कोटा. शहर पुलिस ने रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है. इनमें हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर 10 हजार का इनामी बदमाश सावन उर्फ बादल उर्फ अनिल है. वहीं दूसरा आकाश उर्फ वीर को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है. यह हत्या गैंगवार के चलते हुई थी.
दोनों आरोपी अलग-अलग गैंग के सदस्य थे. मृतक रवि सिंह राजपूत शुभम मेहरा की गैंग का सदस्य था, जबकि हमलावर सावन इमरान पर्ची गैंग का सदस्य था. जिनके बीच कुछ समय पहले कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद ही इमरान पर्ची गैंग के सदस्यों ने रवि सिंह राजपूत हमला कर दिया था. एसपी कोटा सिटी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि हत्याकांड के बाद आरोपी सावन दिल्ली फरार हो गया था. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना तंत्र की मदद से आरोपी को दिल्ली से डिटेन किया और कोटा लाकर गिरफ्तार किया है. आरोपी सावन के खिलाफ 14 मुकदमे कोटा शहर के अलग-अलग स्थान में दर्ज हैं.
आरोपियों ने 8 मई के दिन कलालों का घाट लाडपुरा निवासी रवि सिंह राजपूत पर हमला कर दिया था. वह घर पर खाना खा रहा था. इसी दौरान उसको बचाने के लिए सामने आई उसकी मां किरण और पिता गोपाल सिंह पर भी हमला कर दिया गया था. इस मामले में रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि उसकी मां की घटनाक्रम के चार दिन बाद 12 मई को मौत हुई थी. इस मामले में गोपाल सिंह की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सचिन उर्फ गुल्लू, शाहिद उर्फ दीपक व करण नरवाला को बून्दी रोड पेट्रोल पंप के नजदीक से 12 मई को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया था.