ETV Bharat / state

बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट फिर से शुरू, बच्चे से लेकर बुजुर्ग ले रहे आनंद - HAPPY STREET

बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन तीसरा साल भी किया गया. इस आयोजन में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले रहे हैं.

third-happy-street-organized-in-bokaro
हैप्पी स्ट्रीट में भाग लेते बच्चे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 8:53 PM IST

बोकारो: सेल और बोकारो स्टील के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट के तीसरे सीजन की शुरुआत की गयी. रविवार को फिर से इसका आयोजन शुरू किया गया है. इस आयोजन में शहर के लोगों ने भाग लेते हुए हैप्पी स्ट्रीट का आनंद उठाया.

भारत के एकमात्र ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष इस हैप्पी स्ट्रीट का उद्घाटन बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. बोकारो सेक्टर 4 के गांधी चौक से बोकारो मॉल तक इस हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा.

हैप्पी स्ट्रीट आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारी (ईटीवी भारत)

इस आयोजन में विभिन्न स्कूल, विभिन्न सामाजिक संगठन, सीआईएफ सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सुबह-सुबह उठकर बोकारो शहर में रहने वाले लोग अपने सेहत की चुस्ती और तंदुरुस्ती बनाए रखने के लिए वर्जिस करते भी नजर आए. जहां बच्चों ने आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुति की. वहीं सीआईएसएफ की महिला जवानों के द्वारा महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई. छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग, स्केचिंग और बॉक्सिंग भी करते नजर आए.

बोकारो स्टील सीआईएसएफ यूनिट के दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी महिला जवानों ने महिलाओं के साथ होने वाले चेन स्नेचिंग सहित और अपराधों से बचने के लिए उन्हें तकनीक की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

वहीं बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का यह तीसरा संस्करण है, लोग दिसंबर के महीने में इसका इंतजार कर रहे थे. यह कार्यक्रम बोकारो के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छा कदम है.

ये भी पढ़ें- हैप्पी स्ट्रीट फिर से हुआ शुरू, लोगों ने की बोकारो स्टील प्रबंधन की सराहना

बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन, सड़क पर निकले बुजुर्ग और बच्चे

बोकारो: सेल और बोकारो स्टील के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट के तीसरे सीजन की शुरुआत की गयी. रविवार को फिर से इसका आयोजन शुरू किया गया है. इस आयोजन में शहर के लोगों ने भाग लेते हुए हैप्पी स्ट्रीट का आनंद उठाया.

भारत के एकमात्र ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष इस हैप्पी स्ट्रीट का उद्घाटन बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. बोकारो सेक्टर 4 के गांधी चौक से बोकारो मॉल तक इस हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा.

हैप्पी स्ट्रीट आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारी (ईटीवी भारत)

इस आयोजन में विभिन्न स्कूल, विभिन्न सामाजिक संगठन, सीआईएफ सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सुबह-सुबह उठकर बोकारो शहर में रहने वाले लोग अपने सेहत की चुस्ती और तंदुरुस्ती बनाए रखने के लिए वर्जिस करते भी नजर आए. जहां बच्चों ने आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुति की. वहीं सीआईएसएफ की महिला जवानों के द्वारा महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई. छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग, स्केचिंग और बॉक्सिंग भी करते नजर आए.

बोकारो स्टील सीआईएसएफ यूनिट के दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी महिला जवानों ने महिलाओं के साथ होने वाले चेन स्नेचिंग सहित और अपराधों से बचने के लिए उन्हें तकनीक की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

वहीं बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का यह तीसरा संस्करण है, लोग दिसंबर के महीने में इसका इंतजार कर रहे थे. यह कार्यक्रम बोकारो के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छा कदम है.

ये भी पढ़ें- हैप्पी स्ट्रीट फिर से हुआ शुरू, लोगों ने की बोकारो स्टील प्रबंधन की सराहना

बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन, सड़क पर निकले बुजुर्ग और बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.