ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रंग लाई आईजी अभियान एवी होमकर की मेहनत, नक्सल इलाकों में भयमुक्त माहौल में हुई वोटिंग - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

IG Abhiyan AV Homkar.झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ने परिवार समेत मतदान किया है. उन्होंने आम लोगों से भी बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की.

IG Abhiyan AV Homkar
वोट देने के बाद झारखंड पुलिस के आईजी अभियान एवी होमकर और उनकी पत्नी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 5:30 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस की बेहतर रणनीति की वजह से विधानसभा चुनाव से पहले चरण में मतदाताओं ने उत्साह के साथ निर्भीक होकर जमकर मतदान किया है. साथ ही नक्सल प्रभावित जिलों में भी बंपर वोटिंग हुई है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर की रणनीति का विशेष फायदा मिला है.

झारखंड में मतदान को लेकर पुलिस की तैयारी के संबंध में जानकारी देते आईजी अभियान एवी होमकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)


झारखंड के 15 जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सलियों के मांद में मतदान करने के लिए ग्रामीण बेखौफ होकर बाहर निकले. इसके पीछे झारखंड पुलिस के आईजी अभियान का विशेष सहयोग रहा है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह पुलिस नोडल पदाधिकारी भी हैं.

बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए आईजी अभियान एवी होमकर अपनी पत्नी के साथ रांची के डिबडीह स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. दोनों ने लाइन में लगकर बाकायदा आम लोगों की तरह अपने मत का प्रयोग किया. मतदान के बाद आईजी होमकर ने बताया कि झारखंड के 15 जिलों में जहां-जहां मतदान हो रहे हैं, हर जगह स्थिति सामान्य है. नक्सल प्रभावित जिलों में ग्रामीणों के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह से सहभागिता दिखाई गई है वह अपने आप में अनूठा है.

आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि सुरक्षा के तगड़े इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस के लिए बेहद चुनौती पूर्ण था, जिसे हमने पूरा किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान चलाकर उन्हें एक सीमित क्षेत्र में रोक देने में आईजी अभियान और उनकी टीम का प्रमुख योगदान रहा है.

आईजी अभियान ने बताया की 15 जिलों में 600 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा झारखंड पुलिस और होमगार्ड जवान भी चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. कंट्रोल रूम से पूरे झारखंड पर नजर रखी जा रही है. आईजी अभियान ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस महकमा मुस्तैद, क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ अलर्ट पर एसएसपी

Jharkhand Election 2024: तीन दशक बाद बूढ़ापहाड़ पर बनाए गए मतदान केंद्र!

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव को लेकर खूंटी और रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती

रांचीः झारखंड पुलिस की बेहतर रणनीति की वजह से विधानसभा चुनाव से पहले चरण में मतदाताओं ने उत्साह के साथ निर्भीक होकर जमकर मतदान किया है. साथ ही नक्सल प्रभावित जिलों में भी बंपर वोटिंग हुई है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर की रणनीति का विशेष फायदा मिला है.

झारखंड में मतदान को लेकर पुलिस की तैयारी के संबंध में जानकारी देते आईजी अभियान एवी होमकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)


झारखंड के 15 जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सलियों के मांद में मतदान करने के लिए ग्रामीण बेखौफ होकर बाहर निकले. इसके पीछे झारखंड पुलिस के आईजी अभियान का विशेष सहयोग रहा है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह पुलिस नोडल पदाधिकारी भी हैं.

बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए आईजी अभियान एवी होमकर अपनी पत्नी के साथ रांची के डिबडीह स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. दोनों ने लाइन में लगकर बाकायदा आम लोगों की तरह अपने मत का प्रयोग किया. मतदान के बाद आईजी होमकर ने बताया कि झारखंड के 15 जिलों में जहां-जहां मतदान हो रहे हैं, हर जगह स्थिति सामान्य है. नक्सल प्रभावित जिलों में ग्रामीणों के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह से सहभागिता दिखाई गई है वह अपने आप में अनूठा है.

आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि सुरक्षा के तगड़े इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस के लिए बेहद चुनौती पूर्ण था, जिसे हमने पूरा किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान चलाकर उन्हें एक सीमित क्षेत्र में रोक देने में आईजी अभियान और उनकी टीम का प्रमुख योगदान रहा है.

आईजी अभियान ने बताया की 15 जिलों में 600 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा झारखंड पुलिस और होमगार्ड जवान भी चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. कंट्रोल रूम से पूरे झारखंड पर नजर रखी जा रही है. आईजी अभियान ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस महकमा मुस्तैद, क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ अलर्ट पर एसएसपी

Jharkhand Election 2024: तीन दशक बाद बूढ़ापहाड़ पर बनाए गए मतदान केंद्र!

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव को लेकर खूंटी और रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.