ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत ने किया परिवार संग मतदान, बोले- इस बार वोटिंग विकसित भारत के लिए हो रही है - Trivendra Singh Rawat voted - TRIVENDRA SINGH RAWAT VOTED

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024, Election 2024, 19 April Voting Day लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने परिवार संग मतदान किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:00 AM IST

त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत.

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं. वहीं सुबह करीब 7.30 बजे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत भी की.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज लोकतंत्र के पर्व का बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि आज जनता देश के भविष्य को चुन रही है. लिहाजा मतदान के समय एक उत्सुकता रहती है, लेकिन इस बार कुछ जनता कुछ ज्यादा उत्सुक दिख रही है. क्योंकि इस बार का मतदान विकसित भारत के लिए किया जा रहा है. हमारी निगाहें आने वाली पीढ़ी पर हैं. उसी के लिए ये सब कुछ हो रहा है.

इस बार के चुनाव में उतनी रौनक नहीं दिखी. इस बार चुनाव काफी सुस्त था? इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह चुनाव साइलेंट भी नहीं था. जिनके पास संगठन और समाज का बल है, वो बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिनके पास कार्यकर्ता नहीं हैं. उनके बस्ते तक नहीं लगे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखा जा रहा है. साथ ही इस चुनाव में पब्लिक ने अपना मन पहले ही बना लिया था कि उनको क्या करना है? यानी देखने को ऐसा लग रहा है कि पब्लिक इस बार लीड कर रही है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. कार्यकर्ता खुद त्रिवेंद्र बनकर काम कर रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के काम करने के तरीके से बहुत खुश हैं. परिवार ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है. उनकी दोनों बेटियों ने न सिर्फ सोशल मीडिया संभाला, बल्कि उनके साथ भी क्षेत्र में भ्रमण किया. कुल मिलाकर वो अपने पिता के लिए जो भी कर सकती थीं, उन्होंने वह सब किया.

पढ़ें-

त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत.

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं. वहीं सुबह करीब 7.30 बजे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत भी की.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज लोकतंत्र के पर्व का बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि आज जनता देश के भविष्य को चुन रही है. लिहाजा मतदान के समय एक उत्सुकता रहती है, लेकिन इस बार कुछ जनता कुछ ज्यादा उत्सुक दिख रही है. क्योंकि इस बार का मतदान विकसित भारत के लिए किया जा रहा है. हमारी निगाहें आने वाली पीढ़ी पर हैं. उसी के लिए ये सब कुछ हो रहा है.

इस बार के चुनाव में उतनी रौनक नहीं दिखी. इस बार चुनाव काफी सुस्त था? इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह चुनाव साइलेंट भी नहीं था. जिनके पास संगठन और समाज का बल है, वो बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिनके पास कार्यकर्ता नहीं हैं. उनके बस्ते तक नहीं लगे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखा जा रहा है. साथ ही इस चुनाव में पब्लिक ने अपना मन पहले ही बना लिया था कि उनको क्या करना है? यानी देखने को ऐसा लग रहा है कि पब्लिक इस बार लीड कर रही है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. कार्यकर्ता खुद त्रिवेंद्र बनकर काम कर रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के काम करने के तरीके से बहुत खुश हैं. परिवार ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है. उनकी दोनों बेटियों ने न सिर्फ सोशल मीडिया संभाला, बल्कि उनके साथ भी क्षेत्र में भ्रमण किया. कुल मिलाकर वो अपने पिता के लिए जो भी कर सकती थीं, उन्होंने वह सब किया.

पढ़ें-

Last Updated : Apr 19, 2024, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.