झालावाड़: हर-घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के आराध्य देव गढ़ के राजा गणेश भी बुधवार को आजादी के रंग में नजर आए. गढ़ सेवा समिति के सदस्यों ने भगवान गणेश को तिरंगे के रंग में सजाया. समिति के सदस्यों ने ढोल नगाड़े बजाकर सुबह भगवान गणेश की आरती की.
आराध्य देव के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी. शहर के प्रतिष्ठित मंदिर गढ़ गणपति में लोगों की काफी आस्था है. यहां प्रत्येक उत्सव पर भगवान गणेश की प्रतिमा को अलग-अलग रूपों में सजाया जाता रहा है.
पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान को मिला धर्म गुरुओं का समर्थन
सेवा समिति के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि शहर के मध्य स्थित गढ़ गणपति मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपना मस्तक टेक जीत की मनौती मांगकर ही चुनावी अखाड़े में उतरते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर पर जिन युवक युवतियों की शादी नहीं होती. उनके परिजन यहां धोक लगाकर उनके विवाह की मनौती मांगते हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को देश में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा. लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए सेवा समिति ने भगवान गणेश को तिरंगे में सजाने का निर्णय किया. बता दें कि राजकीय विजयाराजे खेल संकुल झालावाड़ में कल राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का सम्मान समारोह आयोजित होना है. ऐसे में शहर की राजकीय इमारतों तथा भवनों को तिरंगे की डिजाइन में कलरफुल बल्बों से सजाया गया है.