भोपाल। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक छह लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. सरकार पूरी घटना पर नजर रखे हुए है और प्रशासन मौके पर है. मृतकों और घायलों को सहयोग राशि देने के साथ ही सीएम ग्रीन कॉरिडोर बनाने की भी बात कही है.
पीएम मोदी मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा ' मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हों. स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ(PMNRF) से 2 लाख और घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे.' 50,000: पीएम
हरदा में बन रहा ग्रीन कॉरिडोर
सीएम मोहन यादव ने हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना के बाद दुख व्यक्त किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख की मुआवजा राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐला किया है. साथ ही सीएम ने बताया कि हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है. साथी ही सीएम मोहन ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने बचाओ और प्रबंधन के लिए 6 आला अधिकारियों की कमेटी गठित की है.
वीडी शर्मा बोले राहत कार्य फिर होगी कार्रवाई
हरदा में हुए हादसे को लेकर बीजेपी संगठन ने भी हादसे पर खेद जताया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पहला काम राहत पहुंचाना और घटना पर काबू पाना है. मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. उन्होंने हरदा के लिए मंत्री और एसीएस को भेजा है. अभी सबसे पहले प्राथमिकता लोगों को राहत पहुंचाना है. उसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है. मुख्यमंत्री ने बैठक ली है. सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है. राहत बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा है. सभी परिवारों के प्रति पूरी संवेदना है.
पूर्व सीएम ने भी जताया दुख
इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी X पर ट्वीट कर दुख जताया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि 'हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आसपास के घरों में आग लगने और कई लोगों के हताहत होने का पीड़ादायक समाचार सामने आ रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि राहत बचाव कर्मियों को शीघ्र सफलता मिले.'
यहां पढ़ें... |
हरदा पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना बचाव/उपचार व्यवस्थाएं
हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य जिलों से कुल मिलाकर 115 एंबुलेंस भेजी जा रही है.
3 अतिरिक्त एंबुलेंस में बर्न संबंधी कंज्यूमेबल्स एवं दवाएं भेजी जा रही है.
मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गयी है.
मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिये तैयारी कर रिजर्व रखे गये हैं.