रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के नजरिए से 6 अगस्त को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में महत्वपूर्ण बैठक होगी. प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार भाजपा के मंत्री गुरुप्रकाश पासवान रायपुर पहुंच रहे हैं. पासवान हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश के प्रभारी भी हैं. इस बैठक में छग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत प्रदेश संगठन के तमाम पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे.
बैठक में अभियान पर विस्तार से होगी चर्चा : भाजपा के प्रदेश महामंत्री और हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक संजय संयोजक श्रीवास्तव ने बताया, "अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ की 6 अगस्त को होने वाली इस बैठक में अभियान पर विस्तार से चर्चा होगी. इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारी की जाएगी. विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ "हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा" विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं."
"हर घर तिरंगा अभियान को हम बूथ स्तर तक जाकर सफल बनाएंगे. हमें राष्ट्र की मजबूती के लिए कार्य करना है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को निष्प्रभावी करना है. इन कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया जाएगा, ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहें. तिरंगे को लेकर ये उल्लास, ये उमंग हमें एक-दूसरे से जोड़ती है." - संजय श्रीवास्तव, प्रदेश संयोजक,हर घर तिरंगा अभियान
11 से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान : हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप से घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत 11 से 14 अगस्त 2024 तक तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की अग्रणी भूमिका रहेगी. 13 से 15 अगस्त तक बीजेपी के कार्यकर्ता घर और व्यावसायिक केन्द्रों पर 'हर घर तिरंगा' फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.