दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अगलगी की घटना सामने आयी है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गयी. मकान के निचले हिस्से में हार्डवेयर की दुकान और ऊपर के तीन हिस्से में आवास था. शुक्रवार की देर रात 2 बजे के करीब लगी अगलगी की घटना हुई. कड़ी मशकत के बाद सुबह के 9 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया.
20 से 22 गाड़ियां बुझाने में लगीः आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान से लेकर ऊपरी मंजिल पूरा तरह जल चुका है. आग लगने के कारण एक मंजिल का छत भी गिर गया है. आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की 20 से 22 गाड़ियां लगी रही तब जाकर शनिवार की सुबह आग पर पूर्णतः काबू पाया जा सका. दुकान के ऊपर तीन मंजिल मकान में दुकानदार के परिवार के सभी सदस्य रहते हैं.
लाखों रुपए का नुकसानः दुकानदार कन्हैया नायक के अनुसार दुकान और मकान लगाकर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग के कारण दुकान सहित घर का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि आग फैलने से पहले परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि आग के चलते दुकान में रखे नकद रुपए भी जलकर राख हो गया है.
"देर रात करीब 2 बजे की घटना है. आग पूरी तरह से लग गयी जिससे दुकान के साध ऊपर का भी घर जल गया. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दुकान में रखे गए कैश भी जल गया. समय रहते सभी लोग घर से निकल गए नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी." -कन्हैया नायक, दुकान का मालिक
यह भी पढ़ेंः बिहार के दरभंगा में दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौत, शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग - Fire Broke Out In Darbhanga