ETV Bharat / state

हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान गिरफ्तार, बिल्डर के घर में ग्रेनेड फेंकने की धमकी दे मांगी थी लाखों की फिरौती - Aslam Sher Khan Chintu Arrested - ASLAM SHER KHAN CHINTU ARRESTED

कोटा शहर पुलिस ने 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू को कोथून मोड से डिटेन किया गया. कोटा में गिरफ्तार असलम पर बिल्डर से लाखों की फिरौती मांगने और उसके घर ग्रेनेड फेंकने की धमकी का मामला दर्ज था.

Aslam Sher Khan Chintu Arrested
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 9:50 PM IST

कोटा. शहर पुलिस ने फिरौती, चौथ वसूली, अपहरण और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक बिल्डर को जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपए की फिरौती मांगी थी. ऐसा नहीं करने पर उसके घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि हाल ही में आरोपी के खिलाफ एक बिल्डर ने फिरौती मांगने और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए मंथली की मांग की थी. इसके अलावा 11 लाख रुपए बतौर फिरौती भी मांगे थे. इस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. कोटा रेंज आईजी ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. ऐसे में जानकारी मिली कि असलम शेर खान दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहा है. टीम को कोथून मोड पर भेजा गया, जहां आते ही उसे डिटेन किया और उसके बाद कोटा लाकर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: कोटा: अदालत ने एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान को जेल भेजने के दिए आदेश

प्रोटक्शन मनी नहीं देने से था नाराज: एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी फारुख खान ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि शॉपिंग सेंटर स्थित रघु पान के नजदीक से गैंगस्टर असलम शेर खान उसके साथ ही दानिश, गोलू पाटन और मोहसिन उर्फ गुड्डू उसे उठाकर रावतभाटा रोड पर लेकर गए. जहां पर रिवाल्वर के दम पर असलम शेर खान ने पूछा कि 1 लाख रुपए प्रतिमाह प्रोटेक्शन राशि क्यों बंद की. ऐसे में अब डेढ़ लाख रुपए मासिक प्रोटेक्शन मनी उसके साले दीपक के जरिए मांगी.

पढ़ें: असलम शेर खान चिंटू की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई, भगौड़े अपराधियों की बनेगी सूची: आईजी कोटा

इसके साथ ही महेश गुर्जर की दर्ज करवाई गई एफआईआर पर स्टे लेने के लिए 5 लाख रुपए और छबड़ा के आका उर्फ मुजाहिद के बकाया 6 लाख रुपए भी चिंटू ने ही मांगे. वहीं शिबू वारसी की मानपुरा बारां रोड वाली मल्टी स्टोरी में भी प्रोटेक्शन चार्ज के रूप में पार्टनरशिप दिलाने के लिए धमकाया. ऐसा नहीं करने पर ग्रेनेड (सीताफल बम) घर में फेंक देने की धमकी दी थी. उनकी सारी मांगें मानने पर वे उसे छोड़कर चले गए.

पढ़ें: कोटा के गैंगस्टर असलम उर्फ चिंटू पर DGP ने 1 लाख का इनाम किया घोषित

26 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय: असलम शेर खान उर्फ चिंटू बीते 26 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ अब तक 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जिसमें तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए. वहीं एक ही दिन 14 मई, 2024 को दो मुकदमे बोरखेड़ा और रेलवे कॉलोनी में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में दर्ज किए गए थे. इनमें मकान निर्माण और डाबी में माइंस के नाम पर पैसे लिए गए और वापस नहीं लौटने के मामला है. जिनमें लाखों रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इन मामलों में अभी अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं 30 जून को आर्म्स एक्ट के साथ-साथ फिरौती मांगने और मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, मारपीट, जानलेवा, हमला सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश: बीते कांग्रेस शासन में असलम शेर खान के खिलाफ चल रहे मुकदमे में वह फरार था. ऐसे में हाईकोर्ट ने उसे तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे. जिस पर कोटा पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू की, लेकिन असलम लगातार फरार ही चल रहा था. ऐसे में उसके मकान पर 27 जनवरी, 2021 को यूआईटी ने पीला पंजा चलते हुए ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी. आखिरकार जनवरी 2021 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद फिर जमानत मिल गई. उसके बाद फिर वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था.

