ETV Bharat / state

हरदा में अलग-अलग हादसों में 3 मौत, आबकारी विभाग के बाबू ने की आत्महत्या, ट्रेन हादसे में दो की मौत - 3 Died in different Incidents Harda - 3 DIED IN DIFFERENT INCIDENTS HARDA

हरदा में शनिवार रात अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां आबकारी विभाग के बाबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तो वहीं ट्रेन की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत हो गई.

3 DIED IN DIFFERENT INCIDENTS HARDA
हरदा में अलग-अलग हादसों में 3 मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 1:04 PM IST

Updated : May 20, 2024, 1:15 PM IST

हरदा. शनिवार-रविवार की दरिमियानी रात आबकारी विभाग के बाबू राजकुमार गुप्ता ने आत्महत्या कर ली. बाबू ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों ने राजकुमार को फांसी पर लटका देख आनन-फानन में उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

कर्ज की वजह से की आत्महत्या?

पुलिस ने बताया की 35 वर्षीय राजकुमार पिता नार्मदप्रसाद मालवीय राठी की गली का रहने वाला था. वह आबकारी विभाग में बाबू के पद पर पदस्थ था. बताया जा रहा है कि मृतक पर प्राइवेट बैंक का काफी कर्जा था, जिसके चलते उसने फांसी लगाई होगी. हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और तमाम तथ्यों के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.

Read more -

MP: हरदा में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, आग में जिंदा जल गए 4 लोग

कुएं में मिला प्रेमी जोड़े का शव, दादी की तेरहवी में घर पहुंची पोती की लाश, जांच जारी

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

शनिवार को ही दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, यहां मसनगांव फाटक के पास सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में हरदा से इटारसी की और जा रही ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल दोनों ही घटनाओं में शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने दोनों शवो को जिला मरचूरी में रखवा दिया है.

हरदा. शनिवार-रविवार की दरिमियानी रात आबकारी विभाग के बाबू राजकुमार गुप्ता ने आत्महत्या कर ली. बाबू ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों ने राजकुमार को फांसी पर लटका देख आनन-फानन में उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

कर्ज की वजह से की आत्महत्या?

पुलिस ने बताया की 35 वर्षीय राजकुमार पिता नार्मदप्रसाद मालवीय राठी की गली का रहने वाला था. वह आबकारी विभाग में बाबू के पद पर पदस्थ था. बताया जा रहा है कि मृतक पर प्राइवेट बैंक का काफी कर्जा था, जिसके चलते उसने फांसी लगाई होगी. हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और तमाम तथ्यों के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.

Read more -

MP: हरदा में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, आग में जिंदा जल गए 4 लोग

कुएं में मिला प्रेमी जोड़े का शव, दादी की तेरहवी में घर पहुंची पोती की लाश, जांच जारी

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

शनिवार को ही दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, यहां मसनगांव फाटक के पास सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में हरदा से इटारसी की और जा रही ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल दोनों ही घटनाओं में शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने दोनों शवो को जिला मरचूरी में रखवा दिया है.

Last Updated : May 20, 2024, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.