ETV Bharat / state

बड़े-बड़ों को मात दे रही है पायल, ऐसा जूस बनाती है कि पूरा हरदा हो गया दीवाना - Harda Payal Running Juice Shop

हरदा में सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली पायल लड़कों से कम नहीं है या यूं कहें कि काम करने के मामले में लड़कों से एक कदम आगे निकल गई हैं. गर्मियों की छुट्टी में उन्होंने अपनी चाचा की दुकान पर ना केवल जूस निकालना सीख लिया बल्कि अब वह पूरी दुकान संभाल लेती हैं. 15 साल की पायल चला रही जूस की दुकान, गर्मियों की छुट्टियों में चाचा की दुकान पर सीखा काम

15 साल की उम्र में संभालती है जूस की दुकान
HARDA PAYAL RUNNING JUICE SHOP (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:03 PM IST

Updated : May 15, 2024, 10:53 PM IST

गर्मियों की छुट्टियों में चाचा की दुकान पर सीखा काम (ETV Bharat)

हरदा। पायल की उम्र महज 15 साल है लेकिन इस छोटी उम्र में उसने दुकान संभाल ली है. हर प्रकार के जूस निकालने के साथ वह दुकान के वे सभी काम कर लेती है जो उसके चाचा करते हैं. खास बात ये है कि गांव से पढ़ाई करने के लिए हरदा में रहती हैं लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने खाली बैठने से अच्छा काम करना सीख लिया और अब वे और उनका छोटा भाई दुकान में हाथ बंटाते हैं और दो पैसे ज्यादा कमा लेते हैं.

15 साल की उम्र में संभालती है दुकान

वैसे तो अब लड़कियां किसी काम में पीछे नहीं हैं और पायल ने अपने काम से ये साबित कर दिया है. शहर के गुर्जर बोर्डिंग इलाके में जूस सेंटर चला रही पायल सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. वह नर्मदापुरम जिले के गांव चौकी माफी की रहने वाली हैं. गांव में स्कूल नहीं है तो पढ़ाई के लिए छोटे भाई के साथ हरदा आ गई. यहां उनके चाचा किराए से जूस की दुकान चलाते हैं. किराये के घर में रहकर वे पढ़ाई करती हैं और चाचा के काम में हाथ बंटाती हैं.

पायल को है जिम्मेदारी का अहसास

गर्मी की छुट्टी में अपने चाचा की जूस की दुकान पर हाथ बंटाती पायल का कहना है कि "चाचा किराये की दुकान लेकर जूस बेचते हैं. जिसमें अकेले काम करना मुश्किल होता है. किसी और को काम पर रखने पर उसे भी पैसे देने पड़ेंगे. ऐसे में घर का खर्चा चलाना मुश्किल होगा. इसलिए मैं और मेरा छोटा भाई चाचा की मदद करने के लिए दुकान पर आ जाते हैं जिससे चाचा की भी मदद हो जाती है और हमें भी व्यापार सीखने को मिल रहा है."

ये भी पढ़ें:

छोटी उम्र से ही बच्चों को सिखाएं ये जरूरी बातें, जीवनभर रहेंगे अनुशासित

MP News: 5 साल की प्रिशा ने 9 दिन में कर दी 17598 फीट ऊंची चोटी फतह, 2 साल की उम्र से कर रही थी तैयारी

दो दिन में सीख लिया दुकान का काम

पायल इसी साल से दुकान संभालने पहुंची और उसने कई प्रकार के जूस निकालना एक ही दिन में सीख लिया. लस्सी बनाने से लेकर गन्ने का रस निकालना हो अब पायल के लिए ये चुटकियों का काम है. अब वह अकेली रहकर भी दुकान का सारा काम संभाल लेती है. चाचा दुकान का सामान लेने जाते हैं तब वहा सारा काम खुद ही करती है.

गर्मियों की छुट्टियों में चाचा की दुकान पर सीखा काम (ETV Bharat)

हरदा। पायल की उम्र महज 15 साल है लेकिन इस छोटी उम्र में उसने दुकान संभाल ली है. हर प्रकार के जूस निकालने के साथ वह दुकान के वे सभी काम कर लेती है जो उसके चाचा करते हैं. खास बात ये है कि गांव से पढ़ाई करने के लिए हरदा में रहती हैं लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने खाली बैठने से अच्छा काम करना सीख लिया और अब वे और उनका छोटा भाई दुकान में हाथ बंटाते हैं और दो पैसे ज्यादा कमा लेते हैं.

15 साल की उम्र में संभालती है दुकान

वैसे तो अब लड़कियां किसी काम में पीछे नहीं हैं और पायल ने अपने काम से ये साबित कर दिया है. शहर के गुर्जर बोर्डिंग इलाके में जूस सेंटर चला रही पायल सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. वह नर्मदापुरम जिले के गांव चौकी माफी की रहने वाली हैं. गांव में स्कूल नहीं है तो पढ़ाई के लिए छोटे भाई के साथ हरदा आ गई. यहां उनके चाचा किराए से जूस की दुकान चलाते हैं. किराये के घर में रहकर वे पढ़ाई करती हैं और चाचा के काम में हाथ बंटाती हैं.

पायल को है जिम्मेदारी का अहसास

गर्मी की छुट्टी में अपने चाचा की जूस की दुकान पर हाथ बंटाती पायल का कहना है कि "चाचा किराये की दुकान लेकर जूस बेचते हैं. जिसमें अकेले काम करना मुश्किल होता है. किसी और को काम पर रखने पर उसे भी पैसे देने पड़ेंगे. ऐसे में घर का खर्चा चलाना मुश्किल होगा. इसलिए मैं और मेरा छोटा भाई चाचा की मदद करने के लिए दुकान पर आ जाते हैं जिससे चाचा की भी मदद हो जाती है और हमें भी व्यापार सीखने को मिल रहा है."

ये भी पढ़ें:

छोटी उम्र से ही बच्चों को सिखाएं ये जरूरी बातें, जीवनभर रहेंगे अनुशासित

MP News: 5 साल की प्रिशा ने 9 दिन में कर दी 17598 फीट ऊंची चोटी फतह, 2 साल की उम्र से कर रही थी तैयारी

दो दिन में सीख लिया दुकान का काम

पायल इसी साल से दुकान संभालने पहुंची और उसने कई प्रकार के जूस निकालना एक ही दिन में सीख लिया. लस्सी बनाने से लेकर गन्ने का रस निकालना हो अब पायल के लिए ये चुटकियों का काम है. अब वह अकेली रहकर भी दुकान का सारा काम संभाल लेती है. चाचा दुकान का सामान लेने जाते हैं तब वहा सारा काम खुद ही करती है.

Last Updated : May 15, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.