हरिद्वार: लगातार बढ़ता तापमान धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरिद्वार वन प्रभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है. 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा और टूरिस्ट सीजन के साथ गर्मियों के दौरान जंगलों में लगने वाली आग हरिद्वार वन प्रभाग को सताने लगी है. इसको लेकर वन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
वनाग्नि से निपटने को विशेष तैयारी: हरिद्वार के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि लगातार उनके द्वारा संपूर्ण क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है. हर 2 घंटे में फायर सीजन को देखते हुए रिपोर्ट मांगी जा रही है. इसी के साथ ही वनाग्नि ग्रस्त क्षेत्रों में टीमों को लगातार 15 किलोमीटर की गश्त प्रतिदिन करने के लिए कहा गया है. जिसके लिए सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
स्पेशल टीम के सहारे वन प्रभाग: वैभव कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा चारधाम यात्रा और फायर सीजन को देखते हुए एक विशेष टीम भी बनाई गई है जो की गर्मियों में सबसे संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले श्यामपुर व चंडी देवी क्षेत्र में लगातार गश्त करेगी, जिसकी मॉनिटरिंग खुद उनके द्वारा की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ कोऑर्डिनेट करके लगातार क्षेत्र में कॉम्बिंग की जा रही है.
अग्निशमन विभाग का लिया जाएगा सहारा: हरिद्वार के लिए को वैभव कुमार सिंह ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो हरिद्वार में अग्निशमन विभाग का भी सहारा वन विभाग इस बार लेने जा रहा है. इसके लिए हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी से लगातार वार्तालाप चल रही है. वैभव कुमार सिंह ने बताया कि जहां तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच सकेंगी, वहां तक आग लगने की स्थिति में उनका उपयोग किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कई इक्विपमेंट अब अग्निशमन विभाग के पास ऐसे हैं कि उनसे जंगल में लगने वाली आग पर भी काबू पाया जा सकता है. उनका सहारा भी इस बार लिया जाएगा.
जंगलों में की गई है उचित पानी की व्यवस्था: हरिद्वार के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए टैंकरों के माध्यम से जंगलों में पानी के स्रोतों में पानी भर दिया गया है, जिससे पानी की समस्या के कारण जंगली जीव शहरी क्षेत्र की ओर ना आएं.
ये भी पढ़ें:
- क्या चारधाम यात्रा और उत्तराखंड के पर्यटन पर पड़ने लगा वनाग्नि का असर? देखें क्या बोले व्यापारी और मंदिर समिति के लोग
- अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भीषण वनाग्नि से जलकर 2 लीसा श्रमिकों की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं
- उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर से झुलसे 'पहाड़', लाखों की वन संपदा खाक, पर्यावरण के साथ पृथ्वी के लिए खतरे की घंटी - Earth Day 2024
- इंटेलिजेंस सिस्टम से रुकेंगी फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, वन विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान
- नैनीताल के चारों ओर भीषण आग से धधक रहे हैं जंगल, सांस लेना भी हुआ दूभर
- प्रदेश में तापमान बढ़ने से फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में हो सकता है इजाफा,अधिकारी तैयारियों का दे रहे हवाला
- सुर्खियों में उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, आज 47 मामले दर्ज, आग बुझाने के लिए तैनात की गई NDRF