष को घेरा, राहुल पर साधा निशाना

डोईवाला: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोर-जबरदस्ती की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भटकाव के दौर से गुजर रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को संसद भवन में हुई घटना को लेकर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि संसद के मकर द्वार पर जो हुआ उनकी आंखों के सामने हुआ.

त्रिवेंद्र रावत ने की राहुल गांधी की आलोचना: त्रिवेंद्र ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा सारा नजारा उनकी आंखों के सामने घटा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बीच में नहीं घुसना चाहिए था. उन्होंने बीजेपी सांसदों के बीच में घुसकर धक्का मुक्की की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह तरह का आचरण दिखाया वो कहीं से भी उचित नहीं था. त्रिवेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा ओडिशा के बालासोर से बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का मारा गया. राहुल गांधी के व्यवहार को उन्होंने दादागिरी वाला बताया.

त्रिवेंद्र ने संसद की घटना का आंखों देखा हाल सुनाया (VIDEO- ETV Bharat)

पूर्व सीएम ने कांग्रेस की आस्था पर उठाया सवाल: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस घटना के बाद जिस तरह राहुल गांधी जेब में हाथ डालकर घूम रहे थे, वो शोभनीय नहीं था. बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने प्रताप सारंगी के चुनाव का मैंनेजमेंट देखा था. वो बहुत ही संत जैसे व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है. त्रिवेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की न तो बाबा साहेब आंबेडकर में आस्था है और न ही लोकतंत्र में.

बालासोर से सांसद हैं प्रताप सारंगी: गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को ओडिशा की 21 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों बालासोर, मयूरभंज और भद्रक की बागडोर सौंपी गई थी. प्रताप सारंगी बालासोर से चुनाव जीतकर आए हैं.

आज है त्रिवेंद्र रावत का जन्मदिन: आज त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन भी है. उनके जन्मदिन पर डोईवाला में पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पर्यवेक्षक अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एक देश, एक चुनाव का त्रिवेंद्र ने किया समर्थन, संसद गतिरोध पर विपक्ष को घेरा, राहुल पर साधा निशाना

Last Updated : Dec 20, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.