नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बैंक कर्मचारियों के प्रताड़ना से परेशान होेकर ई रिक्शा चालक के आात्महत्या के मामले में बिसरख पुलिस ने 18 दिनों के बाद मामला दर्ज किया है. मृतक ई रिक्शा चालक पर बैंक ने गलत तरीके से ₹25000 बकाया बताया. जिसके चलते बैंक कर्मचारियों ने मृतक के ई-रिक्शा को जप्त कर लिया. फिर उसके साथ बदसलूकी की और बैंक कर्मचारियों की प्रताड़ना के चलते 25 जुलाई को ई रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
रिक्शा चालक ने की आत्महत्या
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंज में रहने वाले मनोज ने फांसी का फंदा लगाकर 25 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में मृतक की पत्नी शारदा देवी ने बिसरख पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति मनोज ई रिक्शा चलाकर घर का गुजारा करते थे. बैंक वालों ने हेरा फेरी कर उनके खाते से ₹25000 निकाल लिए और इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी. जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उसका ई रिक्शा जप्त कर लिया और उसके साथ बदसलूकी की.
बैंक के कर्मचारियों पर आरोप
शारदा देवी ने बताया कि उनके पति का बैंक खाता नोबल कोऑपरेटिव बैंक सेक्टर 62 नोएडा में है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनवरी में बैंक वालों ने हेरा फेरी करके उनके खाते से ₹25000 निकाल लिए थे. जब मेरे पति को इसके बारे में जानकारी हुई तो वह 24 जुलाई को बैंक पहुंचे जहां पर मौजूद बैंक कर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी की और बेज्जत करते हुए बैंक से बाहर निकाल दिया. उल्टा रुपये देने की मांग करने लगे और रुपये नहीं देने पर ई रिक्शा जब्त करने की बात भी कहने लगे. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उनके ई-रिक्शा को बैंक के बाहर जप्त करते हुए खड़ा कर लिया. इस पूरी घटना से मनोज कुमार ने दुखी होकर 25 जुलाई को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में महिला ने बैंक के मैनेजर और दो कर्मचारियों के खिलाफ बिसरख पुलिस से शिकायत दर्ज करायी.
ये भी पढ़ें : "जिंदगी भर की जमा पूंजी मकान में लगी''..., भलस्वा डेयरी में घर तोड़ने की नोटिस से परेशान शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हितेश कठेरिया ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला की शिकायत के आधार पर बैंक मैनेजर बैंक, कर्मचारी अनामिका और सचिन गौतम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जा शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद