ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के अत्याचार से पीड़ित युवक ने किया सुसाइड, मौत से पहले सुनाई आपबीती - HARDA YOUTH SUiCIDE - HARDA YOUTH SUICIDE

हरदा में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से प्रताड़ित होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. उसने कंपनी के दफ्तर में सुसाइड की कोशिश की, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने से पहले युवक ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए. सुनें मरने से पहले युवक ने क्या आपबीती बताई.

Harda Youth suicide
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गंभीर आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 3:48 PM IST

हरदा। शहर में संचालित होम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में मजदूर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर अवस्था में कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहां से गुरुवार दोपहर मे उसे रेफर कर दिया गया. लेकिन भोपाल जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई. मौत से पहले मजदूर ने फाइनेंस कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए. उसे फाइनेंस कंपनी वाले 3 महीने से लोन देने के लिए चक्कर लगवा रहे थे.

फाइनेंस कंपनी के अत्याचार से पीड़ित युवक ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गंभीर आरोप

मृतक ने मरने से पहले दिए बयान में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. मजदूर ने अपने बयान में कहा "मैनेजर ने मकान की रजिस्ट्री भी रख ली और लोन भी नहीं दिया. मेरी ही रजिस्ट्री वापस देने के एवज में मुझसे 50 हजार रुपये मांग रहा है." मामले के अनुसार टिमरनी निवासी बलराम कोगे ने अपनी पत्नी मनीषा ढोके के नाम से हरदा की प्रताप कॉलोनी स्थित सुप्रीम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए बात की तो उन्होंने 3 लाख 84 हजार रुपये का लोन पास कर दिया.

ALSO READ:

इंदौर में रिटायर्ड टीचर ने सुसाइड से पहले लिखा "चुकता हो गया हिसाब", सूदखोरों से परेशान होकर दे दी जान

नाबालिग के सुसाइड मामले में ASI के खिलाफ FIR, सतना GRP आरोपी की तलाश में

मकान की रजिस्ट्री मैनेजर ने जबरन रख ली

मौत से पहले युवक ने बयान में बताया "3 महीने बीते जाने के बाद भी लोन नहीं मिला. कंपनी के कर्मचारी अजय नायर ने कहा आप मकान का बीमा करवा लो मैं तुम्हारी पहली किस्त डलवा दूंगा. मैंने कर्ज लेकर बीमा करवा लिया. इसके बाद भी पैसे मेरे खाते मे नहीं आए. मै जब भी पैसे डालने की बोलता हूं तो वे दो-चार दिन में देने का बोलकर बात टाल देते हैं. मैंने करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्जा कर लिया और फाइनेंस कम्पनी पैसे नहीं दी रही हैं. साथ ही मेरी ओरिजनल रजिस्ट्री भी कंपनी के मैनेजर ने अपने पास रख ली."

हरदा। शहर में संचालित होम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में मजदूर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर अवस्था में कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहां से गुरुवार दोपहर मे उसे रेफर कर दिया गया. लेकिन भोपाल जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई. मौत से पहले मजदूर ने फाइनेंस कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए. उसे फाइनेंस कंपनी वाले 3 महीने से लोन देने के लिए चक्कर लगवा रहे थे.

फाइनेंस कंपनी के अत्याचार से पीड़ित युवक ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गंभीर आरोप

मृतक ने मरने से पहले दिए बयान में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. मजदूर ने अपने बयान में कहा "मैनेजर ने मकान की रजिस्ट्री भी रख ली और लोन भी नहीं दिया. मेरी ही रजिस्ट्री वापस देने के एवज में मुझसे 50 हजार रुपये मांग रहा है." मामले के अनुसार टिमरनी निवासी बलराम कोगे ने अपनी पत्नी मनीषा ढोके के नाम से हरदा की प्रताप कॉलोनी स्थित सुप्रीम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए बात की तो उन्होंने 3 लाख 84 हजार रुपये का लोन पास कर दिया.

ALSO READ:

इंदौर में रिटायर्ड टीचर ने सुसाइड से पहले लिखा "चुकता हो गया हिसाब", सूदखोरों से परेशान होकर दे दी जान

नाबालिग के सुसाइड मामले में ASI के खिलाफ FIR, सतना GRP आरोपी की तलाश में

मकान की रजिस्ट्री मैनेजर ने जबरन रख ली

मौत से पहले युवक ने बयान में बताया "3 महीने बीते जाने के बाद भी लोन नहीं मिला. कंपनी के कर्मचारी अजय नायर ने कहा आप मकान का बीमा करवा लो मैं तुम्हारी पहली किस्त डलवा दूंगा. मैंने कर्ज लेकर बीमा करवा लिया. इसके बाद भी पैसे मेरे खाते मे नहीं आए. मै जब भी पैसे डालने की बोलता हूं तो वे दो-चार दिन में देने का बोलकर बात टाल देते हैं. मैंने करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्जा कर लिया और फाइनेंस कम्पनी पैसे नहीं दी रही हैं. साथ ही मेरी ओरिजनल रजिस्ट्री भी कंपनी के मैनेजर ने अपने पास रख ली."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.