कोटा. शहर पुलिस ने फिरौती, चौथ वसूली, अपहरण और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक बिल्डर को जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपए की फिरौती मांगी थी. ऐसा नहीं करने पर उसके घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि हाल ही में आरोपी के खिलाफ एक बिल्डर ने फिरौती मांगने और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए मंथली की मांग की थी. इसके अलावा 11 लाख रुपए बतौर फिरौती भी मांगे थे. इस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. कोटा रेंज आईजी ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. ऐसे में जानकारी मिली कि असलम शेर खान दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहा है. टीम को कोथून मोड पर भेजा गया, जहां आते ही उसे डिटेन किया और उसके बाद कोटा लाकर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: कोटा: अदालत ने एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान को जेल भेजने के दिए आदेश

प्रोटक्शन मनी नहीं देने से था नाराज: एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी फारुख खान ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि शॉपिंग सेंटर स्थित रघु पान के नजदीक से गैंगस्टर असलम शेर खान उसके साथ ही दानिश, गोलू पाटन और मोहसिन उर्फ गुड्डू उसे उठाकर रावतभाटा रोड पर लेकर गए. जहां पर रिवाल्वर के दम पर असलम शेर खान ने पूछा कि 1 लाख रुपए प्रतिमाह प्रोटेक्शन राशि क्यों बंद की. ऐसे में अब डेढ़ लाख रुपए मासिक प्रोटेक्शन मनी उसके साले दीपक के जरिए मांगी.

पढ़ें: असलम शेर खान चिंटू की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई, भगौड़े अपराधियों की बनेगी सूची: आईजी कोटा

इसके साथ ही महेश गुर्जर की दर्ज करवाई गई एफआईआर पर स्टे लेने के लिए 5 लाख रुपए और छबड़ा के आका उर्फ मुजाहिद के बकाया 6 लाख रुपए भी चिंटू ने ही मांगे. वहीं शिबू वारसी की मानपुरा बारां रोड वाली मल्टी स्टोरी में भी प्रोटेक्शन चार्ज के रूप में पार्टनरशिप दिलाने के लिए धमकाया. ऐसा नहीं करने पर ग्रेनेड (सीताफल बम) घर में फेंक देने की धमकी दी थी. उनकी सारी मांगें मानने पर वे उसे छोड़कर चले गए.

पढ़ें: कोटा के गैंगस्टर असलम उर्फ चिंटू पर DGP ने 1 लाख का इनाम किया घोषित

26 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय: असलम शेर खान उर्फ चिंटू बीते 26 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ अब तक 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जिसमें तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए. वहीं एक ही दिन 14 मई, 2024 को दो मुकदमे बोरखेड़ा और रेलवे कॉलोनी में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में दर्ज किए गए थे. इनमें मकान निर्माण और डाबी में माइंस के नाम पर पैसे लिए गए और वापस नहीं लौटने के मामला है. जिनमें लाखों रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इन मामलों में अभी अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं 30 जून को आर्म्स एक्ट के साथ-साथ फिरौती मांगने और मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, मारपीट, जानलेवा, हमला सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश: बीते कांग्रेस शासन में असलम शेर खान के खिलाफ चल रहे मुकदमे में वह फरार था. ऐसे में हाईकोर्ट ने उसे तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे. जिस पर कोटा पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू की, लेकिन असलम लगातार फरार ही चल रहा था. ऐसे में उसके मकान पर 27 जनवरी, 2021 को यूआईटी ने पीला पंजा चलते हुए ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी. आखिरकार जनवरी 2021 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद फिर जमानत मिल गई. उसके बाद फिर वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.