रायपुर/ दुर्ग : हरेली तिहार किसानों का त्यौहार है. प्रदेश के किसान परिवारों के साथ प्रदेशवासियों बड़े धूमधाम से इस त्यौहार को मना रहे हैं. आज सुबह से किसान कृषि कार्य में उपयोग होने वाले हल, बैल, और तरह-तरह के कृषि औजारों की पूजा कर रहे हैं. साथ ही इस दिन विशेष छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनाए जा रहे हैं. इसी के साथ ही आज से छत्तीसगढ़ में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है.
सीएम साय ने हरेली तिहार की दी बधाई : छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छत्तीसगढ़ी में पोस्ट कर लिखा, "आप जम्मो प्रदेशवासी ल हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना. ए तिहार हरियाली अउ अन्नदाता मनके मेहनत के प्रतीक हरे. आवव हम सब मिलके अपन परंपरा अउ संस्कृति ल मनावन अउ अपन धरती ल मिल-जुलके संवारन."
आप जम्मो प्रदेशवासी ल हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 4, 2024
ए तिहार हरियाली अउ अन्नदाता मनके मेहनत के प्रतीक हरे। आवव हम सब मिलके अपन परंपरा अउ संस्कृति ल मनावन अउ अपन धरती ल मिल-जुलके संवारन।#सुशासन_की_हरेली #SushasanKiHareli#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/LwransREIl
LIVE:हरेली तिहार, मुख्यमंत्री निवास, रायपुर https://t.co/rsgSnmDuqf
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 4, 2024
सीएम हाउस में हरेली की धूम : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर स्थित अपने आवास में आयोजित हरेली तिहार के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डॉ रमन सिंह भी मौजूद हैं. प्रदेश भर से आये किसानों और आमजनों के साथ सीएम साय ने हरेली तिहार मना रहे हैं.
जम्मो प्रदेशवासी मन ला हरेली तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधई।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 4, 2024
हमर छत्तीसगढ के पहिली तिहार हरेली आप सब के जीवन म खुसहाली अऊ सुख-समृद्धि लावए, किसान साथी मन के खेत लहलहात रहे ईही कामना हे। pic.twitter.com/dYwy2A8lwU
स्पीकर डॉ रमन सिंह ने दी शुभकामनाएं : छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ी में पोस्ट कर लिखा, "जम्मो प्रदेशवासी मन ला हरेली तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधई. हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली आप सब के जीवन म खुसहाली अऊ सुख-समृद्धि लावए, किसान साथी मन के खेत लहलहात रहे, ईही कामना हे."
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई : छ्त्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई दी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लिखा, "प्रदेश के जम्मो भाई-बहिनी, संगी-संगवारी मन ला छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई. खेत खलिहान अउ किसान भाई-बहिनी मन के समृद्धि के प्रतीक हमर छत्तीसगढ़ के तिहार हरेली आप सब्बो के जीवन ला सुख, शांति से परिपूर्ण करय. जय छत्तीसगढ़."
आप सब्बो झन ला हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा गाड़ा बधई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2024
छत्तीसगढ़ महतारी के आसीरवाद से हमर राज्य धन-धान्य ले भरे रहय, पशुधन खूब बाढ़य अउ समरिधि आवय। #जय_जोहार_हरेली_तिहार pic.twitter.com/BXw9QfIQI7
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी हरेली की बधाई : छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ी में लिखा, "आप सब्बो झन ला हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा गाड़ा बधई. छत्तीसगढ़ महतारी के आसीरवाद से हमर राज्य धन-धान्य ले भरे रहय, पशुधन खूब बाढ़य अउ समरिधि आवय."
LIVE: हरेली तिहार कार्यक्रम, रायपुर निवास #जय_जोहार_हरेली_तिहार https://t.co/xa0J5HE4iy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2024
हरेली तिहार मनाने लोगों को किया आमंत्रित : अपने दूसरे पोस्ट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हरेली त्यौहार को लेकर एक पंक्ति लिखी. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने आवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया है.
"चढ़व गेड़ी, खेलव फुगड़ी, भौंरा अउ बांटी
हमर संस्कृति हमर गरब, पूजनीय हमर माटी
नांगर, बइला, गैंती, रापा अउ कुदारी
हरेली तिहार में रंगे हे छत्तीसगढ़ महतारी."
दुर्ग में भी मनाया गया हरेली तिहार: दुर्ग जिले में हरियाली और खुशहाली का प्रतीक हरेली त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया. हरेली के बारे में दुर्ग के किसान जीवनलाल साहू ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर चार शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसमें सिद्धि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र शामिल है. इस दिन पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन घर-घर में नीम की पत्तियां लगाया गया. इसके पीछे पारंपरिक और वैज्ञानिक मान्यता भी है. बता दें कि हरेली के दिन गुड़ चीला का प्रसाद और चीला, ठेठरी, खुर्मी, गुलगुला, खीर पुड़ी समेत कई तरह के पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं. बच्चे और युवा गेड़ी बनाकर उसकी पूजा कर उस पर चढ़ते हैं.