ETV Bharat / state

एक्शन में हरिद्वार डीएम कर्मेंद्र सिंह, लक्सर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप - Haridwar DM surprise inspection

Haridwar DM Karmendra Singh, Haridwar DM surprise inspection, DM Karmendra Singh reached Laksar हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह आज लक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.

HARIDWAR DM SURPRISE INSPECTION
एक्शन में हरिद्वार डीएम कर्मेंद्र सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 8:34 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लक्सर विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सफ़ाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही विकासखंड स्तर पर चल रही योजनाओं की डीएम ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अधूरे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किये जायें.

बता दें आज जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह लक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों में खलबली मची रही. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा खुली बैठकों के माध्यम से परिवार रजिस्टर को अपडेट किया जाए. ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के बैठने का रोस्टर सार्वजनिक करते हुए बैठने के स्थान पर भी चस्पा किया जाए. कार्यालय में खराब पड़ी बायोमेट्रिक मशीन को सही कराते हुए ऑनलाइन हाजरी सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये.

एक्शन में हरिद्वार डीएम कर्मेंद्र सिंह (ETV BHARAT)

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा ब्लॉक मिशन मैनेजर गांव गांव जाकर सीएलएफ बनाएं, महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए आजीविका संसाधनों में वृद्धि किये जाने समूहों की हर संभव मदद करें. जिन समूहों का अकाउंट नहीं खुला है उनका अकाउंट खोलें. खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मनरेगा, नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन, राज्य तथा केंद्र वित्त योजनाओं, पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके बाद जिलाधिकारी तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने तहसील निरीक्षण के दौरान 10 बड़े बकाएदारों के नाम चस्पा सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए.जिलाधिकारी ने गौशाला निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. डीएम ने अधिशासी अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर दो दिन के भीतर पैमाईश करते हुए गौशाला के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिये.

पढे़ं-हरिद्वार डीएम ने किया जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में मिली कई खामियां

लक्सर: हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लक्सर विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सफ़ाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही विकासखंड स्तर पर चल रही योजनाओं की डीएम ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अधूरे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किये जायें.

बता दें आज जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह लक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों में खलबली मची रही. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा खुली बैठकों के माध्यम से परिवार रजिस्टर को अपडेट किया जाए. ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के बैठने का रोस्टर सार्वजनिक करते हुए बैठने के स्थान पर भी चस्पा किया जाए. कार्यालय में खराब पड़ी बायोमेट्रिक मशीन को सही कराते हुए ऑनलाइन हाजरी सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये.

एक्शन में हरिद्वार डीएम कर्मेंद्र सिंह (ETV BHARAT)

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा ब्लॉक मिशन मैनेजर गांव गांव जाकर सीएलएफ बनाएं, महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए आजीविका संसाधनों में वृद्धि किये जाने समूहों की हर संभव मदद करें. जिन समूहों का अकाउंट नहीं खुला है उनका अकाउंट खोलें. खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मनरेगा, नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन, राज्य तथा केंद्र वित्त योजनाओं, पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके बाद जिलाधिकारी तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने तहसील निरीक्षण के दौरान 10 बड़े बकाएदारों के नाम चस्पा सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए.जिलाधिकारी ने गौशाला निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. डीएम ने अधिशासी अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर दो दिन के भीतर पैमाईश करते हुए गौशाला के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिये.

पढे़ं-हरिद्वार डीएम ने किया जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में मिली कई खामियां

Last Updated : Oct 3, 2024, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.