हरदोई : मंगलवार शाम पुलिस जीप पलटने से एक महिला सिपाही की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचे एसपी हरदोई नीरज जादौन ने महिला पुलिसकर्मी के मृत्यु की पुष्टि की और दुःखद घटना पर शोक भी व्यक्त किया.
थाना कासिमपुर पर तैनात उपनिरीक्षक प्रणवीर सिंह व महिला आरक्षी शशि सिंह थाना कासिमपुर अंतर्गत पंजीकृत अपरहण केस के संबंध में पीड़िता का बयान कराने हरदोई न्यायालय गए थे. जहां से वापस कासिमपुर जाते समय उपनिरीक्षक प्रणवीर सिंह, महिला आरक्षी शशि सिंह आरक्षी शुभम यादव व मनोज कुमार का एक्सीडेंट राहगीर को बचाने के चलते सरकारी जीप पलटने से हो गया.
पुलिस टीम गौसगंज चौकी से सरकारी जीप (द्वितीय वाहन) लेकर थाना कासिमपुर पर वापस आ रहे थे. रास्ते में रानी-फूड कैफे के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और तालाब में जा गिरी. जिसमें चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थानीय पुलिस व आसपास के लोगों द्वारा घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला पुलिसकर्मी शशि सिंह व कॉन्स्टेबल शुभम यादव को सीएचसी संडीला रेफर कर दिया. वहीं उपचार के दौरान शशि सिंह की मृत्यु हो गई. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना गया और बेहतर उपचार हेतु सभी घायलों को तत्काल लखनऊ रेफर करा दिया.
यह भी पढ़ें : बरेली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हिरासत में पति
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: सड़क हादसे में महिला कांस्टेबल की मौत