कुचामनसिटी: देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस बीच हर घर तिरंगा अभियान को धर्म गुरुओं का भी समर्थन मिल रहा है. कुचामन सिटी में एक धार्मिक कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के तौर पर आए अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम वक्ता और सुन्नी दावत ए इस्लामी के मालेगांव डिवीजन के प्रमुख कार्यवाहक सैयद अमीनुल कादरी ने भी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया है. इसी प्रकार कथावाचक संत राधाकृष्ण व्यास ने कहा कि देशभक्ति के पर्व पर हर घर में तिरंगा फहरना चाहिए.
मुस्लिम धर्मगुरु मुस्लिम धर्मगुरु सैयद अमीनुल कादरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए देशवासियों को आने वाले स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अपने वतन से मुहब्बत का जज्बा हमेशा अपने दिल में रखना चाहिए. पैगम्बर मुहम्मद साहब ने भी यही कहा है कि अपने वतन से, मातृ भूमि से हमेशा प्यार करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवाओं को अपने देश को सजाने से लेकर बचाने की दिशा में आगे रहना चाहिए. उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की बात कही.
कुचामन सिटी में नानी बाई का मायरा कथा वाचन के लिए आए राष्ट्रीय संत राधा कृष्ण महाराज ने भी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर देशवासी को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. संत राधा कृष्ण महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरों पर तिरंगा लगाने से सबके भीतर राष्ट्र के प्रति अपनत्व का भाव विकसित होता है.