ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान को मिला धर्म गुरुओं का समर्थन - har ghar tiranga campaign - HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा ​अभियान को सभी वर्गों और समुदायों का समर्थन मिल रहा है. मुस्लिम धर्मगुरु सैयद अमीनुल कादरी ने जहां देशवासियों से घरों में तिरंगा लहराने का आह्वान किया है. वहीं कथा वाचक संत राधाकृष्ण व्यास ने कहा है कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर सभी लोगों को अपने घरों में तिरंगा लहराकर इस आयोजन को विशेष बनाना चाहिए.

har ghar tiranga campaign
हर घर तिरंगा अभियान को मिला धर्मगुरुओं का समर्थन (Photo ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 12:33 PM IST

कुचामनसिटी: देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस बीच हर घर तिरंगा अभियान को धर्म गुरुओं का भी समर्थन मिल रहा है. कुचामन सिटी में एक धार्मिक कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के तौर पर आए अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम वक्ता और सुन्नी दावत ए इस्लामी के मालेगांव डिवीजन के प्रमुख कार्यवाहक सैयद अमीनुल कादरी ने भी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया है. इसी प्रकार कथावाचक संत राधाकृष्ण व्यास ने कहा कि देशभक्ति के पर्व पर हर घर में तिरंगा फहरना चाहिए.

मुस्लिम धर्मगुरु मुस्लिम धर्मगुरु सैयद अमीनुल कादरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए देशवासियों को आने वाले स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अपने वतन से मुहब्बत का जज्बा हमेशा अपने दिल में रखना चाहिए. पैगम्बर मुहम्मद साहब ने भी यही कहा है कि अपने वतन से, मातृ भूमि से हमेशा प्यार करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवाओं को अपने देश को सजाने से लेकर बचाने की दिशा में आगे रहना चाहिए. उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की बात कही.

पढ़ें: 'हर घर तिरंगा' की शुरुआत, भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की सभी विधानसभाओं में निकालेगा तिरंगा यात्रा

कुचामन सिटी में नानी बाई का मायरा कथा वाचन के लिए आए राष्ट्रीय संत राधा कृष्ण महाराज ने भी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर देशवासी को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. संत राधा कृष्ण महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरों पर तिरंगा लगाने से सबके भीतर राष्ट्र के प्रति अपनत्व का भाव विकसित होता है.

कुचामनसिटी: देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस बीच हर घर तिरंगा अभियान को धर्म गुरुओं का भी समर्थन मिल रहा है. कुचामन सिटी में एक धार्मिक कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के तौर पर आए अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम वक्ता और सुन्नी दावत ए इस्लामी के मालेगांव डिवीजन के प्रमुख कार्यवाहक सैयद अमीनुल कादरी ने भी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया है. इसी प्रकार कथावाचक संत राधाकृष्ण व्यास ने कहा कि देशभक्ति के पर्व पर हर घर में तिरंगा फहरना चाहिए.

मुस्लिम धर्मगुरु मुस्लिम धर्मगुरु सैयद अमीनुल कादरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए देशवासियों को आने वाले स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अपने वतन से मुहब्बत का जज्बा हमेशा अपने दिल में रखना चाहिए. पैगम्बर मुहम्मद साहब ने भी यही कहा है कि अपने वतन से, मातृ भूमि से हमेशा प्यार करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवाओं को अपने देश को सजाने से लेकर बचाने की दिशा में आगे रहना चाहिए. उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की बात कही.

पढ़ें: 'हर घर तिरंगा' की शुरुआत, भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की सभी विधानसभाओं में निकालेगा तिरंगा यात्रा

कुचामन सिटी में नानी बाई का मायरा कथा वाचन के लिए आए राष्ट्रीय संत राधा कृष्ण महाराज ने भी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर देशवासी को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. संत राधा कृष्ण महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरों पर तिरंगा लगाने से सबके भीतर राष्ट्र के प्रति अपनत्व का भाव विकसित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.